Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना का कहर लगातार कम होता हुआ दिख रहा है. नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,703 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 111 दिन में आए सबसे कम मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 553 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.
देश में अब तक 35.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें पहली और दूसरी डोज दोनों के आंकड़े शामिल हैं. भारत में एक्टिव केस गिरकर 4,64,357 रह गए हैं, जो पिछले 101 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2,97,52,294 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 51,864 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गया है.
देश में कोरोना के मामले भले लगातार कम आ रहे हैं, पर अब भी 77 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. 16 राज्यों के 77 ज़िले अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम सरकार ने मंगलवार को उन सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर अधिक है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि सरकार ने गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि कुछ प्रतिबंधों के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले सामने आए जो नौ फरवरी से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले सबसे कम मामले हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन 10 और मरीजों की मौत हो गयी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 79 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा लगातार छठे दिन 100 से कम दर्ज हुआ है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14,34,687 पहुंच गई. संक्रमण दर की बात करें तो वह घटकर 0.11 फीसदी पर आ गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 2,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,27,186 हो गई. वहीं, 51 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,299 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले आये वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है. चिकित्सा विभाग द्वारा आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से जयपुर में 22, अलवर में 8 और टोंक में 5 मामले आए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का लॉन्च हो रहा है. जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं. (ANI)
श्रीनगर में लॉकडाउन में ढील के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. मनु कांसरा नामक पर्यटक ने बताया , "हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमारा पूरा परिवार आया है. लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है. यह ज़रूरी भी है." (ANI)