कोरोनावायरस अपडेट : IIT मद्रास में 12 लोग COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए

देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

आईआईटी मद्रास में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना  वायरस के 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है.

पूरी देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई. भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 56 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 53, दिल्ली, मिजोरम और ओडिशा में एक-एक मामला सामने आया. देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,830, केरल के 68,702, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,161, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Porn Racket Case में नए खुलासे! Adult Webcam Studio में Models की A-B-C Category क्या थी?
Topics mentioned in this article