3 years ago
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 12,830 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुकाबिक, पिछले 24 घंटों में 446 मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख, 58 हजार से अधिक हो गया है. फिलहाल, देशभर में कुल एक्टिव केस 1,59,272 रह गए हैं, जो पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. कुल मामलों की तुलना में देशभर में एक्टिव केस 0.46 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,667 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 36 लाख से अधिक लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है, जो पिछले 37 दिनों से दो फीसदी से नीचे है. दैनिक संक्रमण दर 1.13 फीसदी है. यह पिछले 27 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Oct 31, 2021 23:19 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,052 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 13,577 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 31, 2021 21:47 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 385 नये मामले, चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 385 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,450 हो गई. वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 14,373 तक पहुंच गई.
Oct 31, 2021 21:11 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आए, 20 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,216 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Oct 31, 2021 20:52 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,249 हो गई. रविवार शाम पांच बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Oct 31, 2021 20:34 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले, 11 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और महामारी से सात लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि इन नए मामलों के आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,333 हो गई और मृतकों की संख्या 38,082 पर पहुंच गई.
Oct 31, 2021 19:06 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 22 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,979 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से यह जानकारी मिली. शन‍िवार की तुलना में आज नये मरीजों की संख्या 12 अधिक रही.
Advertisement
Oct 31, 2021 18:04 (IST)
दिल्‍ली में लगातार 9वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 45 नए केस
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 25,091 लोगों की जान गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 142 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
Oct 31, 2021 16:42 (IST)
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 112 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं: केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 112 करोड़ खुराक मुहैया कराई जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए अब भी 13 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.
Advertisement
Oct 31, 2021 16:11 (IST)
त्योहारों के माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना भूलें: गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को लोगों को त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी. गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें.
Oct 31, 2021 14:50 (IST)
टीकाकरण की कम दर वाले जिलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री 3 नवंबर को करेंगे समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह-20 और कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटते ही तीन नवंबर को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में पीछे छूट रहे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी. इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. (भाषा)
Advertisement
Oct 31, 2021 13:53 (IST)
कोविड-19 अपडेट: उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित
अभिनेत्री - राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं. उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें. उन्होंने कहा, '' मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं. मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें.'' (भाषा)
Oct 31, 2021 13:04 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 10 नए मामले
लद्दाख में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,951 हो गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 65 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

लद्दाख में कोविड से संबंधित 208 मौत हुई हैं जिनमें से 150 मरीजों की मौत लेह में और 58 की मौत करगिल में हुई. अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों में शनिवार को कोविड-19 के लिए 1,619 नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 10 संक्रमित पाए गए. संक्रमण के इन मामलों में से नौ लेह में और एक करगिल में आया. 

लेह में कोरोना वायरस के तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे लद्दाख में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 20,678 पर पहुंच गयी है. लद्दाख में शनिवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई. (भाषा)
Advertisement
Oct 31, 2021 12:14 (IST)
अंडमान में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां पर संक्रमण के कुल 7,651 मामले सामने आए हैं. यहां पर सोमवार और मंगलवार को संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया था. बुधवार को दो मामले और बृहस्पतिवार को एक नया मामला सामने आया था.

अधिकारी ने बताया कि अब यहां केवल चार उपचाराधीन मरीज हैं जिनका इलाज दक्षिण अंडमान जिले में चल रहा है. उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं. उन्होंने बताया कि एक और मरीज कोरोना वायरस से उबरा जिसके साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7,518 हो गई. 

अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक 4,91,419 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है. (भाषा)

Oct 31, 2021 11:26 (IST)
COVID-19 India : दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत है जो पिछले 27 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है जो पिछले 37 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. 

