4 years ago
नई दिल्ली:
पूरे देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है. कोरोना से 3,741 और लोगों के जान गंवाने के बाद इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है. वहीं, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है. इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus (Covid-19 Cases) Cases in Hindi:
May 23, 2021 23:32 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,49,000 हो गई. इसके अलावा 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,586 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,49,000 हो गई. इसके अलावा 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,586 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 23, 2021 20:54 (IST)
राजस्थान में लॉकडाउन आठ जून तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिये मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया है. सरकारी बयान के अनुसार, हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है वहां एक जून से व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिये मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया है. सरकारी बयान के अनुसार, हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है वहां एक जून से व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है.
May 23, 2021 19:49 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले, 49 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए जबकि 49 और मरीजों की मौत हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.13 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में यहां 23314 टेस्ट किए गए.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए जबकि 49 और मरीजों की मौत हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.13 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में यहां 23314 टेस्ट किए गए.
May 23, 2021 19:46 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 12,852 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 12,852 नए मामले आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई. पिछले दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद भी यहां मामलों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,484 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 12,852 नए मामले आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई. पिछले दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद भी यहां मामलों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,484 हो गई.
May 23, 2021 19:46 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत, 4,844 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 234 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,209 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 234 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,209 हो गई है.
May 23, 2021 19:43 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 324 नए मामले, तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोविड-19 के 324 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 224 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोविड-19 के 324 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 224 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
May 23, 2021 19:33 (IST)
हरियाणा में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां 31 मई तक के लिए बढ़ाई गईं
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों की अवधि (Haryana Lockdown Extended 31 may 2021) बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है. हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन का ऐलान 3 मई को किया था, जो शुरुआत में एक हफ्ते के लिए था, जिसे कई बार बढ़ाया गया. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से अभियान भी शुरू किया था. कोरोना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियां 24 मई को खत्म हो रही थीं.
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों की अवधि (Haryana Lockdown Extended 31 may 2021) बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है. हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन का ऐलान 3 मई को किया था, जो शुरुआत में एक हफ्ते के लिए था, जिसे कई बार बढ़ाया गया. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से अभियान भी शुरू किया था. कोरोना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियां 24 मई को खत्म हो रही थीं.
May 23, 2021 19:25 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 4002 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4002 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4002 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी.
Advertisement
May 23, 2021 18:37 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 31 से 50 साल के अधिक लोगों की हो रही है मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 31-40-50 साल के उम्रवर्ग के लोगों की अधिक मृत्यु हो रही है. वहीं बच्चों एवं 60 साल से अधिक उम्र वर्ग में मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है. राज्य में इस महामारी से 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से पहली मौत तीन अप्रैल, 2020 को हुई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 31-40-50 साल के उम्रवर्ग के लोगों की अधिक मृत्यु हो रही है. वहीं बच्चों एवं 60 साल से अधिक उम्र वर्ग में मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है. राज्य में इस महामारी से 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से पहली मौत तीन अप्रैल, 2020 को हुई थी.
May 23, 2021 16:58 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 1,448 नए मामले, 34 मरीजों की मौत
केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,448 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 34 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 34 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1359 हो गयी है.
केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,448 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 34 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 34 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1359 हो गयी है.
Advertisement
May 23, 2021 16:49 (IST)
पुदुच्चेरी में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन, रविवार को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों का बढ़ना जारी है. केंद्र शासित प्रदेश में 10 मई को लगाया गया दो सप्ताह का लॉकडाउन 24 मई की मध्यरात्रि को समाप्त होना था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन, रविवार को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों का बढ़ना जारी है. केंद्र शासित प्रदेश में 10 मई को लगाया गया दो सप्ताह का लॉकडाउन 24 मई की मध्यरात्रि को समाप्त होना था.
May 23, 2021 16:26 (IST)
झारखंड सरकार ने कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सभी प्रखंडों में सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की है और उसके तहत स्वास्थ्य टीम कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की पहचान घर-घर जाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सभी प्रखंडों में सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की है और उसके तहत स्वास्थ्य टीम कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की पहचान घर-घर जाएगी.
