3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, साथ ही 703 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 20,18,825 हो गए. एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 93.50 प्रतिशत है.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,60,58,806 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक देश में इस वैरिएंट के कुल 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक है. कोरोना की दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 फीसदी हो गई है. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Jan 21, 2022 14:47 (IST)
छत्तीसगढ़ : कोविड-19 से मृत्यु के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऑडिट का निर्देश दिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौत के मामलों का ऑडिट कराने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री बघेल ने संक्रमित मरीजों की मृत्यु के मामलों में अचानक बढ़ोतरी पर चिंता जताई. (भाषा) 
Jan 21, 2022 14:01 (IST)
हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित, घर पर ही पृथकवास पर
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि उनका कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह घर पर ही पृथकवास पर हैं. पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 41 वर्षीय हरभजन में हल्के लक्षण हैं. (भाषा) 
Jan 21, 2022 13:31 (IST)
लॉरस लैब्स ने कोविड-19 रोधी दवा के विनिर्माण के लिए एमपीपी के साथ करार किया
दवा कंपनी लॉरस लैब्स ने कहा कि कोविड-19 रोधी एंटीवायरल दवा मोलनुपिराविर के विनिर्माण के लिए उसने जिनेवा स्थित मेडिसिन पेशेंट पूल (एमपीपी) के साथ करार किया है. यह सेवन करने योग्य दवा है. (भाषा) 
Jan 21, 2022 13:04 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 449 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 449 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,2712 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 282 है. (भाषा) 
Jan 21, 2022 12:27 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड ​​​​-19 से उत्पन्न स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में जान गंवाने वाले 43 लोगों में से केवल तीन की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस संक्रमण था. (भाषा) 
Jan 21, 2022 11:16 (IST)
ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,252 नए मामले, आठ और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,252 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,84,672 हो गई है. संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,686 हो गई है. (भाषा) 
Advertisement
Jan 21, 2022 10:39 (IST)
एक्टिव मामलों में उछाल, पहुंचे 20 लाख के पार
देश में एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 20,18,825 हो गए हैं. एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं.
Jan 21, 2022 10:06 (IST)
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, सीएम केजरीवाल ने उप राज्‍यपाल को भेजा प्रस्‍ताव
दिल्‍ली में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के चलते वीकेंड कर्फ्यू जल्‍द हट सकता है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में उप राज्‍यपाल को प्रस्‍ताव भेजा है. 
Advertisement
Jan 21, 2022 09:23 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 9,692 हुए, कल के मुकाबले 4.36 फीसद का इजाफा
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर के 9,692 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.36 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है. 
Jan 21, 2022 09:03 (IST)
देश में कोरोना के 3.47 लाख से ज्‍यादा मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,47,254 मामले सामने आए हैं. साथ ही रिकवरी रेट 93.50 फीसद दर्ज की गई है.  

Advertisement
Jan 21, 2022 06:03 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 10 लोगों की मौत; संक्रमण के 18,554 नये मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18,554 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है.
Jan 21, 2022 06:01 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 10,959 नए मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 10,959 नए मामले आए, जो पिछले दिन की तुलना में 488 कम हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19,39,920 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर दी.
Advertisement
Jan 21, 2022 06:00 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 5708 नए मामले सामने आए, 12 मरीजों की मौत
मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम है. गुरुवार को 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 15,440 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए.
Jan 21, 2022 05:58 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 47,754 नए मामले सामने आए, 29 मरीजों की मौत
कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 47,754 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,76,953 और मृतकों की कुल संख्या 38,515 हो गई है.
Jan 21, 2022 05:56 (IST)
मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 9,385 नए मामले
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,385 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,62,029 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है, तथा इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,553 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
Jan 21, 2022 05:55 (IST)
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 160.32 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 160.32 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
Jan 21, 2022 05:54 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,390 नये मामले सामने आये
गोवा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,390 नये मामले सामने आये और महामारी से 9 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 40.86 प्रतिशत तक पहुंच गई.
Jan 21, 2022 05:53 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
Jan 21, 2022 05:53 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 13 मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से 13 नए लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज 167 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 5,752 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की.
Jan 21, 2022 05:51 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,649 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,649 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,81,178 हो गई.
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं