देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,868 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 467, 468 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,20,27,03,659 वैक्सीनेशन हो चुका है.
सऊदी अरब ने भारत समेत इन देशों से प्रवेश बैन हटाया
सऊदी अरब ने घोषणा की है कि वह भारत और पाकिस्तान सहित छह देशों के प्रवासियों पर यात्रा प्रतिबंध हटाएगा, जिन्हें COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया था. अरब न्यूज ने बताया कि इन निर्देशों के तहत पूरी तरह से टीकाकरण वाले प्रवासियों को सीधे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. साथ ही उन्हें देश में प्रवेश करने से पूर्व अपने देशों के बाहर 14 दिन क्वारंटीन में बिताने की आवश्यकता नहीं है. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बदलाव एक दिसंबर को मध्य रात्रि एक बजे से लागू होंगे. सऊदी अरब इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील, वियतनाम, मिस्र और भारत के यात्रियों को सीधे प्रवेश की अनुमति देगा. हालांकि इन देशों से आने वाले लोगों को सरकारी खर्च पर पांच दिनों के लिए सऊदी अरब में ही क्वारंटाइन रहना होगा.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
जर्मनी में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से अब तक एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं तथा यूरोप में रूस, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस के बाद इस सूची में शामिल होने वाला वह पांचवा देश बन गया है.
यूरोपीय संघ (ईयू) के औषधि नियामक ने गुरुवार को पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही पूरे यूरोप में कोरोना वायरस की नयी लहर के बीच लाखों स्कूली बच्चों के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया. यह पहला मौका है जब यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने बच्चों के टीकाकरण के लिए किसी कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी है.
वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारत के स्वदेश विकसित कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की प्रभाव क्षमता इस साल अप्रैल व मई में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने के दौरान 77.8 से घट कर 50 प्रतिशत हो जाना खराब या चौंकाने वाली बात नहीं है.
फ्रांस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने के बजाय वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लगाने का फैसला किया है. देश में पिछले कुछ दिनों से संक्रामक रोग के मामले बढ़ रहे है और रोज़ाना 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 पीड़ित लोगों की पुष्टि हो रही है.
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,063 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,466 लोगों की मौत हुई है.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निस्तारण गड्ढे के आसपास कोविड-19 रोधी टीकों की 500 से अधिक खाली शीशियां बिखरी मिलीं, जिससे बाद अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.