देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही है, लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है, जो कि चिंता का विषय है. भारत में बीते 24 घंटे में 3400 से ज्यादा मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 91,702 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 3403 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 92 लाख के पार (2,92,74,823) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,63,079 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.
संक्रमण दर की बात करें तो देश में पॉजिटिविटी रेट घटकर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है, जो कि राहत की बात है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 4.48 फीसदी पर है. लगातार चौथे दिन भारत में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में शुक्रवार को 287 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और 21 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,249 नए मामले सामने आए जबकि 159 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 14975 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,03,769 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ और ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जून से राज्य के भीतर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी और दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी. पहले दुकानों को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 423 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,61,576 हो गई. वहीं संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जबकि 819 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में शहर में 696 नए मामले सामने आए जबकि 24 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.65% हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या अब काफी कम हो गई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 8 अप्रैल के बाद यह 1 दिन सबसे कोरोना के कारण मौतों की सबसे कम संख्या है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव कोरोना मामले अब 4 हज़ार से भी कम बचे है, यह संख्या 21 मार्च के बाद सबसे कम है.पिछले 24 घंटे में 504 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या 14,01,977 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,235 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 50 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 43 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3,210 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 196 रह गए हैं. जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, पिछले 24 घंटों में 91,702 मामले देश में दर्ज़ किए गए. पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं. (ANI)
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 302 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,42,481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 5,076 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. वहीं 3,32,622 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल 4,783 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 45,715 नमूनों की जांच की गयी.
आगरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,753 हो गयी. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अब तक संक्रमित हुए मरीजों में से 25076 स्वस्थ हो गए हैं. इस समय 238 मरीज उपचाराधीन हैं और मृतक संख्या 439 हो गयी है. उन्होंने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.37 फीसद हो गई है.