देश में कोरोना (Corona News) के मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 26,041 नए केस सामने आए और 276 लोगों की मौत हुई . जिसके बाद भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,99,620 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 191 दिनों में सबसे कम है. आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- बीते कोविड-19 (Covid-19) के 28,326 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में एक्टिव केस (Active Cases) घटकर एक फीसद से भी कम रह गए थे्. यह कुल मामलों का 0.90 फीसद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,03,476 रह गई है. कोरोना से संक्रमित लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. ऐसे में सक्रिय मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. हालांकि देश में बीते 24 घंटों के दौरान 260 लोगों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड महामारी से 26,032 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर करीब 3 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. अब तक कुल 3,29,02,351 लोग इस महामारी से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 फीसद हो गई है.
उधर, महाराष्ट्र की बात करें तो रविवार को कोरोना वायरस के 3,206 नए मरीज मिले, जबकि 36 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. एक सरकारी बयान के मुताबिक, नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर अब 65,44,325 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,38,870 पहुंच गई है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिन में 3292 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,64,027 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 37,860 है. महाराष्ट्र संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.24 है जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसदी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है. पूरी दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है. इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है.
LIVE UPDATES:
देश में सोमवार तक 86 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. इसने कहा कि सोमवार शाम सात बजे तक 88 लाख से अधिक (88,98,560) टीकों की खुराक लगाई गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण के सात नए मामले सामने आए. हालांकि इसी अवधि में छह रोगी ठीक भी हुए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार 10वें दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,085 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 32 केस दर्ज किए गए हैं.
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटे के दौरान 1,178 लोग संक्रमण से उबरे.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है. पूरी दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है. इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के कुल 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 14,38,714 हो गई है.
भारत ने पिछले 24 घंटों में 26,041 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के एक्टिव मामले 2,99,620 हो गए हैं. बता दें, 191 दिनों में सबसे कम मामले हैं. वर्तमान में एक्टिव मामले भारत में कुल कोविड मामलों का केवल 0.89 प्रतिशत हैं.
86.01 करोड़ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 3 लाख से कम एक्टिव केस सामने आए हैं, 191 दिन में सबसे कम आंकड़ा दर्ज हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में रविवार को 3,206 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,292 मरीज ठीक हो गए.