3 years ago
नई दिल्ली:
देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख, 86 हजार 802 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 162 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 79 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 76,766 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.22 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. साथ ही देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 422 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
Dec 26, 2021 21:04 (IST)
दिल्ली में जारी हो सकता है येलो अलर्ट, ऑड-ईवन में खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या खुलेगा-क्या बंद
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा. दिल्ली में येलो अलर्ट भी लग सकता है, जिसके तहत ऑड ईवन के तहत दुकानें खुलेंगी और कई अन्य पाबंदियां लागू हो सकती हैं.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी होगा. दिल्ली में येलो अलर्ट भी लग सकता है, जिसके तहत ऑड ईवन के तहत दुकानें खुलेंगी और कई अन्य पाबंदियां लागू हो सकती हैं.
Dec 26, 2021 20:46 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 290 नए मामले आए सामने, सोमवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
दिल्ली में कोरोना के 290 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
दिल्ली में कोरोना के 290 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
Dec 26, 2021 20:45 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 348 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नए मामले सामने आए हैं तथा महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,04,587 और मृतकों की संख्या 38,312 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नए मामले सामने आए हैं तथा महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,04,587 और मृतकों की संख्या 38,312 हो गई है.
Dec 26, 2021 20:44 (IST)
मुंबई में कोरोना के मामलों में तेज उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 922 नए केस
मुंबई में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जहां रविवार 922 नए मरीज मिले हैं. मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. एक दिन पहले ही महाराष्ट्र की राजधानी में 757 कोविड केस सामने आए थे. इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के केस में 21 फीसदी की बढ़ोतरी अकेले मुंबई में देखने को मिली है.
मुंबई में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जहां रविवार 922 नए मरीज मिले हैं. मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. एक दिन पहले ही महाराष्ट्र की राजधानी में 757 कोविड केस सामने आए थे. इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के केस में 21 फीसदी की बढ़ोतरी अकेले मुंबई में देखने को मिली है.
Dec 26, 2021 20:21 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 141 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 141 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Dec 26, 2021 16:19 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के नौ नये मामले, कुल मामले बढ़कर 1,29,415 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के नौ नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,29,415 हो गए हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेश में किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,880 पर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में सर्वाधिक आठ नये मामले जबकि माहे से एक मामला सामने आया. वहीं कराईकल और यनम में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के नौ नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,29,415 हो गए हैं जबकि केंद्र शासित प्रदेश में किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,880 पर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी में सर्वाधिक आठ नये मामले जबकि माहे से एक मामला सामने आया. वहीं कराईकल और यनम में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया.
Advertisement
Dec 26, 2021 16:13 (IST)
आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो और मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई. जन स्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नये मामले सामने आये हैं और संक्रमित पाये गये दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई. जन स्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नये मामले सामने आये हैं और संक्रमित पाये गये दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं.
Dec 26, 2021 15:29 (IST)
कर्नाटक में 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू
कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, जो रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक लागू रहेगा. (भाषा)
Advertisement
Dec 26, 2021 14:54 (IST)
'कोविड टीके की दूसरी और तीसरी खुराक के बीच का अंतराल नौ से 12 माह हो सकता है'
कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी और तीसरी खुराक जिसे 'एहतियाती खुराक' कहा जा रहा है, के बीच का अंतराल संभवत: नौ से 12 माह हो सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. (भाषा)
Dec 26, 2021 12:52 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,083 हो गई. लेह जिले से 16 और कारगिल जिले से आठ नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोविड-19 से अब तक 218 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Advertisement
Dec 26, 2021 11:48 (IST)
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के चलते नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में 31 जनवरी तक के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (भाषा)
Dec 26, 2021 10:52 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 422 हुए, महाराष्ट्र में सर्वाधिक 108 मामले
देशभर में ओमिक्रॉन Omicron के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 422 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं.
Advertisement
Dec 26, 2021 10:09 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में 203 नए मामले, एक और मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,050 हो गई है. एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,605 हो गई. (भाषा)
Dec 26, 2021 09:24 (IST)
सिंगापुर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़े, 98 नए मामलों की पुष्टि
सिंगापुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अभी तक 448 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से 369 लोग विदेश से यहां आए हैं या लाए गए हैं. सिंगापुर में बीते 24 घंटे के दौरान 98 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 73 संक्रमित लोग विदेश से आए हैं. (भाषा)
Dec 26, 2021 06:38 (IST)
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दो नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हुई
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले आए, जिससे राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले आए, जिससे राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
Dec 26, 2021 06:37 (IST)
केरल में ओमिक्रॉन का एक और मामला सामने आया, राज्य में कुल मामले बढ़कर 38 हुए
केरल में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का एक और मामला शनिवार को सामने आया जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई.
केरल में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का एक और मामला शनिवार को सामने आया जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई.
Dec 26, 2021 06:37 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 270 नये मामले, चार मरीजों की मौत
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 270 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,04,239 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,309 पर पहुंच गयी.
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 270 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,04,239 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,309 पर पहुंच गयी.
Dec 26, 2021 06:36 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 164 नये मामले, दो मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 164 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,40,598 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,521 पर स्थिर रही.
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 164 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,40,598 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,521 पर स्थिर रही.
Dec 26, 2021 06:33 (IST)
बंगाल में मेडिकल प्रशिक्षु ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का एक प्रशिक्षु ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है जिससे कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर छह हो गई है.
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का एक प्रशिक्षु ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है जिससे कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर छह हो गई है.
Dec 26, 2021 06:32 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 606 नये मामले, 11 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 606 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,43,427 हो गयी, जबकि संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,725 पर पहुंच गयी.
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 606 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,43,427 हो गयी, जबकि संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,725 पर पहुंच गयी.
Dec 26, 2021 06:31 (IST)
गुजरात, हरियाणा, पंजाब में कोविड-19 के नए मामले आए
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 179 नए मामले आए जो 20 जून के बाद से सबसे अधिक है. वहीं, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में संक्रमण के क्रमश: 90, 59 और 10 नए मामले आए.
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 179 नए मामले आए जो 20 जून के बाद से सबसे अधिक है. वहीं, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में संक्रमण के क्रमश: 90, 59 और 10 नए मामले आए.
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक