कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 12,830 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुकाबिक, पिछले 24 घंटों में 446 मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख, 58 हजार से अधिक हो गया है. फिलहाल, देशभर में कुल एक्टिव केस 1,59,272 रह गए हैं, जो पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. कुल मामलों की तुलना में देशभर में एक्टिव केस 0.46 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,667 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़ 36 लाख से अधिक लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है, जो पिछले 37 दिनों से दो फीसदी से नीचे है. दैनिक संक्रमण दर 1.13 फीसदी है. यह पिछले 27 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,052 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 13,577 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 385 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,450 हो गई. वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 14,373 तक पहुंच गई.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,216 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,249 हो गई. रविवार शाम पांच बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए और महामारी से सात लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि इन नए मामलों के आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,88,333 हो गई और मृतकों की संख्या 38,082 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,979 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन से यह जानकारी मिली. शनिवार की तुलना में आज नये मरीजों की संख्या 12 अधिक रही.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 25,091 लोगों की जान गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 142 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 112 करोड़ खुराक मुहैया कराई जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए अब भी 13 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को लोगों को त्योहारों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी. गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में भी कोविड-19 के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें.
अभिनेत्री - राजनीतिक उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और घर में पृथकवास में रह रही हैं. उर्मिला (47) ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे जांच करा लें. उन्होंने कहा, '' मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं. मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें.'' (भाषा)
लद्दाख में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,951 हो गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 65 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
भारत में शनिवार तक कोविड-19 से बचाव वाले टीकों की 106 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक देश में टीकों की करीब 62 लाख (61,99,429) खुराक दी गईं तथा यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक संकलित किये जाएंगे. गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी.