3 years ago
नई दिल्ली:

 Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona Cases) के 10,929 मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 12,729 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान 392 लोगों की कोविड-19 के कारण जान चली गई. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 98.23 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सर्वाधिक रिकवरी रेट है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,509 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं. यही कारण है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 3,37,37,468 तक पहुंच गई है. साथ ही सक्रिय मामलों में भी उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. देश में अब कुल मामलों का 0.43 फीसद सक्रिय मामले हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. देश में अब 1,46,950 सक्रिय मामले बचे हैं. पिछले 255 दिनों में यह सबसे कम हैं. एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो सक्रिय मामले 1,48,922 थे. अच्‍छी बात है कि देश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी जा रही है. डेली पॉलिटिविटी रेट घटकर 1.35 फीसद तक पहुंच गई है. पिछले 33 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. वहीं साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.27 फीसद रिकॉर्ड है. पिछले 43 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे है. 

देश में धीरे-धीरे वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है. देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 107.92 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 20,75,942 लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 06, 2021 22:46 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले, छह और लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,830 हो गई तथा महामारी से छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 3,757 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि महामारी से शनिवार को कांगड़ा में तीन, हमीरपुर में दो तथा उना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Nov 06, 2021 22:19 (IST)
पंजाब में कोविड के 25 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,02,517 हो गए हैं. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के कारण किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,562 बनी हुई है. इन नये मामलों में से 10 मामले मोहाली में, आठ जालंधर में और दो-दो मामले गुरदासपुर और तरन तारन में सामने आए.
Nov 06, 2021 21:15 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 224 नये मामले सामने आये, पांच की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,89,713 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभागीय बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38,107 हो गयी है.
Nov 06, 2021 20:57 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "राज्य में अभी कोविड-19 के 72,876 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से केवल सात प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं."
Nov 06, 2021 20:36 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,72,203 हो गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,963 हो गयी है.
Nov 06, 2021 20:22 (IST)
महाराष्ट्र में दिवाली के कारण कम जांच होने के चलते कोविड-19 के 661 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 661 नये मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,16,762 हो गए और मृतक संख्या 1,40,372 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 896 मरीजों के स्वस्थ होने से महाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 64,58,045 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,714 रह गई है.
Advertisement
Nov 06, 2021 20:17 (IST)
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 32,039 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को प्रदेश में 11 नये मामले सामने आये थे.
Nov 06, 2021 19:04 (IST)
लक्षद्वीप शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के करीब
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप अपनी पात्र जनसंख्या का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने के करीब है, वहीं सिक्किम, गोवा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश में अब तक कोविड रोधी टीकों की 108 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
Advertisement
Nov 06, 2021 18:21 (IST)
आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड से एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए, कोविड से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 406 लोग स्वस्थ हो गए. राज्य में अब तक संक्रमण के 20,67,921 मामले सामने आ चुके हैं, 14,392 मरीजों की मौत हो चुकी है और 20,49,961 लोग ठीक हो चुके हैं. ताजा बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में 3,568 मरीज उपचाराधीन हैं.
Nov 06, 2021 17:28 (IST)
राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 15.69 करोड़ खुराक उपलब्ध : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष तरीके से खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.54 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 15.69 करोड़ (15,69,46,111) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जाना है.
Advertisement
Nov 06, 2021 15:10 (IST)
देश में मार्च 2020 के बाद से सबसे कम सक्रिय मामले
देश में सक्रिय मामलों में भी उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. देश में अब कुल मामलों का 0.43 फीसद सक्रिय मामले हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. 

Nov 06, 2021 14:26 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 का एक नया मामला, एक मरीज की मौत
कोविड-19 अपडेट: लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,006 हो गई. लद्दाख में कोविड-19 से 209 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई. (भाषा) 
Advertisement
Nov 06, 2021 14:00 (IST)
डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 1.35 फीसद, 33 दिनों से 2 फीसद से है नीचे
Coronavirus Live Updates:  देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.35 फीसद तक पहुंच गई है. पिछले 33 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. वहीं साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.27 फीसद है. पिछले 43 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे है. 

Nov 06, 2021 13:30 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 513 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 513 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,539 हो गई  जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 445 हो गई. (भाषा) 

Nov 06, 2021 12:44 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 20.75 लाख वैक्‍सीन लगाई गई
देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 107.92 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 20,75,942 लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लगाई गई है. 

Nov 06, 2021 12:26 (IST)
देश में 29 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम
कोविड-19 अपडेट: देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई है. देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 

Nov 06, 2021 12:00 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,176 हो गई.  बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नौ मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,835 हो गई है. (भाषा) 
Nov 06, 2021 11:41 (IST)
देश में कोविड-19 के 10,929 नए मामले, 392 मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई. वहीं, संक्रमण से 392 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई. (भाषा) 
Nov 06, 2021 11:12 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,659 बनी हुई है. (भाषा) 
Nov 06, 2021 09:51 (IST)
जर्मनी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 37,120 नये मामले, 154 की मौत
जर्मनी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. जर्मनी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 37,120 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 154 मरीजों की मौत भी हो गई है.
Nov 06, 2021 08:22 (IST)
ईडीएमसी के स्कूल आठ नवंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) द्वारा संचालित स्कूल डेढ़ साल से भी ज्यादा समय के बाद आठ नवंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे. दिल्ली में कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद थे. (भाषा)
Nov 06, 2021 07:33 (IST)
ओक्यूजेन ने अमेरिकी नियामक से बच्चों के लिए कोवैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मांगी
कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की सहयोगी ओक्यूजेन इंक ने कहा कि उसने बच्चों के लिए टीके के इस्तेमाल को लेकर अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के पास आवेदन दिया है.(भाषा) 
Nov 06, 2021 06:40 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 32 नए मरीज मिले, महामारी से किसी की मौत नहीं
दिल्ली में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और पिछले एक दिन में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. अब तक संक्रमण के 14,40,035 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में महामारी से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है. 
Nov 06, 2021 05:33 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया तथा 17 और लोग कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 54,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Nov 06, 2021 05:31 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए जो कि सात महीने में सबसे कम है और पिछले दिन सामने आए मामलों से 181 कम है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद कुल मामले राज्य में बढ़कर 10,42,943 हो गए. राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,350 हो गई. 
Nov 06, 2021 05:29 (IST)
मध्य प्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और चार दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान
मध्य प्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा, ताकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक यह टीका लगाया जा सके. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Nov 06, 2021 05:25 (IST)
रूस में कोविड के कारण करीब 1200 और लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा नए मामले
रूस ने कोरोना वायरस से करीब 1200 और लोगों की मौत और 40,000 से ज्यादा नए मामले आने की सूचना शुक्रवार को दी. रूस कोविड-19 की लहर से जूझ रहा है, जिस वजह से इस हफ्ते अधिकतर व्यवसायों को बंद करना पड़ा. राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की मौत हुई है और 40,735 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते के शुरू में एक दिन में रिकॉर्ड 1,195 लोगों की मौत हुई थी और 40,993 नए मरीज मिले थे.
Nov 06, 2021 05:23 (IST)
पंजाब में कोविड के 31 और गुजरात में 20 नए मामले
पंजाब में कोरोना वायरस के 31 नए मामले मिले हैं. वहीं गुजरात में कोविड-19 के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों ही राज्यों में 24 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है. चंडीगढ़ में जारी बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में 14 नए मामले बृहस्पतिवार को और 17 मामले शुक्रवार को रिपोर्ट हुए है. इसके बाद कुल मामले 6,02,496 पहुंच गए हैं.
Nov 06, 2021 05:21 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,659 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया था. इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के चार, सोमवार को तीन और रविवार को शून्य मामले आए.
Nov 06, 2021 05:20 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 15 नये मामले, कोई मौत नहीं
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,260 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 36 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.


Nov 06, 2021 05:19 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,005 हो गयी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 208 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 150 जबकि कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं.
Featured Video Of The Day
Attack On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर हुई पत्थरबाजी