3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की रफ्तार कुछ थमती दिख रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 25 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जबकि रविवार को 30 हजार से ऊपर मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, सोमवार को पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले घंटों के दौरान 25,467 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना के नए मामलों में कमी आने की वजह से एक्टिव केसों की संख्या में अच्छी कमी दर्ज की गई है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं. फिलहाल देश में 3,19,551 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो पिछले 156 दिनों में सबसे कम है. 

रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह शीर्ष पर बनी हुई है. देश में फिलहाल कोरोना से रिकवरी रेट 97.68 फीसदी पर चल रहा है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 39,486 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,17,20,112 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Aug 24, 2021 23:07 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 47 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,230 हो गई है.
Aug 24, 2021 22:53 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,355 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,355 नये मामले सामने आए जबकि 119 मरीजो ने दम तोड़ दिया.
Aug 24, 2021 21:50 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,585 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 1,585 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,04,074 हो गई. वहीं 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,761 हो गई.
Aug 24, 2021 20:47 (IST)
केरल में कोविड-19 के 24,296 नए मामले
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 24,296 नए मामले सामने आए और 173 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 38,51,984 और 19,757 हो गई.
Aug 24, 2021 20:01 (IST)
दिल्ली में संक्रमण के 39 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इस घातक वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में संक्रमण की दर 0.06 फीसदी रही.
Aug 24, 2021 20:00 (IST)
मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 से चार लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,285 हो गई. वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,232 हो गई.
Advertisement
Aug 24, 2021 16:14 (IST)
Coronavirus Live Updates: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और 34 लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 352 है. कल प्रदेश में 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 1,56,524 सैंपल की जांच की गई. अब तक 7,08,85,900 सैंपल की जांच की गई. (ANI)
Aug 24, 2021 14:59 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: श्रीलंका के पूर्व विदेश मंत्री समरवीरा का कोविड-19 से निधन
श्रीलंका के पूर्व विदेश मंत्री मंगला समरवीरा का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 65 वर्षीय समरवीरा इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लंका अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. 

समरवीरा 2005-2007 के बीच और 2015-2017 के बीच दो बार श्रीलंका के विदेश मंत्री के पद पर रहे. समरवीरा पूर्व संसदीय अध्यक्ष डब्ल्यूजेएम लोकुबंदारा की मृत्यु के बाद कोरोनो वायरस का शिकार होने वाले दूसरे शीर्ष श्रीलंकाई राजनेता थे. (भाषा)

Advertisement
Aug 24, 2021 14:29 (IST)
केंद्र कोविड-19 टीकाकरण बढ़ाने का प्रयास कर रहा है: जी किशन रेड्डी
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र देश में कोविड-19 के विरूद्ध टीकाकरण बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है तथा इसके तहत वह उसका उत्पादन बढ़ाने के लिए अन्य देशों से कच्चे माले की खरीददारी बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण तथा मास्क लगाने जैसे नियमों के अनुपालन पर जोर देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों को इस बात से आश्चर्य होता है कि टीके आसानी से उपलब्ध क्यों नहीं हैं. मंत्री ने कहा कि संबंधित कच्चा माल आने के 100 से अधिक दिन बाद कोई भी टीका (उपयोग के लिए) फैक्टरी से तैयार होकर बाहर आता है. (भाषा)
Aug 24, 2021 13:09 (IST)
COVID-19 India: व्हाट्सएप के जरिए बुक हो जाएगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए बुक किए जा सकता है. (ANI)
Advertisement
Aug 24, 2021 13:08 (IST)
Coronavirus Updates: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 52,308 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 259 है. राज्य में 1,162 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 50,887 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
Aug 24, 2021 12:59 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,007 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में 765 मामले उपचाराधीन है और इनमें से 162 अस्पताल में हैं जबकि शेष अपने घर में पृथक-वास में हैं. 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 103 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,20,433 हो गयी है. संक्रमण के कारण प्रदेश में इसी अवधि में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद यहां कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1809 पर पहुंच गयी है. पुडुचेरी में मृत्यु दर एवं संक्रमण मुक्त होने की दर क्रमश: 1.47 प्रतिशत एवं 97.91 फीसदी है. (भाषा) 
Advertisement
Aug 24, 2021 12:11 (IST)
कोविड-19 अपडेट: कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से मरियप्पन पैरालंपिक में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बनेंगे
ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थांगवेलु तोक्यो की उड़ान के दौरान कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक नहीं बन पाएंगे और उनकी जगह भाला फेंक के एथलीट टेक चंद लेंगे. रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन पांच अन्य भारतीयों के साथ के पृथकवास पर हैं. चक्का फेंक के एथलीट विनोद कुमार भी इसी कारण से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. (भाषा)
Aug 24, 2021 10:51 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: COVID की लहर कमजोर पड़ने के बीच UP में आज से खुले स्कूल
कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के बीच उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. एक छात्र ने बताया, "स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा रहा है, घर पर वो पढ़ाई नहीं हो पाती थी जो स्कूल में होती है." (ANI)
Aug 24, 2021 09:58 (IST)
COVID-19 India: धारावी में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज
इस महीने में ऐसा आठवीं बार है जब मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले 20 अगस्त को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था. धारावी में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 11 है. 

धारावी में अब तक कोविड-19 के कुल 7,005 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 6,596 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि धारावी में एक अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. (भाषा) 
Aug 24, 2021 09:32 (IST)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे के दौरान COVID से 354 मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें : 354

बीते 24 घंटे में टीकाकरण : 63,85,298

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 24, 2021 09:25 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में COVID के 25,467 नए मामले
कुल टीकाकरण - 58.89 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए मामले - 25,467 

एक्टिव केस - 3,19,551; जो 156 दिनों में सबसे कम 

रिकवरी रेट -  97.68 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए लोग - 39,486

अब तक ठीक हुए लोग - 3,17,20,112

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.90 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 1.55 फीसदी 

कुल कोरोना टेस्ट - 50.93 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 24, 2021 06:00 (IST)
गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,316 हो गई जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या अभी 10,079 है . एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिनभर में 25 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके साथ ही 8,15,041 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 171 मरीज उपचाराधीन हैं. उनके अनुसार सोमवार को वड़ोदरा और सूरत जिलों में चार-चार और अहमदाबाद में तीन नये मामले सामने आये. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को 5,01,845 कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक राज्य में 4,31,68,497 खुराकें दी जा चुकी हैं.
Aug 24, 2021 06:00 (IST)
महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 3,643 नये मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल 15 फरवरी के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 3,643 नये मामले सामने आए जबकि 105 मरीजो ने दम तोड़ दिया एवं 6,795 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.अधिकारी के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीज 50000 के नीचे 49,924 रह गये. पंद्रह फरवरी को महाराष्ट्र में 3,365 नये मामले सामने आये थे. उन्होंने बताया कि आज के नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 64,28,294 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 105 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,067 हो गई. अधिकारी ने एक बयान में बताया कि दिन के दौरान कुल 6,795 मरीज संक्रमणमुक्त हुए. इसके साथ, राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,38,794 हो गई.
Aug 24, 2021 05:58 (IST)
मुंबई में 128 नमूनों में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 27 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गई. वहीं, मुंबई में 128 नमूनों में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग और बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी.बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में  कहा कि जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए 188 नमूनों में से 128 में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई. इसके अलावा अन्य नमूनों में से दो में अल्फा स्वरूप पाया गया जबकि 24 नमूनों में कप्पा स्वरूप की पुष्टि हुई.
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका