भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार का दौर जारी है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,16,861 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आंकड़ों को देखें तो कोरोना के नए मामलों में करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई है.
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव केस 0.26 प्रतिशत है. वहीं, बीते 24 घंटे में 16,454 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे कोरोना से उबरने वालों की संख्या 4,36,09,566 हो गई है. इधर, कोरोना से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,01,457 डोज दिए गए हैं. वहीं, अब तक देश में कोरोना टीका के 207.99 डोज दिए जा चुके हैं.
कोरोना के मरीजों का समय रहते पता चल सके इस बाबत बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,81,861 परीक्षण किए गए, जिससे परीक्षण का आंकड़ा 88.02 करोड़ हो गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में बहुत तेजी से कोरोना फैल रहा है. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से नौ लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,031 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 12.34 दर्ज की गई. आज लगातार 11वां दिन है जब शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें -
-- पंजाब में "एक विधायक, एक पेंशन" योजना लागू, भगवंत मान ने कहा- व्यवस्था में आएगा बदलाव
-- राज्यों से बोलीं निर्मला सीतारमण- ''कुछ भी मुफ्त में देने का वादा करने से पहले...''
VIDEO: रिसाइकिलिंग के जरिये पुराने टायरों को बैग्स, एसेसरीज और फुटवेयर में बदल रहे