महाराष्ट्र में Covid-19 के 6,269 नये मामले, 224 मरीजों की मौत

राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई/अहमदाबाद:

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6,269 नये मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि वृहत मुबंई क्षेत्र में संक्रमण के कुल 1,100 नये मामले सामने आए जबकि 86 मरीजों की मौत हो गई. रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में 53 संक्रमितों की मौत हो गई.

देश में कोरोना के 39,097 नए मामले मिले, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौतें

उन्होंने बताया कि नासिक संभाग में 836 नये मामले सामने और 13 लोगों की मौत हो गई. संभाग में 617 मामले केवल अहमदनगर जिले से हैं. अधिकारी ने बताया कि पुणे संभाग में 2,107 नये मामले सामने आए और 70 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कुल 62,58,079 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, कुल 1,31,429 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 93,479 है.

EU वॉचडॉग ने 12 से17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए Moderna वैक्सीन को मंजूरी दी

वहीं, पड़ोसी राज्य गुजरात में संक्रमण के 39 नये मामले सामने आए, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई. एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में 10 मामले केवल अहमदाबाद से हैं.  गुजरात के पड़ोसी दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव में सात नये मामले सामने आए हैं.

Advertisement

वैक्सीनेट इंडिया : देश के 40 करोड़ लोगों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा खतरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story