भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई, जिसमें देश में आज 45,352 नए संक्रमण दर्ज किए गए. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 366 वायरस से संबंधित मौतों के साथ, कुल मृत्यु दर 4,39,895 हो गई. वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो सभी को चिंतित कर दिया है. ताजा आकंड़ों को देखें तो गुरुवार को भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि देश में गुरुवार को 47,092 मामले सामने आए, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 41,965 था. साथ ही देश में 509 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, जहां पर गुरुवार को 32,803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में अकेले केरल से 69.65 फीसद मामले हैं.
वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि भारत की आधी से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है और 16 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. देश में अब तक लगाए टीकों की कुल संख्या 66 करोड़ के पार हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश में सभी वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
दिल्ली में दो सितंबर को कोविड-19 रोधी टीकों की 1.53 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गयीं और टीकों का मौजूदा स्टॉक दो दिन और चलेगा. दिल्ली सरकार के टीकाकरण बुलेटिन में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस टीकों की 5,16,720 खुराक का स्टॉक बचा है जिसमें से 3,73,370 कोविशील्ड और 1,43,350 कोवैक्सीन हैं. बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकों की अब तक 1,37,85,457 खुराक दी जा चुकी हैं. दिल्ली में मौजूदा टीकाकरण क्षमता प्रतिदिन 1,93,426 खुराक की है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "निकट भविष्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है. मैं लोगों से गणेश उत्सव मनाते समय भीड़भाड़ से बचने की अपील करता हूं. उत्सव सादगीभरा होना चाहिए." उन्होंने कहा, "सरकार विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर रही है और उनका हर समय पालन किया जाना चाहिए." महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,313 नए मामले सामने आए और 92 मौतें हुईं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा कोविड-19 के खिलाफ अपनी सुरक्षा कम करने पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को नागरिकों से राज्य सरकार को ऐसी स्थिति में नहीं डालने का आग्रह किया, जहां उसे तीसरी लहर की स्थिति में सब कुछ बंद करना पड़े.
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में मौजूदा COVID-19 प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की, जिसके तहत सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी.
54% वयस्कों में कम से कम एक खुराक और 16% में आवश्यक दो खुराक के साथ, कोविड वैक्सीन कवरेज 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 81 रह गई है और राज्य में पिछले एक महीने में इस संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है . मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी . प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार राजस्थान पूरे देश में कोरोना के सबसे कम उपाचाराधीन संक्रमित वाला राज्य बन गया है.गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया,'' सिर्फ 81 उपचाराधीन मरीजों के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में राज्य में कोरोना से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है.''
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,240 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29.52 लाख हो गए. इसके साथ ही महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,361 हो गई.