Advertisement
May 23, 2021 15:23 (IST)
दिल्ली : पिछले 24 घंटों में 1649 नए मामले, 189 की मौत
- 30 मार्च के बाद 1 दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए
- पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 2.42%, 28 मार्च के बाद सबसे कम
- एक्टिव मामलों की संख्या 28,000 से नीचे, 9 अप्रैल के बाद सबसे कम
- रिकवरी रेट- 96.41%
- एक्टिव मरीज़- 1.94%
- डेथ रेट- 1.64%
- पॉजिटिविटी रेट- 2.42%
- पिछले 24 घंटे में नए मामले- 1649
अब तक कुल मामले- 14,16,868
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 5158
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 13,66,056
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 189
अब तक हुई कुल मौत- 23,202
एक्टिव मामले- 27,610
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 68,043
अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,87,27,191
May 23, 2021 14:24 (IST)
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 21.23 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच : केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत ने एक दिन में 21.23 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच कर नया कीर्तिमान बनाया है. मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है जब भारत में 20 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 21,23,782 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
May 23, 2021 13:21 (IST)
अरुणाचल में कोविड-19 के 314 नये मामले, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 314 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 23,867 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि लोअर सियांग, लोहित और तवांग जिलों में शुक्रवार से संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 95 हो गई.
May 23, 2021 13:21 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 131 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई है जबकि संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,277 हो गई है जिनमें से 176 मरीजों की मौत हो चुकी है.
May 23, 2021 12:32 (IST)
दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए
दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए 31 मई की सुबह तक बढ़ाया गया. अगर कोविड-19 के मामलों में कमी लगातार आती रही, तो हम 31 मई से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलना शुरू करेंगे : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
May 23, 2021 12:32 (IST)
दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए
दिल्ली में लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए 31 मई की सुबह तक बढ़ाया गया. अगर कोविड-19 के मामलों में कमी लगातार आती रही, तो हम 31 मई से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलना शुरू करेंगे : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
May 23, 2021 11:41 (IST)
यूपी में दर्ज किए गए कोरोना के 4,800 नए मामले
May 23, 2021 11:41 (IST)
केरल : कोच्चि में लॉकडाउन की तस्वीर
May 23, 2021 11:41 (IST)
कर्नाटक में लॉकडाउन की एक तस्वीर
May 23, 2021 11:27 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 31 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस के कम से कम 31 नये मामले आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,820 हो गई है.
May 23, 2021 11:27 (IST)
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18-44 आयु वर्ग के लोगों का एक जून से टीकाकरण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी.
May 23, 2021 10:15 (IST)
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,40,842 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 2,40,842 लोगों के संक्रमित पाए जाने और 3,741 लोगों की मौत होने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हुई जबकि मृतकों की संख्या 2,99,266 पर पहुंची.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 2,40,842 लोगों के संक्रमित पाए जाने और 3,741 लोगों की मौत होने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हुई जबकि मृतकों की संख्या 2,99,266 पर पहुंची.
May 23, 2021 09:38 (IST)
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 65 मामले आए सामने
May 23, 2021 09:37 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 1,001 नए मामले, 52 संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 1,001 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,08,647 पर पहुंच गई.
May 23, 2021 07:10 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,844 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3,844 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,60,963 तक पहुंच गई. राज्य में इस बीमारी से 89 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,483 हो गई है.
May 23, 2021 06:50 (IST)
Coronavirus LIVE: पंजाब में कोरोना संक्रमण से और 201 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से 201 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,089 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 5,421 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 5,33,973 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
May 23, 2021 06:17 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: झारखंड में कोरोना के 2,151 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस से 46 और लोगों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4760 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के 2,151 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,27,035 हो गई है.
May 23, 2021 05:56 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 26,133 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 26,133 नए मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से 682 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 55,53,225 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना संक्रमण से 87,300 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला