3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस  (Coronavirus) के नए मामले 20 हजार से नीचे आ गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 19,740 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 248 संक्रमितों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं, जो राहत की बात है. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना ठीक होने वाले मरीज अधिक रहे. देश में कुल एक्टिव केस 2,36,643 दर्ज किए गए, जो पिछले 206 दिनों में सबसे कम हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.70 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

Here are the Live updates on Coronavirus cases in Hindi​

Oct 09, 2021 23:45 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,05,511 पर पहुंच गयी.
Oct 09, 2021 22:33 (IST)
नगालैंड में सामने आये कोविड-19 के 31 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नगालैंड में शनिवार को 31 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ महामारी के मामले बढ़कर 31,441 हो गए. राज्य में शुक्रवार की तुलना में 18 अधिक नये मामले सामने आये हैं.
Oct 09, 2021 20:32 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,344 नए मामले सामने आए तथा इसी दौरान तेलंगाना में 190 और लोग संक्रमित पाए गए. चेन्नई, कोयंबटूर और चेंगलपेट जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए.
Oct 09, 2021 20:32 (IST)
केरल में संक्रमण के 9,470 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,470 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 101 और मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 47,84,109 तथा 26,173 हो गयी है.
Oct 09, 2021 19:28 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 451 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 451 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,80,621 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 37,875 पर पहुंच गयी है.
Oct 09, 2021 19:15 (IST)
ब्रिटेन में तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा ने शनिवार को कहा कि तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि सर्दी के मौसम से पहले अधिक जोखिम वाले लोग बूस्टर खुराक लेने आगे आए हैं और अब तक कुल 20 लाख 80 हजार लोगों को खुराक दी जा चुकी है.
Advertisement
Oct 09, 2021 17:45 (IST)
दिल्ली : लगातार छठे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार छठे दिन कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 25,088 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में आए संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी हो गई. सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 377 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 
Oct 09, 2021 15:29 (IST)
कोविड-19 से सुधार के पथ में आतंकवाद बाधक नहीं बने, यह सुनिश्चित करने में आगे होगा भारत: तिरुमूर्ति
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि यह सुनिश्चित करने वालों में भारत सबसे आगे रहेगा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुधार और लचीलेपन की ओर ''हमारे सामूहिक रास्ते को'' आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ का समर्थन करने वाले न रोक सकें'.  

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'संकट, सामान्य होने की क्षमता और बहाली - 2030 एजेंडा के लिए प्रगति की गति में इजाफा' विषय पर दूसरी समिति की आम चर्चा में तिरुमूर्ति ने शुक्रवार को कहा, ''दुनिया जब वैश्विक महामारी और जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है ऐसे में हमारे लिए अहितकर ताकतें चुनौतियां खड़ी कर रही हैं.'' (भाषा) 
Advertisement
Oct 09, 2021 14:30 (IST)
Coronavirus Live Updates: नए टीकों के साथ भारत अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया कि नए भारतीय टीकों के साथ वह अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा. उसने जोर देकर कहा कि कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखलाओं को बनाए ना आवश्यक है क्योंकि कोविड-19 टीकों का दुनिया के हर कोने में पहुंचना जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने दुनिया भर के अनेक देशों को मेडिकल संबंधी सहायता और बाद में टीके उपलब्ध करवाए हैं. (भाषा)
Oct 09, 2021 12:42 (IST)
कोविड-19 अपडेट: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,352 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग से आठ और कश्मीर संभाग से 92 नए मामला सामने आए हैं. श्रीनगर में सबसे अधिक 47 जबकि बडगाम जिले में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,099 है. 3,24,827 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मृतकों की संख्या 4,426 है. (भाषा)
Advertisement
Oct 09, 2021 12:26 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 12 नए मामले
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,843 हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 149 जबकि कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. 

लद्दाख में कोविड-19 के चार और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,668 हो गयी. संक्रमण के सभी 12 नए मामले लेह से सामने आए. लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57 हो गयी है. (भाषा)
Oct 09, 2021 12:06 (IST)
COVID-19 India : गोवा में कोविड-19 के 56 नए केस
गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,980 हो गयी, जबकि इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,325 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 85 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,907 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 748 हो गयी है. (भाषा)
Advertisement
Oct 09, 2021 11:22 (IST)
Coronavirus Updates: केरल में कोविड-19 के 10,944 नए मामले, 120 की मौत
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,944 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,74,666 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया है कि राज्य में महामारी से 120 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,072 हो गई है. 

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,16,645 है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,922 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 46,31,330 हो गई है. विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 95,510 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई.  (भाषा)
Oct 09, 2021 10:17 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में कोरोना 248 से मौतें
कुल टीकाकरण : 93.99 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए मरीज - 19,740 

भारत में एक्टिव केस - 2,36,643; पिछले 2016 दिनों में सबसे कम 

रिवकरी रेट - 97.98%

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग - 23,070

अब तक ठीक हुए कुल मरीज - 3,32,48,291

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.62%

दैनिक संक्रमण दर - 1.56%

पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें - 248

24 घंटे में टीकाकरण - 79,12,202

(एनडीटीवी संवाददाता)
Oct 09, 2021 06:21 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,620 नए मामले, तमिलनाडु में 1,359 नए मरीजों की पुष्टि

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई. वहीं, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीजों के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 1,39,470 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 33,011 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 2,943 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 63,97,018 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 5,99,14,679 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी ने कहा कि 6.85 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें से 4.64 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए जबकि कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई. (भाषा)
Oct 09, 2021 06:19 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 21 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 21 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,485 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 15 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से एक, दुर्ग से चार, बेमेतरा से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से आठ, सरगुजा से एक, सुकमा से एक और कांकेर से एक मामला है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,485 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,705 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 211 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,569 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया