3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही है, लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है, जो कि चिंता का विषय है. भारत में बीते 24 घंटे में 3400 से ज्यादा मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 91,702 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 3403 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 92 लाख के पार (2,92,74,823) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,63,079 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.

संक्रमण दर की बात करें तो देश में पॉजिटिविटी रेट घटकर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है, जो कि राहत की बात है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 4.48 फीसदी पर है. लगातार चौथे दिन भारत में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है.

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jun 11, 2021 21:26 (IST)
उत्तराखंड में मिले 287 नए कोविड मामले, 21 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में शुक्रवार को 287 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और 21 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ि‍त दो और मरीजों की मौत हो गई.
Jun 11, 2021 20:02 (IST)
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,249 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,249 नए मामले सामने आए जबकि 159 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 14975 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में एक्ट‍िव मामलों की संख्या 2,03,769 हो गई है.

Advertisement
Jun 11, 2021 19:57 (IST)
हिमाचल में और ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ और ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जून से राज्य के भीतर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी और दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी. पहले दुकानों को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति थी.
Jun 11, 2021 19:55 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 423 नए मामले, आठ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 423 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,61,576 हो गई. वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जबकि 819 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jun 11, 2021 18:59 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 696 नए मामले, 24 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में शहर में 696 नए मामले सामने आए जब‍कि 24 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.65% हो गई है.
Jun 11, 2021 18:39 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम
दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन सबसे कोरोना के कारण मौतों की सबसे कम संख्‍या है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव कोरोना मामले अब 4 हज़ार से भी कम बचे है, यह संख्‍या 21 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 504 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्‍या 14,01,977 हो गई है.
Advertisement
Jun 11, 2021 17:05 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,235 नए मामले, 43 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,235 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 50 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 43 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3,210 पर पहुंच गई.
Jun 11, 2021 16:16 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 196 रह गए हैं. जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, पिछले 24 घंटों में 91,702 मामले देश में दर्ज़ किए गए. पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. (ANI)
Advertisement
Jun 11, 2021 15:27 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्यों के पास कोविड रोधी टीकों की 1.17 करोड़ से अधिक खुराक अब भी उपलब्ध : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.17 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें 38 लाख अधिक खुराकें और दी जाएंगी. मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को 25.60 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं। ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तथा राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि कुल 24,44,06,096 खुराकों (बर्बाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है.  (भाषा)

Jun 11, 2021 15:08 (IST)
कोविड-19 अपडेट: नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत
नोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,802 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. (भाषा) 

Advertisement
Jun 11, 2021 14:36 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 90 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,475 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 160 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में अब 853 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 197 लोगों की मौत हई. (भाषा)
Jun 11, 2021 14:06 (IST)
COVID-19 India: पुडुचेरी में कोविड-19 के 429 नए मामले, 11 की मौत
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में जहां कोविड-19 के 429 नए मामले दर्ज किये गये वहीं, एक दिन पहले यह संख्या 507 थी। संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नए मामलों से केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,684 हो गयी है. (भाषा) 
Jun 11, 2021 13:29 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना काल में प्रभावित छात्रों की मदद कर रहा है प्रशासनिक अधिकारियों का समूह
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का एक समूह अपने सरकारी दायित्वों का निर्वाह करने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित छात्रों को किताबें, दवाएं और खाद्य सामग्री मुहैया कराकर उनकी मदद कर रहा है. 

भारतीय वन विभाग (आईएफएस) के अधिकारी डा. रमेश पांडे ने कहा कि " संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इसे देखते हुए छात्रों की मदद के वास्ते 2017 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी शशांक शेखर सिंह की पहल पर अधिकारियों का एक समूह बनाया गया.'' (भाषा)
Jun 11, 2021 12:17 (IST)
Coronavirus Live Updates: अरुणाचल प्रदेश में 245 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 245 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 30,492 और मृतक संख्या 133 हो गयी है. (भाषा)

Jun 11, 2021 11:32 (IST)
कोविड-19 अपडेट: देश में Black Fungus का कहर, अब तक 31 हजार से ज्यादा मामले
ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इस बीमारी के 31,216 मामले सामने आए हैं, जबकि 2109 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों में भी महाराष्ट्र टॉप पर है. वहां इस बीमारी के 7057 मरीज हैं, जबकि 609 की मौत हो चुकी है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 11, 2021 11:12 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: 'टीके की 50 करोड़ खुराकें काफी नहीं, US को और योगदान करना चाहिए'
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि दुनिया को कोविड-19 रोधी टीके की 50 करोड़ खुराकें दान करना ही काफी नहीं है बल्कि अमेरिका को महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में और अधिक योगदान देना चाहिए. (भाषा) 

Jun 11, 2021 10:18 (IST)
COVID-19 India: अंडमान में कोविड-19 के 29 नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में शुक्रवार को कोविड-19 के 29 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,197 हो गयी है. संक्रमण से और 21 लोग उबर गए हैं. कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई तथा मृतक संख्या 125 बनी हुई है. वर्तमान में 99 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)

Jun 11, 2021 09:46 (IST)
Coronavirus Updates: देश में कुल एक्टिव मरीज 11 लाख पार
COVID19 : Cases and Deaths reported in last 24 hours

पिछले 24 घंटे में आए नए मामले : 91,702

पिछले 24 घंटे में मौतें : 3403

कुल कोरोना संक्रमण के मामले : 2,92,74,823

कुल एक्टिव केस : 11,21,671

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग : 1,34,580

बीते 24 घंटे में टीकाकरण : 32,74,672

कुल टीकाकरण : 246085649

पिछले 24 घंटे में हुए टेस्ट : 20,44,131

संक्रमण दर : 4.48 प्रतिशत

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 11, 2021 09:02 (IST)
Coronavirus Live Updates: रामदेव जल्द लगवाएंगे वैक्सीन
एलोपैथी दवाओं की प्रभावोत्पादकता पर सवाल उठाकर एलोपैथिक चिकित्सकों के निशाने पर रहे योग गुरु रामदेव ने इस मसले पर यू टर्न लेते हुए कहा कि वह जल्द ही कोविड-19 टीका लगवाएंगे और डॉक्टर ''धरती पर के देवदूत'' हैं.

Jun 11, 2021 04:25 (IST)
उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 388 नए मामले, और 15 लोगों की मौत
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 388 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से और 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य में ब्लैक फंगस से और छह लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,35,866 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 6,878 लोगों की महामारी से मौत हुई है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,641 हैं जबकि 3,16,621 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

ताजा मामलों में सर्वाधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 60, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 30 और चमोली में 28 मामले सामने आए. इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस के 24 और मामले सामने आए जबकि इस संक्रमण से और छह मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी तक 356 लोगों के ब्लैक फंगस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 56 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Jun 11, 2021 04:24 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए, 194 रोगियों की मौत
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,58,565 हो गई जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,631 तक पहुंच गई है. राज्य में आज 17,994 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,42,242 हो गई है. 

उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,35,298 है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे में 1,07,250 नमूनों की जांच की गई. संक्रमण की दर 13.45 प्रतिशत है. अब तक कुल 2,09,10,418 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Jun 11, 2021 04:23 (IST)
झारखंड में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5076 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 302 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,42,481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 5,076 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. वहीं 3,32,622 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल 4,783 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 45,715 नमूनों की जांच की गयी.
Jun 11, 2021 04:22 (IST)
कोरोना वारयरस: आगरा में संक्रमण के 22 नए मामले आए सामने
आगरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,753 हो गयी. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अब तक संक्रमित हुए मरीजों में से 25076 स्वस्थ हो गए हैं. इस समय 238 मरीज उपचाराधीन हैं और मृतक संख्या 439 हो गयी है. उन्होंने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.37 फीसद हो गई है.
Jun 11, 2021 04:21 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12,207 नए मामले, 393 की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 12,207 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 393 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 58,76,087 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,03,748 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामले बीते तीन दिन में रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में थोड़े ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामले घटकर करीब 10,000 रह गए थे. इस साल नौ मार्च को राज्य में 9927 मामले आए थे.

दिन में कुल 11,449 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 56,08,753 हो गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.45 और मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है. राज्य में 1,60,693 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. मुंबई में 655 नए मरीज सामने आए हैं और 22 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. इसके बाद राजधानी में कुल मामले 7,13,495 हो गए हैं और 15,055 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई संभाग, जिसमें शहर के उपनगर आते हैं में 2058 मामले आए हैं और 145 लोगों की मौत हुई है. संभाग में कुल मामले 15,56,872 हो गए हैं और मृतक संख्या 29,339 पहुंच गई है.

Jun 11, 2021 04:19 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1034 नये मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1034 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,950 हो गई. राज्य में बृहस्पतिवार को 292 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1566 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मौत हुई. 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1034 नये मामले सामने आए. इनमें रायपुर जिले से 113, दुर्ग से 34, राजनांदगांव से 13, बालोद से 27, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से 10, धमतरी से 26, बलौदाबाजार से 47, महासमुंद से 29 नये मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,84,950 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

9,54,390 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 17,275 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,285 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,692 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3117 लोगों की मौत हुई है.

Featured Video Of The Day
Mathura Water Tank Collapsed: सिर्फ़ 3 साल पहले बनी पानी की टंकी ढह गई! हादसे में 2 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article