3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के नए मामलों में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 3,89,851 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, इस दौरान 13,12,155 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. अब तक 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पिछले एक दिन में 20,08,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है. भारत की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट हुई है, वह गिरकर 13.31% पहुंच गई है. 

Coronavirus Updates in Hindi (Covid-19):

May 19, 2021 23:57 (IST)
दिल्ली में 18-44 आयुवर्ग के लिये कोविशील्ड का भंडार सिर्फ दो दिन चलेगा : आतिशी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोविशील्ड के टीकों का भंडार 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिये महज दो दिन चलेगा और उसके बाद इस श्रेणी के लिये टीकाकरण रोकना पड़ेगा.
May 19, 2021 21:24 (IST)
उत्तराखंड में संक्रमण दर 23 से घटकर 18 प्रतिशत हुई : राज्य सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गई है और वर्तमान में जांच दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने पुलिस और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 24 घंटे में सात हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबरे हैं तथा 4800 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
May 19, 2021 20:55 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6059 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6059 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 58610 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

May 19, 2021 20:46 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 34031 नए मामले, 594 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 34031 नए मामले सामने आए हैं जबकि 594 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 54,67,537 हो गई. इस दौरान 51,457 लोग ठीक भी हुई.

May 19, 2021 20:35 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये है जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई.
May 19, 2021 20:30 (IST)
केरल में कोरोना वायरस के 32,762 नए मामले, 112 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 32,762 ने नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,03,413 पर पहुंच गई. जबकि संक्रमण से 112 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या 6724 पहुंच गयी है.
Advertisement
May 19, 2021 17:53 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत, 7,336 लोग संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई तथा 7336 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 282 और लोगों की मौत हो गई.
May 19, 2021 17:05 (IST)
पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए, 29 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,759 नए मामले सामने आए और 29 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुदुच्चेरी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,508 और मृतकों की तादाद 1,241 हो गई है.
Advertisement
May 19, 2021 16:45 (IST)
राजस्थान के अजमेर जिले के गांव में एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के अजमेर जिले के एक गांव में एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह असामान्य रूप से अधिक है. मरने वालों में सात लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि शेष अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे.
May 19, 2021 16:13 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3846 नए मामले, 6 फीसदी से नीचे हुआ पॉजिटिविटी रेट
दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. इसका असर Positivity rate पर भी पड़ा है जो कम होते हुए 5.78% तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में 3,846 नए कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं, पांच अप्रैल के बाद एक दिन में केसों की यह सबसे कम संख्‍या है.दिल्‍ली में एक्टिव मामलों की संख्या 50,000 के नीचे पहुंच गई है. यह इस समय 45047 है. 13 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है.
Advertisement
May 19, 2021 15:15 (IST)
कोविड अपडेट्स: कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के कोविड राहत पैकेज की घोषणा की

कर्नाटक महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को उन लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिनकी आजीविका कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से प्रभावित हुई है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

May 19, 2021 14:45 (IST)
Covid 19: मनीष सिसोदिया के वार पर BJP का पलटवार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बीजेपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर पटलवार किया है, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजरीवाल जी आप घटिया राजनीति क्यों कर रहे है. जब दूसरे देश हमे मदद कर रहे है, ऐसे में आप क्या सोचकर ऐसा करते है, जिससे विदेशों से मदद मिलना बंद हो जाए. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता) 
Advertisement
May 19, 2021 14:19 (IST)
Coronavirus News: दिल्ली में बच्चों के लिए स्पेशल टास्क फोर्स

कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के लिए दिल्ली सरकार विशेष कार्य बल गठित करेगी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
May 19, 2021 13:39 (IST)
Covid Update India: तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर प्लांट ने ऑक्सीजन उत्पादन फिर से शुरू किया

वेदांता लिमिटेड के स्वामित्त्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने तकनीकी खराबी का सामना करने के कुछ दिनों बाद तमिलनाडु में अपनी इकाई में चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक अपडेट में कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑक्सीजन प्लांट में आई खराबी ठीक कर ली गई है और अब उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है.

