मिजोरम में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में मिले नए COVID केसों में 251 बच्चे शामिल

मिजोरम में अभी 13,888 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और बृहस्पतिवार को 1,202 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,449 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 1,121 नए मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आइजोल:

मिजोरम (Mizoram) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1,121 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,591 हो गई. वहीं, तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 254 हो गई है.  राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 7,809 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दैनिक दर 14.35 प्रतिशत है. नए मामलों में कम से कम 251 बच्चे हैं. 1,121 नए मामलों में से आइजोल में सर्वाधिक 526, लुंगलेई में 132 और लॉन्गतलाई में 92 नए मामले सामने आए. 

बयान में कहा गया कि मिजोरम में अभी 13,888 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और बृहस्पतिवार को 1,202 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,449 हो गई. राज्य में अभी तक 9.99 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. 

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 6.67 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से करीब 3.47 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है. 

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article