4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामलों में लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और अब देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 817 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,05,028 हो गई. वहीं, अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 784 बढ़ोतरी हुई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi:

Jul 08, 2021 23:42 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 14,34,873 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25,008 हो गया.
Jul 08, 2021 21:16 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले, चार की मौत
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6.29 लाख हो गई.

Jul 08, 2021 20:31 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,26,824 हो गए और मृतकों की संख्या 15,586 पर पहुंच गई.
Jul 08, 2021 20:11 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 10 और मौतें, 112 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई और 112 नये मरीज मिले. राज्‍य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस घातक संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,676 हो गई. वहीं राज्य में 112 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,07,044 हो गई है.
Jul 08, 2021 19:31 (IST)
केरल में कोविड-19 के 13,772 नये मामले, 142 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 13,772 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गयी जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,250 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
Jul 08, 2021 18:15 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,982 नए मामले, 27 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,982 नए मामले सामने आए हैं और 3,461 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. वहीं, 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.
Advertisement
Jul 08, 2021 15:31 (IST)
कोरोना वायरस के इलाज और भविष्य की महामारियों से लड़ने के लिए दवा के नये लक्ष्य की तलाश पूरी

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस का इलाज करने और भविष्य की वैश्विक महामारियों से निपट सकने में सक्षम दवा के लिए एक नये लक्ष्य का पता लगाया है. अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फिनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वैज्ञानिकों को संभावित अगली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. फिनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में माइक्रोबायोलॉजी-इम्युनोलॉजी के प्रोफेसर कारला सैचेल ने कहा, "भगवान न करे कि हमें इसकी जरूरत पड़े लेकिन हम तैयार रहेंगे." टीम ने इससे पहले वायरस प्रोटीन एनएसपी16 के ढांचे को चित्रित किया था जो सभी कोरोना वायरसों में मौजूद रहता है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 15:28 (IST)
Corona Update: मिजोरम में कोविड-19 के 548 नए मामले आए, दो और मरीजों की मौत

मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 548 नए मामले आए जो जुलाई में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22,703 हो गई है. उन्होंने बताया कि दो संक्रमितों की मौत होने के साथ मिजोरम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 101 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,959 है. वहीं, अब तक 18,643 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में 88 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल के चार जवान शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक, मिजोरम में अब तक कुल 5,13,712 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,245 नमूनों की जांच बुधवार को हुई. राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि अब तक राज्य में 5.5 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 08, 2021 15:26 (IST)

भारत को अमेरिका के वैश्विक दान कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस रोधी टीका मिलना बाकी है क्योंकि कुछ नियामक कारणों से आपूर्ति रुकी हुई है. मामले से अवगत लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने अमेरिका ने अमेरिका में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की आठ करोड़ खुराक पूरे विश्व में देशों को भेजने का संकल्प लिया था. भारत के पड़ोसी समेत कई देशों को पहले भी अमेरिका से टीका मिल चुका है. 
Jul 08, 2021 13:49 (IST)
कोरोना अपडेटः ओडिशा में कोरोना वायरस के 2542 नए मामले, 57 की मौत
 
ओडिशा में कोरोना वायरस के 2542 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 9,32,330 पहुंच गए हैं. वहीं 57 और मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4415 हो गई है. राज्य में दैनिक नए मामलों में कमी आई है लेकिन पांच जुलाई से मृतकों की संख्या 50 से अधिक बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौतों के ऑडिट के बाद पहले हुई मृत्यु को मौतों के नए मामलों में शामिल किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज की संख्या 27,580 हैं जबकि संक्रमण से 9,00,252 मरीज मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान ही 2920 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. उन्होंने बताया कि पृथक केंद्रों से 2542 नए मामले मिले हैं जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान 1084 नए मरीज मिले. पहले से किसी बीमारी के कारण कोविड-19 के 53 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) पीके मोहपात्रा ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज किया कि राज्य सरकार कोविड-19 से हो रही मौतों को छुपा रही है और कहा कि हर मौत की सूचना दी जा रही है और हर मौत को गिना जा रहा है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 08, 2021 13:22 (IST)
कोविड-19 : ओमान ने भारत, पाकिस्तान समेत 24 देशों से उड़ानों पर रोक लगाई

ओमान ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 24 देशों से यात्री विमानों के देश में प्रवेश पर अनिश्चितकाल तक के लिए बृहस्पतिवार को रोक लगा दी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के खाड़ी देश के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है. सल्तनत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से घोषणा की गई कि अगले नोटिस तक उड़ानों पर रोक लगाई गई है. इसने कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे देश के उपायों के मद्देनजर लिया गया है. सूची में शामिल अन्य देशों में ब्रिटेन, ट्यूनीशिया, लेबनान, ईरान, इराक, लीबिया, ब्रुनेई, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपीन, इथियोपिया, सूडान, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, सिएरा लियोन, नाइजीरिया, गुएना, कोलंबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील हैं. इनमें से कुछ देशों से आगमन पर प्रतिबंध 24 अप्रैल से ही लागू हैं. ओमान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,675 नये मामले सामने आए थे जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,80,235 हो गए. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 3,356 लोगों की मौत हो चुकी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 13:11 (IST)
कोरोना अपडेटः पुडुचेरी में कोविड-19 के 155 नए मामले

पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,571 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने इन नए मामलों में से पुडुचेरी में सर्वाधिक 123, कराईकल में 22, माहे में छह और यानम में चार मामले सामने आए. वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,767 हो गई. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 1,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 144 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,15,042 हो गई. राज्य में नमूनों के संक्रमित आने की दर 2.40 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.02 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. निदेशक ने बताया कि अब तक 37,478 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,922 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 4.06 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने 5,56,603 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 08, 2021 12:24 (IST)
Corona Vaccine: टीका लगवाकर भी हो सकते हैं कोविड संक्रमित, पर नहीं होंगे ज्यादा बीमार

यदि कोविड से संक्रमित लोगों में ऐसे लोग भी शामिल हों, जिन्होंने वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाया है, तो उनका यह सवाल करना जायज है कि टीकाकरण के बाद भी अगर संक्रमण होना ही है तो इसका आखिर औचित्य क्या है. लेकिन जब आप सुर्खियों से आगे पढ़ते हैं, तो आपको आमतौर पर अपने सवाल का जवाब मिल जाता है. इसके अनुसार: ज्यादातर मामलों में, जिन्हें टीका लगाया गया था और वह कोविड-19 से संक्रमित हुए तो, उनकी मृत्यु नहीं हुई, उनमें गंभीर लक्षण विकसित नहीं हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी. बड़ी उम्र वाले बिना टीका लगवाए आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए, कोविड से मरने की आशंका अधिक है. जो लोग अपनी उम्र के 80 के दशक में है और उन्होंने टीका नहीं लगवाया है तो कोविड से संक्रमित होने पर, उनमें से लगभग 32% की मौत हो सकती है. 70 के दशक में लोगों के लिए, यह लगभग 14% है. (60 के दशक के बिना वैक्सीन वाले लोगों के लिए यह लगभग 3% तक गिर जाता है. और 50 से कम उम्र के लिए, यह 1% से कम है.) अच्छी खबर यह है कि फाइजर और एस्ट्राजेनेका दोनों ही गंभीर बीमारी और कोविड-19 से मृत्यु को रोकने में बहुत प्रभावी हैं, यहां तक ​​कि अधिक खतरनाक डेल्टा स्ट्रेन से भी.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 11:43 (IST)
Corona Update: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,491 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी नए मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 128 ही है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 14 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 7,349 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अभी तक प्रशासन ने कुल 4.16 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.80 प्रतिशत है. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2.06 लाख से अधिक लोगों को कोविड-18 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 10:56 (IST)
कोविड: हमें स्कूलों में परीक्षण क्यों बंद करना चाहिए

शिक्षा सचिव गेविन विलियमसन ने 19 जुलाई से इंग्लैंड में स्कूल ''बबल्स'' की समाप्ति की घोषणा की है. यह फैसला इस खबर के बाद किया गया है कि जून में कोविड से संबंधित कारणों से 375,000 बच्चे स्कूल नहीं गए. मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर कोई स्कूली बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है तो उसके निकट संपर्क में रहने वाले विद्यार्थियों को दस दिन के लिए स्व-पृथकवास में रहना पड़ता है. कुछ मामलों में, पूरे वर्ष समूहों को स्व-पृथकवास में रहना पड़ सकता है. इस तरह के सामूहिक स्व-पृथकवास के बहुत से प्रतिकूल परिणाम होते हैं इसलिए इस बात की पुरजोर मांग के बावजूद कि एक संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले सभी अन्य छात्रों के स्व-पृथकवास की बजाय अन्य सुरक्षात्मक उपायों जैसे उनका तेजी से परीक्षण कराया जाए, सार्वजनिक सेवा संघ यूनिसन ने स्व-पृथकवास को ''कोविड मामलों को नियंत्रण में रखने के कारगर तरीकों में से एक'' बताकर इसका समर्थन किया है. स्व-पृथकवास दरअसल संचरण को रोकने में प्रभावी हो सकता है, लेकिन यह एक त्रुटिपूर्ण तरीका है. यह भी तो संभव है कि एक बच्चा, जो किसी ऐसे व्यक्ति के निकट संपर्क में रहा है, जो वायरस से संक्रमित पाया गया है, स्वयं संक्रमित न हो.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 10:41 (IST)
कोरोना वैक्सीनः टीकाकरण की होड़ के बीच कोविड-19 से दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 40 लाख पर पहुंचा

कोविड-19 से वैश्विक मौतों का आंकड़ा बुधवार को 40 लाख को पार कर गया वहीं,वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के सामने आने के बाद टीकाकरण को तेजी से अंजाम देने की जद्दोजहद भी बढ़ गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों द्वारा संकलित डेढ़ साल में हुई मौतों का यह आंकड़ा पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ओसलो के अनुमान के मुताबिक 1982 के बाद दुनिया में जितने युद्ध हुए हैं उनमें मारे गए लोगों के लगभग बराबर है. यह संख्या हर साल दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों से तीन गुना ज्यादा है. यह लॉस एंजिलिस या जॉर्जिया की आबादी के बराबर है. यह संख्या हांगकांग की आधी आबादी से ज्यादा या न्यूयॉर्क सिटी की लगभग 50 फीसदी जनसंख्या जितना है. इसके बावजूद, ज्यादातर का यह मानना है कि यह संख्या वास्तविक संख्या नहीं है क्योंकि या तो कुछ मामले नजर में नहीं आए या कुछ को जानबूझकर छिपाया जा रहा है. टीकाकरण शुरू होने के बाद से हर दिन होने वाली मौतें घटकर करीब 7,900 पर आ गई जो जनवरी में हर दिन 18,000 से ऊपर हो रहीं थी.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 09:44 (IST)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा है कि कोविड -19 (Covid-19) से अब तक 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, क्योंकि कई अमीर देश प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी में हैं, जबकि  एशिया के कई देशों में अभी संक्रमण बढ़ रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, "पूरे एशिया में लाखों लोग नए लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं और इंडोनेशिया वैश्विक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जिसमें मृत्यु दर एक महीने में दस गुना बढ़कर बुधवार को रिकॉर्ड 1,040 हुई है."
Jul 08, 2021 08:45 (IST)
Corona Update: पंजाब में 233 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, पांच की मौत

पंजाब में बुधवार को कोविड-19 के 233 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,96,970 हो गई. वहीं पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,141 हो गई है. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1946 है. अमृतसर और संगरूर में कोरोना वायरस से दो-दो लोगों की मौत हुई, वहीं पठानकोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है. गुरदासपुर में संक्रमण के 37, अमृतसर में 28, बठिंडा में 23 मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण दर 0.48 फीसदी है. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से 275 और लोगों के उबरने से राज्य में महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 5,78,865 हो गई है.
इस बीच चंडीगढ़ में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 61,780 हो गई है. बुधवार को चंडीगढ़ में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों का कुल आंकड़ा 809 है. बुलेटिन के मुताबिक यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99 है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 08, 2021 06:57 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित 98 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. राज्य में सक्रिय मामले 532 हैं. अब तक कोविड के कुल 3,46,113 केस सामने आ चुके हैं.
Jul 08, 2021 06:54 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया है कि उत्तर भारत में यह तीसरी ऐसी सुविधा है. दिल्ली के लोग इससे लाभान्वित होंगे."
Jul 08, 2021 06:52 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कमजोर जनजातीय समूहों से संबंधित 64,214 परिवारों को मुख्यमंत्री की विशेष COVID सहायता के रूप में पांच-पांच हजार रुपये वितरित किए हैं.
Jul 08, 2021 06:49 (IST)
चैरिटी संगीत समारोह 'वैक्स.इंडिया.नाउ' के लिए एआर रहमान, स्टिंग, लियाम नीसन और कैटरीना कैफ जैसी कुछ बड़ी भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को साथ लाने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा जूजू पालकुर्ती का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए टीकाकरण ही आगे के लिए कारगर उपाय है. बुधवार को आयोजित होने वाला डिजिटल संगीत समारोह भारत में टीकाकरण के लिए सहायता जुटाने की एक वैश्विक पहल है, जिसका भारत में बृहस्पतिवार को कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारण होगा. इसका प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल पर भी होगा. इसके शुक्रवार को फिर से प्रसारित किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल को रवाना होगा पहला जत्था | Kisan Andolan