Coronavirus Update Today: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 547 नए मामले आए सामने, जानें डिटेल्स

COVID-19 Latest Updates: देश में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 547 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,924 हो गई. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं. 8 अप्रैल 2020 को देश में कोविड-19 के 540 मामले सामने आए थे.

एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9,468 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में एक मरीज़ की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,532 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9,468 रह गई है. अप्रैल 2020 से पहली बार एक्टिव मरीज़ों की संख्या में 10 हज़ार तक की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीज़ों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने की दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में 2,839 मरीज़ों ने दी कोरोना को मात

बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,839 की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से रिकवर होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,41,26,924 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गए थे.

Advertisement

टीकाकरण अभियान के तहत 219.80 करोड़ खुराकें दी गईं

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.80 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article