3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है.  वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,868 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 467, 468 लोगों की मौत हो चुकी है.  पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,20,27,03,659 वैक्सीनेशन हो चुका है.

सऊदी अरब ने भारत समेत इन देशों से प्रवेश बैन हटाया

सऊदी अरब  ने घोषणा की है कि वह भारत और पाकिस्तान सहित छह देशों के प्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध  हटाएगा, जिन्‍हें COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया था. अरब न्यूज ने बताया कि इन निर्देशों के तहत पूरी तरह से टीकाकरण वाले प्रवासियों को सीधे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. साथ ही उन्‍हें देश में प्रवेश करने से पूर्व अपने देशों के बाहर 14 दिन क्‍वारंटीन में बिताने की आवश्यकता नहीं है. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बदलाव एक दिसंबर को मध्‍य रात्रि एक बजे से लागू होंगे. सऊदी अरब इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील, वियतनाम, मिस्र और भारत के यात्रियों को सीधे प्रवेश की अनुमति देगा. हालांकि इन देशों से आने वाले लोगों को सरकारी खर्च पर पांच दिनों के लिए सऊदी अरब में ही क्‍वारंटाइन रहना होगा. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Nov 26, 2021 15:02 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 83 लाख से ज्‍यादा लागों को लगाई वैक्‍सीन
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 83,88,824 लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई. जिसके बाद देश में अब तक कुल 1,20,27,03, 659 वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 
Nov 26, 2021 14:39 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,258 हो गई. राज्य में 54,944 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से अभी तक 280 लोगों की मौत हुई है. (भाषा) 
Nov 26, 2021 13:48 (IST)
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,133 हुई
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1,10,133 हो गई है.  (भाषा) 
Nov 26, 2021 12:23 (IST)
देश में 488 लोगों की कोरोना से मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 488 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई. 
Nov 26, 2021 11:52 (IST)
ब्रायन एडम्स दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
कनाडा के संगीतकार ब्रायन एडम्स एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह 2022 पिरेली कैलेंडर का अनावरण करने के लिए इटली के मिलान पहुंचने के तुरंत बाद संक्रमित पाए गए. (भाषा)

Nov 26, 2021 10:59 (IST)
कर्नाटक के धारवाड़ में कोरोना से 182 लोग संक्रमित
कर्नाटक के धारवाड़ में कोरोना से संक्रमित 182 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद एसडीएम ने दो कॉलेज हॉस्‍टल को सील कर दिया है. 

Advertisement
Nov 26, 2021 10:08 (IST)
सऊदी अरब भारत के यात्रियों को सीधे प्रवेश की अनुमति देगा
सऊदी अरब  ने घोषणा की है कि वह इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील, वियतनाम, मिस्र और भारत के यात्रियों को एक दिसंबर से सीधे प्रवेश की अनुमति देगा.

Nov 26, 2021 09:35 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 10,549 नए COVID-19 केस, कल से 15.7 फीसदी ज़्यादा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए केस सामने आए हैं. यह एक दिन पहले के मुकाबले में 15.7 फीसद ज्‍यादा है. 

Advertisement
Nov 26, 2021 05:17 (IST)
देश में कोविड-19 के 539 दिन में सबसे कम उपचाराधीन मरीज
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,119 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,44,882 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,09,940 हो गई, जो 539 दिन में सबसे कम है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 396 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई. देश में लगातार 48 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 151 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.
Nov 26, 2021 05:14 (IST)
जर्मनी में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख के पार
जर्मनी में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से अब तक एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं तथा यूरोप में रूस, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस के बाद इस सूची में शामिल होने वाला वह पांचवा देश बन गया है.
Advertisement
Nov 26, 2021 05:12 (IST)
यूरोपीय संघ ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दी
यूरोपीय संघ (ईयू) के औषधि नियामक ने गुरुवार को पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही पूरे यूरोप में कोरोना वायरस की नयी लहर के बीच लाखों स्कूली बच्चों के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया. यह पहला मौका है जब यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने बच्चों के टीकाकरण के लिए किसी कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी है.
Nov 26, 2021 05:11 (IST)
डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 50 प्रतिशत प्रभावशीलता को खराब नहीं कहा जा सकता : विशेषज्ञ
वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारत के स्वदेश विकसित कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की प्रभाव क्षमता इस साल अप्रैल व मई में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने के दौरान 77.8 से घट कर 50 प्रतिशत हो जाना खराब या चौंकाने वाली बात नहीं है. 

आंकड़ों में अंतर से कुछ चिंता पैदा हुई है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे दूर करने की कोशिश करते हुए डेल्टा स्वरूप की क्षमता, भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर की तीव्रता और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने के स्तर का जिक्र किया है.
Advertisement
Nov 26, 2021 05:10 (IST)
फ्रांस कोविड की नई लहर से निपटने के लिए लॉकडाउन के बजाय बूस्टर खुराक लगाएगा
फ्रांस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने के बजाय वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लगाने का फैसला किया है. देश में पिछले कुछ दिनों से संक्रामक रोग के मामले बढ़ रहे है और रोज़ाना 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 पीड़ित लोगों की पुष्टि हो रही है.
Nov 26, 2021 05:09 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 182 नये मामले
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,063 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,466 लोगों की मौत हुई है.
Nov 26, 2021 05:08 (IST)
रीवा में कोविड-19 रोधी टीके की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिली
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निस्तारण गड्ढे के आसपास कोविड-19 रोधी टीकों की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिलीं, जिससे बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?