महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 11,394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,446 कम हैं तथा कोविड-19 के कारण 68 लोगों की मौत हुई जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या गुरुवार को आए मामलों से 1,412 कम रही. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77,94,034 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,008 है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 21,677 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी है तथा राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,33,655 है. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया. पुणे शहर में संक्रमण के 1,494 मामले आए. इसके बाद नागपुर में 764, पिंपरी-चिंचवड़ में 778 और मुंबई में 643 मामले आए.
महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : नए मामले 77,94,034, मृतकों की कुल संख्या 1,43,008, उपचाराधीन मामले 1,33,655, जांच के नमूनों की कुल संख्या 7,54,10,043 रही.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4509 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से सात मरीजों मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 4509 नए मामले सामने आये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान कोविड महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में संक्रमण दर गिरकर 2.45 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड के 1,151 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 4,46,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रोजाना आ रहे कोविड के नये मामले 30 हजार से कम हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में राज्य में 26,729 नये मामले आए हैं. राज्य में रविवार तक कुल 62.71 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,255 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को पूरे एक महीने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 13 नये मामले आने के साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में अब तक कुल 1,00,650 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,555 नये मामले सामने आए तथा 17 संक्रमितों की मौत हो गई. शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,555 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,41,743 हो गई है.
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गयी और राज्य में 12,009 नए मामले आए तथा 50 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,87,733 हो गयी और मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गयी.
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,533 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,00,582 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नये मामले सामने आये. राज्य में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,037 हो गयी है.
देश में दी गईं कोविड-रोधी टीकों की खुराकों की संख्या शनिवार को 169 करोड़ के पार चली गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक 40 लाख से अधिक खुराकें दी गईं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 1,764 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,38,199 हो गई.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4710 नए मामले आए और 34 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 9,883 हो गई.