कोरोनावायरस अपडेट : नए COVID-19 केसों में 25.8 फीसदी उछाल, भारत में 24 घंटे में 16,047 मामले

पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.अब तक कुल  2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नए COVID-19 केसों में 25.8 फीसदी उछाल...

देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,047 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 44,190,697 केस सामने आ चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 128,261 है. पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 526,826 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15,21,429  वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले, छह लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,70,899 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 26,336 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की दर सात अगस्त को 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. तब संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में अभी 7,484 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

ठाणे में कोविड-19 के 123 नए मामले, एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 7,35,416 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को ये नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,099 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को ठाणे में एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,932 हो गई. जिले में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7,23,015 पर पहुंच गई है.

Advertisement

ये Video भी देखें : दक्षिण दिल्‍ली में बाइक सवार की दुर्घटना में मौत, पुलिस को चाइनीज मांझे पर शक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India