3 years ago
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार,  भारत में 61 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. वहीं अब इस साल तीसरी बार कोविशील्ड के लिए 84 दिनों की खुराक के अंतर की समीक्षा की जा रही है और इसे कम किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा, "कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने पर विचार किया जा रहा है और एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) में इस पर आगे चर्चा की जाएगी."

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus infection) के 5,108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 और मरीजों की मौत (Death of Patients) हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 64,42,788 हो गए और मृतकों की संख्या 1,36,730 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 62,52,150 लोग कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,93,147 संक्रमित गृह पृथकवास (Home Isolation) और 2,334 संस्थागत पृथकवास (Home Isolation) में हैं. इसके अलावा 50,393 मरीज उपचाराधीन हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Aug 27, 2021 21:55 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 1301 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,301 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.45 लाख हो गयी जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,248 पर पहुंच गयी.
Aug 27, 2021 19:24 (IST)
गोवा में संक्रमण के 80 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,73,606 हो गए. इसके साथ ही पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई.
Aug 27, 2021 18:55 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 46 नये मामले
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 46 नये मामले सामने आये. संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है.
Aug 27, 2021 18:52 (IST)
दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल: मनीष सिसोदिया
दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम होने से दिल्ली सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फ़ैसला किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे.
Aug 27, 2021 17:37 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के सात नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में शुक्रवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,522 हो गयी.
Aug 27, 2021 16:03 (IST)
कोविशील्ड की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर दोबारा किया जा रहा है विचार : सरकारी सूत्र
कोविशील्ड की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर दोबारा विचार किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि हो सकता है इसके अंतराल में दिनों की कमी की जाए. इसपर अभी आगे चर्चा होना बाकी है.

Advertisement
Aug 27, 2021 13:09 (IST)
दिल्ली में कोरोना से मौत
दिल्ली में अब तक 25,080 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा  413 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

Aug 27, 2021 09:35 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए COVID-19 केस

भारत में पिछले 24 घंटे में 44,658 नए मामले सामने आए और 496 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,44,899  है. रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.10% है जो कि पिछले 63 दिनों से  3% से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.45% है जो कि पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 79,48,439 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 61,22,08,542 वैक्सीनेशन हो चुका है.
Advertisement
Aug 27, 2021 09:14 (IST)
अब तक दी जा चुकी है कोरोना की 61 करोड़ से ज्यादा डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार,  भारत में 61 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक 61,10,43,573 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
Aug 27, 2021 05:19 (IST)
देश में कोविड-19 के 46,164 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,725 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई. देश में अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,398 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Advertisement
Aug 27, 2021 05:18 (IST)
कोविड-19: मिजोरम में संक्रमण की दर अब भी नौ प्रतिशत के पार
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 794 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,851 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 202 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 8,388 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करने के बाद 794 नए मामले सामने आए. 

राज्य में संक्रमण की दर 9.47 प्रतिशत है. आइजोल में सर्वाधिक 428 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 7,082 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. कुल 47,567 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर राज्य में 86.72 प्रतिशत है.
Aug 27, 2021 05:18 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आए
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,23,151 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि नए मामलों में से पुडुचेरी में 45, माहे में 16, कराईकल में आठ और यानम में चार नए मामले सामने आए. अभी 767 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 163 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 604 लोग पृथक-वास में हैं. संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1,809 ही है.

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 66 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,20,575 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण की दर 3.18 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.91 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. श्रीरामुलु ने बताया कि अब तक 38,092 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 23,000 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के करीब 5.60 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने करीब 7.92 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी है.
Advertisement
Aug 27, 2021 05:17 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,525 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि नए 116 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 48, लोअर सुबनसिरी में 13, ईस्ट सियांग में आठ, त्वांग में सात, पापुमपरे में पांच, लेपरादा, लोहित और वेस्ट कामेंग में चार-चार मामले सामने आए.

अधिकारी ने बताया कि नए 116 मामलों में से 107 मामले 'रैपिड एंटीजन' जांच में, पांच 'ट्रूनैट' जांच और चार मामले आरटी-पीसीआर जांच में सामने आए. इनमें से 57 में ही कोविड-19 के लक्षण थे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 259 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,162 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. बुधवार को 81 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,104 हो गई.

जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.29 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक कुल 10,41,130 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 9,39,642 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है.
Aug 27, 2021 05:16 (IST)
लद्दाख में एक दिन में 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, छह उबरे
केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,515 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 64 है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. लिहाजा, मृतकों की संख्या 207 पर बरकरार है. लेह में 149 और करगिल में 58 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से छह लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 64 है. इनमें से 51 रोगी लद्दाख जबकि 13 करगिल जिले में हैं. संक्रमण के 15 ने मामलों में से 12 लेह और तीन करगिल से सामने आए हैं. लद्दाख में 1,816 नमूनों की जांच की गई.
Aug 27, 2021 05:15 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,647 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई. उन्होंने बताया कि सामने आए नए मामलों में जम्मू संभाग में 17 जबकि कश्मीर संभाग में 84 मामले दर्ज किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 1,060 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 3,19,183 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक संक्रमण की चपेट में आने से 4,404 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस (काला कवक) के 44 पुष्ट मामले थे.
Aug 27, 2021 05:14 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से और 47 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,329 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 29 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 50 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 47 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से चार, दुर्ग से पांच, राजनांदगांव से दो, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से तीन, सरगुजा से एक, कोरिया से एक, जशपुर से सात, बस्तर से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से चार, कांकेर से एक, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से एक मामला है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,329 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,90,179 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 595 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,861 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
Aug 27, 2021 05:12 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए
पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 16,362 मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,00,420 हो गए हैं. अभी 407 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections BREAKING: Atishi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी Alka Lamba? Congress की आ रही 28 की List