Covid-19 Updates : भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 7,554 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 9.2 फीसदी ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह 6,915 नए केस सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से 223 लोगों की मौत हुई है.
ताजा मामलों के बाद कुल केस 42,938,599 हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 85,680 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है. अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में 42,338,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है.
Coronavirus India Live Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से 223 लोगों की मौत
223 नई मौतों के साथ कोविड से देश में मरने वालों की कुल संख्या 514,246 हो चुकी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.96% पर चल रहा है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.06% पर है. पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक 1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है.
Koo App#COVID19 UPDATE: ????177.79 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive ????India's Active caseload currently stands at 85,680 ????Recovery Rate currently at 98.60% Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1802206 #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 2 Mar 2022
अगर राज्यों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही. राजधानी में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 26,126 पहुंच गई है.
Coronavirus कैसे पैदा हुआ?' इसकी जांच को रोकने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहा चीन!
केरल में संक्रमण के 2,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,02,060 हो गई. इसके अलावा 168 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 65,501 तक पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 141 , ओडिशा में 168 जबकि गोवा में 21 नए मामले सामने आए. गुजरात में 162 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और लोगों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में 348 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,49,721 हो गयी और दो मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 38,006 पर पहुंच गयी. महाराष्ट्र में 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. वहीं, पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई.
Video : [Sponsored] मास्क अप इंडिया: अप्रमाणित और फेक मास्क सेहत के लिए खतरनाक