Coronavirus Update: दिल्ली में 1447 नये मामले, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5.98 प्रतिशत हुई

दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नये मामले मिले, जबकि कोरोनावायरस (Coronavirus) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 19,28,841 हो गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नये मामले मिले, जबकि कोरोनावायरस (Coronavirus) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) गिरकर 5.98 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के सभी नये मामलों का पता एक दिन पहले की गई 24,203 लोगों की जांच के बाद लगा. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 19,28,841 हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,934 नये मामले दर्ज किये गये थे और इससे किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन तब संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत थी.

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 17,336 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल है. कल कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे.  इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर
Topics mentioned in this article