Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के नए मामलों में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, इस दौरान 13,12,155 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. अब तक 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पिछले एक दिन में 20,08,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है. भारत की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट हुई है, वह गिरकर 13.31% पहुंच गई है.
Coronavirus Updates in Hindi (Covid-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोविशील्ड के टीकों का भंडार 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिये महज दो दिन चलेगा और उसके बाद इस श्रेणी के लिये टीकाकरण रोकना पड़ेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है और वर्तमान में जांच दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने पुलिस और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 24 घंटे में सात हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा 4800 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6059 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 58610 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 34031 नए मामले सामने आए हैं जबकि 594 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 54,67,537 हो गई. इस दौरान 51,457 लोग ठीक भी हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये है जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 32,762 ने नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,03,413 पर पहुंच गई. जबकि संक्रमण से 112 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या 6724 पहुंच गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई तथा 7336 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए और 29 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुदुच्चेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,508 और मृतकों की तादाद 1,241 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के एक गांव में एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह असामान्य रूप से अधिक है. मरने वालों में सात लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि शेष अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे.
दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या लगातार कम हो रही है. इसका असर Positivity rate पर भी पड़ा है जो कम होते हुए 5.78% तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में 3,846 नए कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं, पांच अप्रैल के बाद एक दिन में केसों की यह सबसे कम संख्या है.दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 50,000 के नीचे पहुंच गई है. यह इस समय 45047 है. 13 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बीजेपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर पटलवार किया है, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल जी आप घटिया राजनीति क्यों कर रहे है. जब दूसरे देश हमे मदद कर रहे है, ऐसे में आप क्या सोचकर ऐसा करते है, जिससे विदेशों से मदद मिलना बंद हो जाए.
(सोर्स- NDTV संवाददाता)
दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार किया, दिल्ली हाई कोर्ट में वकील संजीव कुमार ने अर्ज़ी दाखिल की, याचिका में केंद्र की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, " भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!।"