Coronavirus India Updates: भारत में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 18,346 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) केस सामने आए, जो 209 दिनों में सबसे कम हैं. साथ ही भारत में कुल एक्टिव केस भी घट रहे हैं, जो राहत की बात है. सरकार की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 263 संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,49,260 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2,52,902 रह गए हैं, जो 201 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.93 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत पर है. यह पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे है.
देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की 91.54 करोड़ डोज लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 72,51,419 खुराकें दी गई हैं. भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 23 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 13 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,425 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की 92 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 54 लाख से ज्यादा खुराक दी गयी और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद संख्या बढ़ने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की 92 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 54 लाख से ज्यादा खुराक दी गयी और देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद संख्या बढ़ने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,71,411 हो गई. इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 35,682 तक पहुंच गई. वहीं, तेलंगाना में मंगलवार को 218 और लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,66,971 तक पहुंच गई है. एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,924 हो गई है. कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,78,808 हो गई. इसके अलावा 14 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 37,845 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,735 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,38,818 हो गई. इसके अलावा 151 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद 25,677 पर पहुंच गई. राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं.
कोविड-19 के अधिकतर गंभीर रोगियों में कान्वलेसेंट (स्वास्थ्य लाभ कराने वाला) प्लाज्मा चढ़ाने की पद्धति अधिक उपयोगी नहीं है. मंगलवार को प्रकाशित एक अध्ययन के परिणामों में यह बात कही गयी है. जेएएमए पत्रिका में प्रकाशित नतीजे रीमैप-कैप परीक्षण के सबसे ताजा परिणाम हैं. इस परीक्षण में दुनियाभर के सैकड़ों अस्पतालों में भर्ती हजारों रोगियों को शामिल किया गया था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20.53 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, महामारी से 11 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 14,219 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि गोदावरी जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,752 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 277 ही है. सोमवार को 21 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,061 हो गई. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अभी 414 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 11,52,517 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर अभी 3.88 प्रतिशत है. (भाषा)
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है. देश भर में लोगों को टीके की 91 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.