कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 18.9 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 13,086 नए मामले

COVID-19 Cases : देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन जारी है (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में मंगलवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086  नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 19 व्यक्तियों की मौत हो गई. देश में कोविड के दैनिक मामलों में 18.9 फीसदी की कमी आई है. इस दौरान 12,456 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,28,91,933 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

देश में सोमवार को कोरोना के 16,135 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 24 लोगों की मौत हुई थी. भारत में फिलहाल 1,14,475 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.90 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.81 प्रतिशत है. 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,51,312  कोविड टेस्ट किए गए. इसके साथ अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 86.44 करोड़ हो गई है.

Advertisement

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक 198.09 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पहुंचे Srinagar, घायलों से करेंगे मुलाकात, CM और LG के साथ भी बैठक | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article