4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई. देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 131 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है और अभी  2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.96 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह 96.65 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Here are LIVE Updates on "Coronavirus Cases in India:

Mar 16, 2021 21:15 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, 241 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 241 नये मामले मंगलवार को सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,23,461 हो गई है. वहीं एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 2,791 लोगों की मौत हो चुकी है.
Mar 16, 2021 21:13 (IST)
केंद्र सरकार ने कोविशील्ड टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के लिए नया ऑर्डर दिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) को नया ऑर्डर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीके की प्रत्येक खुराक की कीमत 157.50 रुपये है.
Mar 16, 2021 19:36 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 21 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21 मरीजों की पुष्टि हुई. मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछले साल छह अक्टूबर को 22 मामले सामने आए थे.
Mar 16, 2021 16:33 (IST)
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के 400 से ज्यादा नए केस, 1 मरीज की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 425 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,44,489 हो गई. वहीं एक और मरीज की जान चली गई जिससे मृतक संख्या 10,945 हो गई. इस दौरान 257 लोग भी ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,31,056 लोग ठीक हो चुके हैं.
Mar 16, 2021 15:37 (IST)
गुजरात के चार शहरों में 31 मार्च तक रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया. एक सरकारी बयान में बताया गया है कि अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. पहले रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था.
Mar 16, 2021 14:50 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 983 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,569 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए.

Advertisement
Mar 16, 2021 14:49 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में पांच दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीते पांच दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी. राज्य के सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 16,840 ही है.
Mar 16, 2021 14:49 (IST)
टीकाकरण में राजस्थान देश भर में आगे, 31.51 लाख लोगों ने लगवाया टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण में राजस्थान देश भर में आगे बना हुआ है जहां मंगलवार सुबह तक कुल मिलाकर 31.50 लाख लोगों को टीके की पहली या दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. राज्य सरकार के मंत्री ने इसकी जानकारी दी. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 16 मार्च सुबह सात बजे तक राज्य में 26 लाख 63 हजार 348 लोगों ने टीके की पहली खुराक और चार लाख 88 हजार 324 लोगों ने दूसरी खुराक लगवा ली है. इस तरह राज्य में टीकाकरण से कुल मिलाकर 31 लाख 51672 लोग लाभान्वित हो चुके हैं.
Advertisement
Mar 16, 2021 12:13 (IST)
कोविड-19: मुंबई नगर निकाय ने प्रतिदिन एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बृह्नमुंबई नगर निगम ने शहर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये प्रतिदिन एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा है. बीएमसी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां 54 निजी अस्पतालों समेत 85 टीकाकरण केन्द्रों में एक दिन में 4 0 से 45 हजार टीके लगाए जा रहे हैं.
Mar 16, 2021 11:51 (IST)
देश में सोमवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगा, अब तक सर्वाधिक संख्या
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,भारत में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 16, 2021 10:21 (IST)
सावंत ने लोगों से कोविड-19 टीकाकरण में अधिक भागीदारी की अपील की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर लोगों से कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की. देशभर में टीकाकरण की महत्ता दर्शाने के लिए हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है.
Mar 16, 2021 10:08 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई.  वहीं 131 और मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई. देश में अभी 2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Advertisement
Mar 16, 2021 10:01 (IST)
कोविड-19: मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,439 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि जो दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनकी आयु 60 वर्ष और 56 वर्ष है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 12 संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 4,417 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Mar 16, 2021 10:01 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 983 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,569 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए.
Mar 16, 2021 10:01 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,031 बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Mar 16, 2021 07:15 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 645 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान सात मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है. राज्य में 35 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. प्रदेश में कुल 3897 लोगों की मौत हुई है.
Mar 16, 2021 07:05 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गई है.
Mar 16, 2021 06:30 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: कर्नाटक में COVID-19 के 932 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 932 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से सात और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.61 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,397 हो गई.
Featured Video Of The Day
Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता, Manipur में फिर लगा 'AFSPA'