भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई. देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 131 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है और अभी 2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.96 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह 96.65 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Here are LIVE Updates on "Coronavirus Cases in India:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 241 नये मामले मंगलवार को सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,23,461 हो गई है. वहीं एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 2,791 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) को नया ऑर्डर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीके की प्रत्येक खुराक की कीमत 157.50 रुपये है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21 मरीजों की पुष्टि हुई. मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछले साल छह अक्टूबर को 22 मामले सामने आए थे.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 425 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,44,489 हो गई. वहीं एक और मरीज की जान चली गई जिससे मृतक संख्या 10,945 हो गई. इस दौरान 257 लोग भी ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,31,056 लोग ठीक हो चुके हैं.