Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 13,405 नए COVID-19 केस, कल से 16.5% कम

Coronavirus Updates : भारत में मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 13,405 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामले सोमवार को नए मामलों के मुकाबले 16.5 प्रतिशत कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 New Cases : देशभर में 15,000 कम दर्ज हुए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates : भारत में मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 13,405 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामले सोमवार को नए मामलों के मुकाबले 16.5 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज हुई हैं. इनमें से 41 मौतें केरल ने बैकलॉग के तौर पर जोड़ा है. नए केस दर्ज होने के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 42,851,929 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है. एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी हैं.

अब तक देश में कोविड से कुल 42,158,510 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले एक दिन में 34,226 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं. रिकवरी रेट 98.38% चल रहा है. 235 मौतों के साथ अब अबतक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 512,344 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे के लिए सरकारी आंकड़े से दोगुना ज्यादा अर्ज़ियां

डेली पॉजिटिविटी रेट 1.24% पर चल रहा है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.98% पर है. 

पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,84,247 कोविड टेस्ट हुए हैं. वहीं, संक्रमण के प्रसार के बाद से अब तक कुल 76.12 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है. 

अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं.

Advertisement

Video : NeoCov Coronavirus- इंसानों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है यह वैरिएंट?

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News
Topics mentioned in this article