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 19, 2021 13:37 (IST)
Corona Update India: कोविड-19 के लिए 12 नए AIIMS में 1300 से अधिक ओ2 बेड, 530 ICU बेड की व्यवस्था की गई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लेकर अभी तक कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 12 नए एम्स में 1300 से अधिक ऑक्सीजन के बेड (बिस्तर) और 530 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई और अब यहां करीब 1900 ऑक्सीजन बेड और 900 आईसीयू बेड हैं।

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

May 19, 2021 13:36 (IST)
Covid News: डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत के अलावा दूसरे देशों में स्पुतनिक वी वैक्सीन को बेचने का अधिकार पाने के लिए आरडीआईएफ के साथ बातचीत कर रही हैय कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा

May 19, 2021 12:41 (IST)
Covid LIVE Update: दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया

दिल्ली के इन बंदरों को दक्षिण दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के ज़्यादा मामले दर्ज हुए थे. वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया था. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता)
May 19, 2021 12:39 (IST)

Coronavirus Update India: सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर विदेश मंत्री के बयान पर सत्येंद्र जैन

जब लंदन से फ्लाईट आ रही थीं तो हमने सरकार से कितनी रिक्वेस्ट की थी कि लंदन से आने वाली फ्लाइट रोक दी जाए. एक साल पहले यूरोप से आने वाली फ्लाइट को लेकर हमने कहा था कि यूरोप से आने वाली फ्लाइट पूरे देश में रोक दीजियेगा. तब भी हमारे खिलाफ कहा गया था कि आप क्यों ऐसी मांग कर रहे हैं. दिल्ली को या देश को हमें बचाने के लिये जो करना है करना चाहिए. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता) 
May 19, 2021 12:38 (IST)
मणिपुर सरकार ने एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का अनुरोध किया

मणिपुर सरकार ने राज्य में एम्बुलेंस के सायरन बंद करने का आह्वान किया है ताकि कोविड-19 के प्रकोप के दौरान चिंता और डर के माहौल को कम किया जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

May 19, 2021 11:53 (IST)
Corona Update India: जम्मू में कोविड प्रबंधन के प्रभारी शाहिद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा

जम्मू क्षेत्र में कोविड रोकथाम उपायों का कार्य देखने के लिए हाल में तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी को दिल का मामूली दौरा पड़ने के बाद बुधवार को सुबह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

May 19, 2021 11:36 (IST)
Coronavirus Live Updates:  बीजेपी विधायक गौतमलाल का निधन, कोरोना संक्रमित थे

राजस्थान में भाजपा के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. मीणा (56) का उदयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा) 
May 19, 2021 11:11 (IST)
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तथ्य छिपाने के आरोप लगाए
May 19, 2021 11:06 (IST)
कोविड-19 अपडेट: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली सरकार की अहम बैठक

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. इसमें उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता)
May 19, 2021 11:01 (IST)
Coronavirus Live Updates: बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे एवं तीसरे चरण के परीक्षण की इजाजत को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती की याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार किया, दिल्ली हाई कोर्ट में वकील संजीव कुमार ने अर्ज़ी दाखिल की, याचिका में केंद्र की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की.

(सोर्स- NDTV संवाददाता)  
May 19, 2021 10:59 (IST)
अमेरिकी सांसद ने कोविड-19 से निपटने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की

अमेरिका के एक सांसद ने कोविड-19 संकट से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय इस चुनौती से पार पा लेंगे. सांसद जो विल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष साझेदारी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों की भारत को आपूर्ति करने के कांग्रेस के प्रयासों का समर्थन करके वह कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं. 

(सोर्स- भाषा)

May 19, 2021 10:56 (IST)
COVID-19 India :  महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,360 नए मामले आए

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,360 नए मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,02,107 हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं. 

(सोर्स- भाषा)  
May 19, 2021 10:35 (IST)
COVID-19 India : टीका बनाने के लिये और दवा कंपनियों को मंजूरी दी जानी चाहिये: गडकरी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि कोरोना रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिये कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए. विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये गडकरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में आग्रह करेंगे कि देश में जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिये और दवा कंपनियों को मंजूरी देने के लिये कानून बनाया जाना चाहिये. इसमें दवा के पेटेंट धारक को अन्य दवा कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी देने की व्यवस्था की जानी चाहिये. 

(सोर्स- भाषा)
May 19, 2021 10:14 (IST)
Coronavirus Updates: हिसार के मसूदपुर गांव में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने लॉकडाउन का किया बहिष्कार 

कोरोना महामारी जहां गांवों में फैलती जा रही है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं हांसी के मसूदपुर गांव में ग्रामीणों में अजीब फरमान जारी करते हुए कोरोना को लेकर सरकारी सेवाओं को बहिष्कार करने का फैसला किया है. ग्रामीणों ने सर्वजातिय पंचायत आयोजित कर ऐलान किया कि वह गांव में किसी डाक्टर व पुलिस कर्मी को नहीं घुसने देंगे. मामला सामने आते ही प्रशासन कार्रवाई के लिए अलर्ट हो गया और पंचायत करने वाले ग्रामीणों ने अपने फैसले के बारे में कोई जानकारी देने से बचने लगे. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता) 
May 19, 2021 09:49 (IST)
पिछले सात दिनों में कोरोना के कारण दैनिक मृत्यु:

18 मई: 4329

17 मई: 4106

16 मई: 4077

15 मई: 3890

14 मई: 4000

13 मई: 4120

12 मई: 4205

(सोर्स- NDTV संवाददाता)
May 19, 2021 09:48 (IST)
पिछले सात दिनों में कोरोना के दैनिक मामले:

18 मई : 263533

17 मई: 2,81,386

16 मई: 3,11170

15 मई: 3,26,098

14 मई: 3,43,144

13 मई: 3,62,727

12 मई: 348421

(सोर्स- NDTV संवाददाता)

May 19, 2021 09:44 (IST)
Covid 19 Live Update: पिछले 24 घंटों में करीब 4 लाख मरीज हुए संक्रमण मुक्त 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 389851 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 32 लाख 26 हजार 719 हो गई है.

(सोर्स- NDTV संवाददाता) 
May 19, 2021 09:42 (IST)
Corona Update India: पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 20,08,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है. पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 13.31 फीसदी हो गया है.

(सोर्स- NDTV संवाददाता)
May 19, 2021 09:40 (IST)
COVID 19  Cases and Deaths: कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4529 मौतें दर्ज की गईं 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4529 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 267334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

(सोर्स- NDTV संवाददाता) 
May 19, 2021 09:28 (IST)
Corona News UP: विजय कश्यप के निधन पर पीएम ने जताा शोक 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, " भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!।"
May 19, 2021 09:19 (IST)
Covid Live Update: मिजोरम में 24 घंटों में 184 नए मामले 

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए और कोई मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,252 है जिसमें 2,129 सक्रिय मामले, 7,094 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 29 मौतें शामिल हैं. 


(सोर्स- सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार)
May 19, 2021 09:15 (IST)
कोरोना अपडेट्स: केरल के चार ज़िलों में ट्रिपल लॉकडाउन लागू 
May 19, 2021 09:13 (IST)
Corona Update: बागपत के गांव में कोरोना जांच अभियान
May 19, 2021 09:12 (IST)
Corona Update India: उप्र सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना वायरस से निधन

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तथा भाजपा विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया. मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 19, 2021 09:12 (IST)
Covid Update India: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है और चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही पृथक रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा) 

May 19, 2021 07:05 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: झारखंड में कोरोना संक्रमण से और 60 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस से 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड-19 के 2507 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना से अभी तक कुल 3,18,009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 2,79,946 लोग अभी तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 33,524 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि 4539 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
May 19, 2021 06:36 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: हरियाणा में कोविड-19 के 124 और रोगियों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोरोनावायरस से 124 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,923 हो गई. प्रदेश में संक्रमण के 7,774 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7,09,689 तक पहुंच गई है.
May 19, 2021 06:06 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: बंगाल में कोविड-19 के 19,428 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने आए और इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक 19,428 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,71,861 हो गई. इसमें कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 145 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,576 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Chhath से पहले Yamuna की सफाई का काम चालू, Defoamer का छिड़काव कर रहा Delhi Jal Board