3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 का संकट अभी नहीं टला है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है लेकिन, यह अभी 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 39,097 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. वहीं, 24 घंटे के दौरान 546 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3,05,03,166 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 35,087 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.35 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या कम रही. जिससे भारत में एक्टिव केस बढ़कर 4,08,977 हो गए हैं, जो कुल मामलों का  1.31 फीसद है. 

संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.22 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.40 फीसदी पर है. लगातार 33वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है, जो कि राहत की बात है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 25, 2021 01:00 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,269 नये मामले, 224 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,269 नये मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 7,332 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब कोविड-19 के 93,479 उपचाराधीन मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 410 नये मामले सामने आए हैं.
Jul 25, 2021 00:59 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 647 नए मामले आए, दो मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 647 नए मामले आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,40,659 हो गई, जबकि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,780 हो गई.
Jul 25, 2021 00:59 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट के छह मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पहली बार कोरोना वायरस के 'कप्पा' वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. यह जानकारी शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीन मामले जामनगर में, दो पंचमहल जिले के गोधरा में और एक मामला मेहसाणा जिले में सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई में नए म्यूटेंट को ''कप्पा''नाम दिया था.
Jul 25, 2021 00:55 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 के 83 नए मामले आने के साथ राज्य में शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,98,741 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि मृतकों की संख्या में एक और व्यक्ति को भी शामिल किया गया है जिसकी मौत पहले दर्ज नहीं की गई थी. इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की सख्ंया बढ़कर 16,258 हो गई है.
Jul 24, 2021 22:16 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के छह नए मामले
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,738 पर पहुंच गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है.
Jul 24, 2021 21:39 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत दर्ज की गई जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 9,617 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है. वहीं, संक्रमण के 13 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,717 हो गई.
Advertisement
Jul 24, 2021 20:45 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 27 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये.
Jul 24, 2021 19:53 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 225 नए मामले आए, एक और मौत हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में 225 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,823 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 330 हो गई है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Advertisement
Jul 24, 2021 19:24 (IST)
केरल में कोविड-19 के 18,531 नए मामले, 98 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 18,531 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,54,064 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 12 फीसदी के नीचे रही. केरल में कई सप्ताह तक संक्रमण दर 11 फीसदी से नीचे रहने के बाद 19 जुलाई को इसके पार हो गई और लगातार बढ़ने के साथ यह 23 जुलाई को 13.63 फीसदी तक पहुंच गई थी. राज्य में 98 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,969 हो गई.
Jul 24, 2021 18:38 (IST)
केरल : कोविड-19 के कारण इस बार नहीं आयोजित होगा ''बाली तर्पणम''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंदिरों का संचालन करने वाले सर्वोच्च निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर वार्षिक अनुष्ठान ''बाली तर्पणम'' के आयोजन को इस बार रद्द करने का फैसला किया है.
Advertisement
Jul 24, 2021 18:38 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,885 हो गयी. संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. राज्य के 3,46,885 संक्रमितों में से 3,41,464 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
Jul 24, 2021 18:28 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,174 नए मामले, 18 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,174 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में 2,737 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अब तक संक्रमण के कुल 19,52,513 मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Jul 24, 2021 16:09 (IST)
Coronavirus Live Updates: कर्नाटक में मनोरंजन पार्क खोलने और धार्मिक स्थलों में धार्मिक गतिविधियों की इजाजत
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील देते हुए 25 जुलाई से मनोरंजन पार्क तथा ऐसे अन्य स्थलों को फिर खोलने और धार्मिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दी है. 

राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) के प्रधान सचिव एन मंजुनाथ प्रसाद की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया, "मनोरंजन पार्क और इस ऐसे अन्य स्थलों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इस बाबत दिशा निर्देश जारी किये गए." (भाषा)

