केरल : लगातार छह दिन से दर्ज हो रहे हैं कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा नए मामले

राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई.
तिरुवनंतपुरम:

केरल में कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई. वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी .

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं.

चीन के 18 प्रांतों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार ने बढ़ाई चिंता, 10 दिनों में आए 100 मामले

बयान में बताया गया है कि शनिवार से 17,792 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,26,761 हो गई. फिलहाल, यहां 1,67,379 मरीजों का उपचार चल रहा है.

बयान में कहा गया है कि मलाप्पुरम से सबसे ज्यादा 3,770 मामले सामने आए हैं. इसके बाद त्रिशूर से 2,689, कोझिकोड से 2,434, एर्णाकुलम से 2,246 मामले सामने आए हैं. नए मरीजों में से 68 स्वास्थ्यकर्मी हैं.

कोरोना वायरस: इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India
Topics mentioned in this article