भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 45,083 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या में आज कमी आई है. इसके साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,37,830 हो गया है.
देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 3,68,558 है, जो कुल संक्रमितों का 1.13 फीसदी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.53 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 35,840 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,18 लाख, 88 हजार, 642 लोग कोविड महामारी से ठीक हो चुके हैं.
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 65 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह 2.28 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 34 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. यह 2.57% दर्ज की गई है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में 73.8 लाख से अधिक वैक्सीन खुराकें लोगों को दी गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 63.09 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. अब तक कुल 51.86 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,56,939 तक पहुंच गई. इसी दौरान कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,157 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 257 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,57,376 हो गई, जबकि एक और मौत के साथ मरने वालों की संख्या 3,870 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,912 रह गई.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही बड़ी राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का अभी तक कुल आंकड़ा 25,080 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 1,262 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,47,255 और 37,278 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,809 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली. राज्य में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और कुल मृतकों की संख्या 369 बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली कारागार विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीकों की 11,525 खुराक लगाई हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक तिहाड़ जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 1,710 कैदियों को और 45 साल से कम उम्र के 6,328 कैदियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने राज्य में मंदिरों को फिर से नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे.
मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि जब बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ लगेंगी तब उनकी सुरक्षा बहुत बढ़ जाएगी. उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बाद धीरे-धीरे स्कूल खोले जाएं. जैसे-जैसे बच्चों को वैक्सीन की डोज़ लगेगी उसके बाद वे स्कूल जा सकते हैं. (ANI)
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो रोगियों की मौत हुई और मरने वालो की संख्या 22,796 पहुंच गयी, जबकि 21 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 17,09,208 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक एक रोगी की मौत कानपुर नगर और एक की संभल में हुई है. पिछले 24 घंटों में 27 रोगी ठीक हुए हैं तथा अब तक ठीक होने वालों की संख्या 16,86,083 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण के 329 मरीजों का उपचार चल रहा है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में 226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,50,577 हो गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए. इस दौरान कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,276 हो गई. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,34,408 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,292 पर पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 209 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को 2,13,122 पर पहुंच गई. संक्रमण के कारण और छह लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 3,575 पर पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में से दो चंबा से और एक-एक व्यक्ति कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला से थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,965 थी जो आज कम होकर 1,814 रह गई. 354 मरीजों के संक्रमण से उबरने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,07,713 हो गई.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक सरकारी नाबालिग गृह (रिमांड होम) में 14 बच्चों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसी सप्ताह, मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चों की जांच में संक्रमण पाया गया था. उल्हासनगर नगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज बढाने ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एक सरकारी नाबालिग गृह के 14 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार हो रहा है और बाकी को कोविड केंद्र में रखा गया है. उन्होंने कहा, "रिमांड होम में 25 बच्चों को रखा गया है. उनमें से कुल 14 को बुखार कफ आदि की शिकायत होने के बाद जांच की गई जिसमें संक्रमण पाया गया. रिमांड होम की इमारत को संक्रमण किया गया है."