Jul 24, 2021 14:49 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के दाम घटे
सरकार द्वारा कोविड-19 के इलाज एवं रोकथाम में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर जैसे पांच जरूरी चिकित्सा उपकरणों पर व्यापार लाभ या मार्जिन को 70 प्रतिशत पर सीमित करने के साथ अब तक करीब 620 ब्रांडों की कीमतों में कमी आयी है. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह सीमा 20 जुलाई से लगायी गयी है. (भाषा)
Jul 24, 2021 14:46 (IST)
Coronavirus Live Updates: ओडिशा ने कोविड-19 से मृत 17 पत्रकारों के परिजन के लिए 2.55 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की
ओडिशा सरकार ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले राज्य के 17 श्रमजीवी पत्रकारों के परिजनों के लिए 2.55 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क (आई एंड पीआर) विभाग द्वारा पेश एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. संक्रमण से मरने वाले राज्य के 17 श्रमजीवी पत्रकारों में से प्रत्येक के परिवार के लिए 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. (भाषा)
Jul 24, 2021 13:19 (IST)
कोविड-19 अपडेट: उत्तराखंड घूमने आने वालों को दिखानी होगी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा को पहले ही रद्द कर दिया था, जिसके अंतर्गत किसी भी कांवड यात्री को प्रदेश के अंदर नहीं आने दे रहे हैं, लेकिन जो लोग पर्यटन के लिए उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं उन्हें रोक नहीं रहे हैं. उन्हें बस अपनी RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. (ANI)
Jul 24, 2021 13:14 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ब्राजील ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का नैदानिक परीक्षण किया निलंबित
ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का नैदानिक परीक्षण निलंबित कर दिया है. दक्षिण अमेरिकी देश के स्वास्थ्य नियामक ने बताया कि वहां उसके साझेदार के साथ कंपनी का समझौता समाप्त किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. 

भारत बायोटेक ने ब्राजीलियाई बाजार के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को लेकर प्रेसिसा मेडिकामेन्टोस एंड एन्विक्सिया फार्मास्युटिकल्स एएल.सी के साथ हुए समझौता ज्ञापन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की थी. (भाषा)
Jul 24, 2021 12:14 (IST)
COVID-19 India : अंडमान में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
केंद्रशासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. द्वीपसमूह में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 7,525 बनी हुई है. केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17 है. पिछले 24 घंटों में दो और मरीजों के कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 7,379 है. कोविड-19 के मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है और संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. (भाषा)
Jul 24, 2021 11:34 (IST)
Coronavirus Updates: अमेरिकी अस्पताल ने कोविड-19 संबंधी चिकित्सा उपकरण भारत को दिए
अमेरिका के मेरीलैंड के एक अस्पताल ने भारत को कोविड-19 राहत के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और दो 'कन्टिन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर थेरेपी' (सीपीएपी) मशीनें दान की हैं. एक भारतीय-अमेरिकी गैर-लाभकारी संस्था ने यह जानकारी दी.

सेवा इंटरनेशनल को मेरीलैंड में हाल में एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा उपकरणों की ये खेप मिली. इस खेप में एन-95 के समान मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, चश्मे और पूरी लंबाई वाले पीपीई किट शामिल हैं. (भाषा)
Jul 24, 2021 11:10 (IST)
Coronavirus Live Updates: भारत में एक्टिव केस बढ़े
कुल टीकाकरण: 42.78 करोड़ डोज

अब तक ठीक हुए लोग - 3,05,03,166 

रिवकरी रेट-  97.35 प्रतिशत

24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 35,087 

भारत में 24 घंटे में नए मामले- 39,097 

भारत में एक्टिव केस - 4,08,977 
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.22 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.40 फीसदी

कुल कोरोना टेस्ट-  45.45 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 546

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 42,67,799

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 24, 2021 06:34 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए. पिछले एक साल में एक दिन में दर्ज की गयी महामारी से पीडितों की यह न्यूनतम संख्या है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के 13 जिलों में से सात में महामारी का कोई नया मामला नहीं मिला जबकि देहरादून सहित तीन जिलों में केवल एक-एक मरीज मिले. सर्वाधिक चार मरीज नैनीताल जिले में सामने आए हैं जबकि चमोली और पिथौरागढ़ जिले में दो-दो मरीज मिले.
Jul 24, 2021 05:56 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,753 नये मामले
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,753 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 167 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 62,51,810 जबकि मृतकों की संख्या 1,31,205 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,979 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 60,22,485 पहुंच गई है.  अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,769 है. राज्य में ठीक होने की दर 96.33 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है.
Jul 24, 2021 05:35 (IST)
गुजरात में कोई नई मौत नहीं, 36 नए मामले आए
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 से कोई नई मौत नहीं हुई, जबकि 36 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,644 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य भर में दिन में कोई मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही.
Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे