4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates:  भारत में 41 दिनों बाद 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई. इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई. देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है. देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है. 

May 25, 2021 23:23 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 4,798 नए मामले, हरियाणा में 128 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,798 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,48,231 तक पहुंच गई. वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 58,992 हो गए. वहीं, पांच मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 714 तक पहुंच गई. इस बीच, हरियाणा में मंगलवार को संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,44,602 हो गए हैं.
May 25, 2021 23:18 (IST)
झारखंड में कोरोना लॉकडाउन तीन जून तक बढ़ाया गया
झारखंड में कोविड-19 के मामलों में भले ही कमी आ रही हो लेकिन सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लक्ष्य से पहले से जारी 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' (कोरोना लॉकडाउन) को बढ़ाकर तीन जून सुबह छह बजे तक करने का फैसला लिया है.
May 25, 2021 21:31 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 601 और मरीजों की मौत, 24 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (मंगलवार) जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 24,136 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 601 मरीजों की मौत हुई है. आज 36,176 लोगों ने इस महामारी को हराया. रिकवरी रेट 92.76 प्रतिशत है. राज्य में इस समय कोविड के 3,14,368 एक्टिव केस हैं. राज्य का कोरोना पॉजिटिव‍िटी रेट 16.77 फीसदी हो गया है.
May 25, 2021 20:14 (IST)
बिहार में कोरोना के 3306 नए मामले आए सामने
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण के 3306 नए मामले सामने आए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 35,129 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

May 25, 2021 20:09 (IST)
केरल में कोविड-19 के 29,803 नये मामले; 177 लोगों की संक्रमण से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 29,803 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,65,565 हो गयी, वहीं 33,397 और संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक 21,32,07. लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
May 25, 2021 19:53 (IST)
मुंबई में कोरोना के 1037 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1037 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 37 मरीजों की मौत भी हुई जो कि 9 अप्रैल के बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा है. 9 अप्रैल को 35 मरीजों की मौत हुई थी. शहर में कोरोना पॉजिटिव‍िटी रेट 4.94 फीसदी हो गया है.
Advertisement
May 25, 2021 17:52 (IST)
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 13,511 हो गए और मृतकों की संख्या 237 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
May 25, 2021 17:13 (IST)
दिल्ली में 2.14% हुआ कोरोना पॉजिटिविटी रेट, पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के हालात में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1568 नए मामले सामने आए हैं जबकि 156 लोगों की मौत हुई है. 16 अप्रैल के बाद यह दिल्‍ली में एक दिन में कोरोना के कारण हुईं सबसे कम मौतें है. 
Advertisement
May 25, 2021 17:01 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,939 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 10,939 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,14,380 पर पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई.
May 25, 2021 15:56 (IST)
पुदुच्चेरी में सामने आये कोविड-19 के 1,237 नए मामले, 26 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,237 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,000 से अधिक हो गयी तथा 26 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या बढ़कर 1408 हो गयी है.
Advertisement
May 25, 2021 15:07 (IST)
Vaccine Update: कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल सूची में शामिल करने के लिए भारत बायोटेक से और जानकारी जरूरी :डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अपने कोवैक्सिन टीके को आपात उपयोग वाली सूची (ईयूएल) में शामिल कराना चाह रही भारत बायोटेक से और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर 18 मई को जारी 'डब्ल्यूएचओ की ईयूएल मूल्यांकन प्रक्रिया में कोविड-19 टीकों की स्थिति' पर ताजा दिशा-निर्देश रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई (रुचि पत्र) जमा किया था तथा उससे अभी और जानकारी चाहिए. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
May 25, 2021 15:04 (IST)
Corona Update karnataka: कर्नाटक के कुलबर्गी में 27 मई सुबह 6 बजे से 30 मई सुबह 6 बजे तक सख़्त लॉकडाउन
Advertisement
May 25, 2021 14:58 (IST)
Corona Updtae Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन पर बोले CM योगी
May 25, 2021 14:55 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे का दीनानाथ मंगेशकर प्राइवेट अस्पताल जिन लोगों की कमाई कम है उन्हें मुफ्त में वैक्सीन लगा रहा है
May 25, 2021 14:52 (IST)
कोरोना के खौफ का आलम: न अपनों ने दिया कंधा न चुनी अस्थियां
May 25, 2021 14:47 (IST)
Corona Live Update: दिल्ली हवाईअड्डे पर एक महीने में उतरी 100 कोविड राहत उड़ानें

जीएमआर समूह के परिचालन वाले दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पिछले एक माह के दौरान 100 कोविड-19 राहत उड़ानें उतरी हैं। इन उड़ानों के जरिये 36 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से 1,750 टन राहत सामग्री आई है. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
May 25, 2021 14:45 (IST)
Covid Live Update: पहले लगे टीका, फिर हो परीक्षा : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) ने संबंधित सभी छात्रों का कोविड टीकाकरण होने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं कराने की मांग दोहराई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा "पहले टीका, फिर परीक्षा."


सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
May 25, 2021 14:44 (IST)
Corona Update: महामारी के दौरान गरीबों को राशन उपलब्ध कराने पर नीति को जल्द अंतिम रूप दें : अदालत


दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि दिल्ली सरकार गरीब लोगों खासकर निराश्रित महिलाओं और दिव्यांग बच्चों के लिए राशन उपलब्ध कराने की अपनी नीति को तेजी से अंतिम रूप देगी "ताकि वैश्विक महामारी के दौरान वे भोजन के अभाव में भूखे नहीं रहें"न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यह टिप्पणी दिल्ली सरकार के स्थायी अधिवक्ता संतोष के त्रिपाठी के कथन पर की जिन्होंने कहा कि गरीबों को राशन एवं भोजन उपलब्ध कराने की सरकार की नीति पर काम जारी है और उसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
May 25, 2021 14:44 (IST)
Corona Vaccine: कोरोना वायरस के कई स्वरूप लेकिन टीका फिर भी प्रभावी


वायरस लगातार अपना रूप परिवर्तित करते रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आनुवंशिक सामग्री की प्रति बनाने के वक्त कई बार कुछ त्रुटियां रह जाती हैं. कुछ त्रुटियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. कुछ वायरस को कम टिकाऊ बनाती हैं. कुछ इसे और अधिक सुसाध्य बनाती हैं जिसका मतलब है कि वायरस जीवित तो रहेगा लेकिन इससे बीमारी नहीं होगी. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा

May 25, 2021 12:25 (IST)
Covid-19 Live Update: टीकाकरण के लिए पंजीकरण में गरीबों की मदद के लिए युवा कांग्रेस ने चलाया अभियान

कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए जरूरी पंजीकरण में गरीबों की मदद के मकसद से एक विशेष अभियान शुरू किया है जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ता शहरी इलाकों की झुग्गी बस्तियों एवं गांवों में गरीब परिवारों तक पहुंचकर लोगों का पंजीकरण करवा रहे हैं. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने सोमवार को बताया कि इंटरनेट, स्मार्ट फोन और जागरुकता के अभाव के चलते बहुत सारे गरीब परिवार टीकाकरण से वंचित हैं, इस कारण यह अभियान शुरू किया गया है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 12:07 (IST)
Corona Live Update: राउरकेला से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ बेंगलुरु पहुंची
May 25, 2021 11:49 (IST)
Corona Cricket Update: IPL बायो बबल के अंदर अच्छा महसूस कर रहा था, यह सुरक्षित था : सीफर्ट

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सीफर्ट को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जब कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया तो एकबारगी उन्हें लगा जैसे दुनिया थम सी गयी है लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) के अंदर कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. सीफर्ट ने कहा कि कोविड-19 की मुश्किलों से गुजरने के बावजूद वह भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये भारत जाएंगे। इनमें टी20 विश्व कप भी शामिल है जो इस साल के आखिर में खेला जाना है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 11:40 (IST)
Corona Live: कोरोना वायरस की अगली लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे: विशेषज्ञ

सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख ने कहा है कि यह मानने के कोई कारण मौजूद नहीं है कि आने वाले हफ्तों, महीनों या कोविड-19 की अगली लहर में, बड़ी संख्या में बच्चे इससे प्रभावित होंगे। हालांकि उन्होंने बाल कोविड सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत पर जोर जरूर दिया. एनटीएजीआई के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा आंकड़े भारत में वायरस के विभिन्न स्वरूपों द्वारा बच्चों या युवाओं को विशेषतौर पर प्रभावित करने संबंधी कोई पूर्वानुमान नहीं दिखाते हैंय 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)

May 25, 2021 11:07 (IST)
Covid Live Update: वाराणसी में सीएम योगी का दौरा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपुर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया.
May 25, 2021 10:42 (IST)
Corona News: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के नौ नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,853 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 104 हो गई. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
May 25, 2021 10:24 (IST)
Corona News in Hindi: पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के नीचे 

पिछले काफी दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की सकारात्मकता दर अनियंत्रित चल रहा है. मंगलवार को यह 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 9.54 फीसदी दर्ज किया गया. 

सोर्स- NDTV संवाददाता
May 25, 2021 10:21 (IST)
कोरोना अपडेट्स: एक्टिव मरीज करीब 26 लाख 

अब तक कुल 2.69 करोड़ से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 2.40 करोड़ से ज्यादा लोग इससे ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3 लाख 7 हजार 231 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख 86 हजार 782 हो गई है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता
May 25, 2021 10:20 (IST)
Corona News in Hindi: नए संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से करीब 1.30 लाख ज्यादा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 850 मरीज इस वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. 

सोर्स- NDTV संवाददाता
May 25, 2021 10:19 (IST)
Corona Update India: 15 अप्रैल के बाद पहली बार 2 लाख से कम नए मामले 

लंबे अंतराल के बाद दैनिक संक्रमितों की तादात 2 लाख से नीचे आई है. इससे पहले 14 अप्रैल को 1 लाख 84 हजार मामले आए थे. 15 अप्रैल को 2 लाख से ज्यादा मामले आए थे और तब से ही लगातार 2 लाख के पार नए मामले बने हुए थे. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
May 25, 2021 10:17 (IST)
Covid Live: कोरोना के कारण मौत की संख्या में गिरावट नहीं

कोरोना के कारण 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
May 25, 2021 10:16 (IST)
Corona Update: कोरोना के मामले 2 लाख से कम 

भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई.  
May 25, 2021 09:22 (IST)
Corona Impact: कोरोना के कारण अंडे की बिक्री बढ़ी
May 25, 2021 09:21 (IST)
Corona: कोरोना के कारण मछुआरों की परेशानी बढ़ी
May 25, 2021 09:20 (IST)
Covid Update: भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
May 25, 2021 09:18 (IST)
Corona Live Update: छत्तीसगढ़ में और 4209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को 9,53,209 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1230 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 7455 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 60 मरीजों की मौत हुई है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 09:17 (IST)
कोरोना अपडेट्स: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आए, 361 और रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई। इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 09:17 (IST)
Corona News: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले सामने आए, 153 और रोगियों की मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,883 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,84,973 हो गई. इसके अलावा 153 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,517 तक पहुंच गई है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 09:17 (IST)
Covid Live Update: दूसरी लहर में केन्द्र सरकार की सलाह के विपरीत लॉकडाउन कर लोगों की जान बचायी : मुख्यमंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दावा किया कि केन्द्र सरकार ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन नहीं लगाने की सलाह दी थी, इसके बावजूद राज्य में लॉकडाउन लगाया गया लोगों की जीवन रक्षा की गई, मुख्यमंत्री आज अपने आवासीय कार्यालय पर ऑनलाइन बैठक कर सभी मंत्रियों से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति, रोकथाम एवं नियंत्रण तथा आगे की रणनीति कैसी हो इससे संबंधित तैयारियों पर विचार विमर्श कर रहे थे. 

 (सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 09:17 (IST)
Corona News Update: पलामू के खरगड़ा पंचायत में 15 दिनों में कोविड से 15 लोगों के मरने की आशंका

पलामू जिले के खरगड़ा पंचायत में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से कम से कम 15 लोगों के मरने की आशंका है. मेदिनीनगर जिला प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि स्वयं एक जांच रिपोर्ट के आधार पर की है. 

(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
May 25, 2021 06:59 (IST)
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई. इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
May 25, 2021 06:56 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 93 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या सोमवार को 4642 हो गई है. वहीं संक्रमण के 2844 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 6,92,420 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 
Featured Video Of The Day
Ghazipur Murder: युवक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्साए लोगों का सड़कों पर प्रदर्शन |Delhi-Meerut Highway