3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 1,48,359 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है. वही इस अवधि के दौरान कुल 302 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है और डेथ रेट 1.20 % है.नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,28,81,179 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.35 फीसदी हैं. वहीं कोरोना से अभी तक कुल 512, 924 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,22,19,896 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 30,49,988 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

Feb 24, 2022 20:18 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के 556 नए मामले, 6 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 556 नए मामले सामने आए जबकि 6 और मरीजों की मौत हो गई. गुरुवार शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 1.1 फीसदी हो गई है.
Feb 24, 2022 20:15 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,064 नए मामले सामने आए, 212 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,064 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,87,837 हो गई. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा राज्य में 212 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 64,803 हो गई है.
Feb 24, 2022 16:55 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 339 और पुडुचेरी में 18 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में एक महीने से अधिक समय के बाद गुरुवार को कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया जबकि संक्रमण के 339 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12,83,978 हो गई है.
Feb 24, 2022 12:59 (IST)
कोविड का प्रकोप होने पर नौ खिलाड़ियों के साथ खेले जाएंगे महिला विश्व कप के मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के उद्देश्य से कहा कि यदि प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 का प्रकोप फैलता है तो सभी मैचों का आयोजन नौ खिलाड़ियों के साथ भी किया जा सकता है. (भाषा) 

Feb 24, 2022 12:41 (IST)
अरुणाचल में कोरोना के 31 नए मामले आए सामने
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 64,372 तक पहुंच गए हैं. (PTI) 
Feb 24, 2022 12:27 (IST)
ठाणे में 55 नए कोविड​-19 मामले, 3 मौतें
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,081 हो गई है. (PTI)
Advertisement
Feb 24, 2022 12:22 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के चलते पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है. साथ ही डेथ रेट 1.20 % है.
Feb 24, 2022 12:21 (IST)
कोरोना संक्रमण से 30 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक हुए
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है. 
Advertisement
Feb 24, 2022 09:45 (IST)
देश में एक्टिव केस घटकर 1.48 लाख हुए
देश में एक्टिव केसों की संख्‍या भी लगातार घट रही है. देश में एक्टिव केस घटकर 1,48,359 हो गए हैं. 
Feb 24, 2022 09:30 (IST)
देश में कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी, 14,148 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 
Advertisement
Feb 24, 2022 08:59 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 219 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 219 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 11,50,090 हो गई है. (भाषा) 
Feb 24, 2022 08:58 (IST)
सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,032 नए मामले
सिंगापुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,032 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही मंत्रालय ने हल्के लक्षणों वाले और बिना लक्षणों वाले संक्रमितों से घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करने तथा अस्पतालों पर बोझ नहीं डालने का आग्रह किया है. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?