3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,403 नए केस सामने आए हैं. आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 30,570 नए केस सामने आए थे. कल के मुकाबले आज 12.5 प्रतिशत ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 320 मरीजों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,39,056 हो गई है. वही रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.65 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 37,950 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अभी तक कुल  3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 84 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.25% है जो कि पिछले 18 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 77.24 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Sep 17, 2021 22:11 (IST)
आंध्र प्रदेश में 1,393 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,393 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,36,179 हो गई है. वहीं, महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,052 पर पहुंच गई.
Sep 17, 2021 22:08 (IST)
कर्नाटक में 1,003 नये मामले, 18 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,003 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,66,194 हो गयी, जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 37,573 पर पहुंच गयी.
Sep 17, 2021 19:43 (IST)
महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए त्योहारों के मौसम में उचित व्यवहार जरूरी: विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच त्योहारों का मौसम और इस दौरान लोगों द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन महत्वपूर्ण कारक साबित होंगे. विशेषज्ञों ने शुक्रवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के संबंध में वायरस का एक नया स्वरूप निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि त्योहारों के दौरान लोगों की भीड़ में इसके तेजी से फैलने की संभावना अधिक होगी.
Sep 17, 2021 18:09 (IST)
कोविड- 19 : पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 86 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,256 हो गई है.
Sep 17, 2021 17:56 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भारत ने दो करोड़ कोविड रोधी टीके लगाकर कीर्तिमान बनाया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने शुक्रवार को एक दिन में दो करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाकर कीर्तिमान बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण को लेकर चलाये गए अभियान से आज यह सफलता अर्जित की गई.
Sep 17, 2021 16:26 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोरोना से एक की मैत
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत हुई 

- दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा- 25,085

24 घंटे में आए 33 केस, 0.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
(ICMR पोर्टल पर अपलोड हुए पिछले हफ्तों के 22 कोरोना केस)

- सक्रिय मरीजों की संख्या- 407

- होम आइसोलेशन में 109 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी

- रिकवरी दर 98.22 फीसदी

- संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 14,38,428

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 56 मरीज, कुल आंकड़ा- 14,12,936

24 घंटे में हुए 74,099 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,68,21,280
(RTPCR टेस्ट 52,181 एंटीजन 21,918)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 96

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Sep 17, 2021 15:26 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 1,121 नए मामले
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 1,121 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,591 हो गई. वहीं, तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 254 हो गई है.

राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 7,809 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दैनिक दर 14.35 प्रतिशत है. नए मामलों में कम से कम 251 बच्चे हैं. (भाषा)
Sep 17, 2021 14:03 (IST)
COVID-19 India: चौथी बार एक दिन में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ के पार
आज चौथी बार टीकाकरण का आंकड़ा एक दिन में करोड़ के पार

27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे.

31 अगस्त को 1,33,18,718 टीके दिए गए थे.

6 सितंबर को 1,13,53,571 डोज

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Sep 17, 2021 13:47 (IST)
Coronavirus Updates: ठाणे में 239 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,55,607 हो गई ,वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 11,362 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में वर्तमान में संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. (भाषा)
Sep 17, 2021 13:23 (IST)
Coronavirus Live Updates: केरल को SC से मिली 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन करवाने की अनुमति
केरल बुरी तरह से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की मार झेल रहा है. देश में इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं. इस बीच, केरल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन करवाने की अनुमति मिल गई है. केरल सरकार ने शीर्ष न्यायालय को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 से बचाव से जुड़े सभी उपायों को पालन किया जाएगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Sep 17, 2021 13:11 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में 56 मरीज संक्रमणमुक्त हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 53,990 मामले सामने आ चुके हैं और 271 मरीज अब तक इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. 

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 53,181 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 536 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 3,118 नमूनों की जांच की गई और अब तक 11,08,616 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 10,56,650 लोगों को कोविड-रोधी टीका लगाया गया है. (भाषा)
Sep 17, 2021 12:25 (IST)
कोरोना वायरस अपेडट्स: कोविड-19 के कारण में भारत में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से हटा आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 से जुड़े सरकारी यात्रा प्रतिबंधों के कारण शुक्रवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के कई टूर्नामेंटों से हटने की घोषणा की जिसमें इस वर्ष के आखिर में भारत में होने वाला जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप भी शामिल है. जूनियर पुरुष विश्व कप इस साल नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा. इसके मैच स्थल की अभी पुष्टि नहीं की गयी है. 

हॉकी आस्ट्रेलिया ने इसके साथ घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली उनकी टीम और उनका ट्रांस तस्मान प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड अगले महीने से शुरू होने वाले प्रो लीग के तीसरे सत्र में भी भाग नहीं लेंगे. (भाषा)
Advertisement
Sep 17, 2021 11:07 (IST)
COVID-19 India: बीते 24 घंटे में 320 मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 320 

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 63,97,972

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 77,24,25,744

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 17, 2021 11:06 (IST)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा केस
कुल टीकाकरण - 77.24 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए केस - 34,403 

कुल एक्टिव केस - 3,39,056; कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत

रिकवरी रेट - 97.65 प्रतिशत

बीते 24 घंटे में ठीक हुए लोग - 37,950 

अब तक ठीक हुए लोग - 3,25,98,424

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.97 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 2.25 प्रतिशत 

कुल कोरोना टेस्ट - 54.92 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)
Sep 17, 2021 09:33 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 की बूस्टर खुराक फिलहाल केंद्रीय विषय नहीं, सरकार ने कहा
सरकार ने कहा कि कोविड-19 की बूस्टर खुराक इस समय वैज्ञानिक चर्चा के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्रीय विषय नहीं है और दो खुराक प्राप्त करना मुख्य प्राथमिकता है. 

एक प्रेस ब्रीफिंग में सवाल का जवाब देते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि दोनों खुराक देना नितांत आवश्यक है और इसमें किसी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए. (भाषा)
Sep 17, 2021 05:55 (IST)
गर्भवती महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम अधिक: आईसीएमआर अध्ययन
 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस उच्च अनुपात में गर्भवती महिलाओं को संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है. अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है.
Sep 17, 2021 05:52 (IST)
केरल में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले, 178 और मरीजों की मौत
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीज उपचाराधीन हैं.
Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा