Coronavirus : भारत में कोरोना के 556 नए मामले दर्ज, रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत

Corona New Cases: सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 17 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,570 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Corona Cases: देश में अभी तक कुल 4,41,31,171 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 556 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,68,523 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 252 मामलों की गिरावट के साथ 6,782 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 17 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,570 हो गई है. इन 17 मामलों में वे 15 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,31,171 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,782 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : VIDEO शेयर कर BJP ने किया दावा - जेल में मसाज कराते हैं दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन

Advertisement

ये भी पढ़ें : संकट में ट्विटर : 1200 कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद Elon Musk ने इंजीनियरों को भेजा "एसओएस" 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur