कोरोनावायरस अपडेट : भारत में एक्टिव केस हुए 50,000 से कम, पिछले 24 घंटे में 3,993 नए मामले आए सामने

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार हजार से कम नए केस सामने आए. इसी के साथ अब देशभर में कोरोना के एक्टिव केस पचास हजार से नीचे पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Coronavirus Updates: एक्टिव केस पचास हजार से नीचे पहुंचे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 3,993 नए मामले समाने आए है. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस हुए 50,000 से कम पर पहुंच गए है. वहीं बीते दिन देश में  कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले घटकर 49,948 हो गए हैं. 108 मौतों के साथ, अब तक मरने वालों की संख्या 5,15,210 हो गई है. कुल 42406150 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

रोज़ाना दर्ज होने वाले COVID-19 केसों की तादाद 662 दिन के बाद 4,000 से कम हुई है, और मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 3,993 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, देशभर में सक्रिय कोविड केसों की संख्या भी 664 दिन के बाद 50,000 से कम हुई है, और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त देश में 49,948 सक्रिय COVID-19 मामले मौजूद हैं.

663 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड (Covid-19) के मामलों में सबसे कम दर्ज किए गए. पिछली बार भारत में कोरोना के नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को दर्ज किए गए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले सामने आए थे. लगातार 30 दिनों तक दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं, और यह दूसरा सीधा दिन है जब नए मामलों (New Case) की संख्या 5,000 से कम रही है.  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. 

बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Advertisement

VIDEO: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: खबर लहरिया, एक ग्रामीण महिला समाचार नेटवर्क, के साथ विशेष साक्षात्कार

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: 'LOVE जेहाद' की 3 मुजाहिदा LIVE! धर्मांतरण की खुली साज़िश | EXCLUSIVE