Coronavirus update: दिल्ली में कोविड के 620 नये मामले, दो मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 620 नये मामले सामने आये और दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 3,206 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 620 नये मामले सामने आये और दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.74 दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,674 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,448 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 3,206 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. 2,256 मरीज घर में एकांतवास में हैं.

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 702 मामले आए थे और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 4.49 प्रतिशत थी. बुधवार को कोविड-19 के 945 नये मामले सामने आये थे और छह मरीजों की मौत हो गयी थी. संक्रमण दर 5.55 फीसद थी.

इसे भी पढ़ें :दिल्ली हाई कोर्ट ने रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की याचिका पर सुनवाई टाली

"दिल्ली जब आने लगा तो मुझे सावधान रहने को कहा गया, लेकिन...": निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण

वरिष्ठ नागरिक अधिनियम के प्रावधानों को 97 साल के बुजुर्ग ने अदालत में दी चुनौती

इसे भी देखें : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article