Oct 31, 2021 10:32 (IST)
Coronavirus Updates: देश में कुल एक्टिव केस 1.59 लाख के ऊपर
देश में रिकवरी रेट - 98.20%

पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए मरीज - 14,667

अब तक स्वस्थ हुए लोग - 3,36,55,842

एक्टिव केस कुल मामलों के 0.46 प्रतिशत पर

कुल एक्टिव केस - 1,59,272

(एनडीटीवी संवाददाता)


Oct 31, 2021 10:27 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में कोरोना 446 से मौतें

कुल टीकाकरण  - 106.14 करोड़ डोज 

24 घंटे में टीकाकरण - 68,04,806

एक दिन में आए नए कोरोना केस - 12,830 

पिछले 24 घंटे रिपोर्ट हुए मौत के मामले - 446

(एनडीटीवी संवाददाता)

Oct 31, 2021 06:45 (IST)
कोविड-19 : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,555 हुई
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,555 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 549 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई है. कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 36वें दिन 30,000 से कम हैं और 125 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं.

मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, ठीक होने की दर 98.19 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 221 की बढ़ोतरी हुई. देश में अब तक 3,36,41,175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है. यह पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है. यह पिछले 36 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 105.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Oct 31, 2021 06:44 (IST)
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 111 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 111.13 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की फिलहाल 12.73 करोड़ से अधिक (12,73,62,006) खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.

उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है.
Oct 31, 2021 06:32 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 37 नए मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए,वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. इस दौरान संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है. पिछले माह पांच मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24घंटे में 22लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. नए मामलों के सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,825 हो गई. इसमें से 14.14 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 25,091 है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 59,090 नमूनों की जांच की गई. वर्तमान में 349 मरीज उपचाराधीन हैं,जिनमें से 128 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं. निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 88 है.
Oct 31, 2021 06:31 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 168 नए मामले, एक मरीज की मौत
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,71,342 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,955 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 62 नए मामले सामने आए. इसके बाद करीमनगर और रंगा रेड्डी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12-12 नए मामले सामने आए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,072 है. तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 37,882 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 2,75,44,810 नमूनों की जांच की गई है.

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 191 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,63,315 हो गई. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत है.
Oct 31, 2021 06:30 (IST)
भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक 106 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: सरकार
भारत में शनिवार तक कोविड-19 से बचाव वाले टीकों की 106 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक देश में टीकों की करीब 62 लाख (61,99,429) खुराक दी गईं तथा यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक संकलित किये जाएंगे. गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी.
Oct 31, 2021 06:29 (IST)
कोविड-19 : केरल में 7,427 नए मामले, तमिलनाडु में 14 जबकि कर्नाटक में 10 मरीजों की मौत
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,427 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,61,490 हो गई है जबकि इस दौरान 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़ कर 31,514 हो गयी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,166 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,50,742 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,624 हो गयी है, जिनमें से केवल 8.2 प्रतिशत मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 1,001 नए मामले सामने आए. इसके बाद कोझिकोड में 997 और एर्णाकुलम में कोरोना वायरस संक्रमण के 862 नए मामले दर्ज किए गए. विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 70,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. राज्य में कुल 2,75,185 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 7,350 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केरल में 2,52,96,660 लोग कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 1,36,05,863 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

वहीं, आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 339 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,065 हो गई है. राज्य में महामारी से दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,369 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 535 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,47,047 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,649 हो गई है. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान चित्तूर जिले में सर्वाधिक 67 नए मामले सामने आए. इसके बाद पूर्वी गोदावरी जिले में 48 नए मामले दर्ज किए गए. कृष्णा और नेल्लोर जिले में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई.

इस बीच, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 347 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,041 हो गयी, जबकि 10 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,071 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 255 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,41,233 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,708 है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 166 नए मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हुई.

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया. कर्नाटक में शनिवार को 1,08,868 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 5,07,66,164 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,021 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,01,614 हो गयी, जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,097 हो गयी. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,172 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,53,832 हो गयी. वर्तमान में तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,685 है. राज्य में पिछले कुछ सप्ताहों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. राज्य में अब तक 5,10,35,541 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,24,055 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई. सामने आये संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 120 और कोयम्बटूर में 116 मामले सामने आए.
Featured Video Of The Day
Election Results: Maharashtra Jharkhand के नतीजों से पहले BJP Office में बनने लगी जलेबियां