4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं, लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को भारत में एक दिन में 3 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं, जो एक दिन में दर्ज होने वाले मामलों में दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,14,835 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 59 लाख पार कर 1,59,30,965 हो गई है. पिछले एक दिन में 2,104 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 1,84,657 हो गई है.
Here are the Updates for Covid-19 :
Apr 22, 2021 22:30 (IST)
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,948 नए मामले, 56 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 11,948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,00,904 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 11,948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,00,904 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Apr 22, 2021 18:55 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 34379 नए मरीज, 195 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 195 लोगों की मौत हो गई तथा 34379 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. यह दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 195 और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 195 लोगों की मौत हो गई तथा 34379 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. यह दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 195 और मरीजों की मौत हो गई.
Apr 22, 2021 18:50 (IST)
बिहार में पटना एम्स सहित 3 प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित तीन प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अबतक संक्रमित हो चुके हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित तीन प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अबतक संक्रमित हो चुके हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
Apr 22, 2021 18:47 (IST)
कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई कोई रोक नहीं सकता, राज्यों से तकरार के बीच केंद्र का निर्देश
देश भर के कोरोना अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच विवाद जारी है. केंद्र ने इस बीच निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होगा. किसी एक राज्य विशेष के लिए ही आपूर्ति रोकी नहीं रखी जा सकती.
देश भर के कोरोना अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच विवाद जारी है. केंद्र ने इस बीच निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होगा. किसी एक राज्य विशेष के लिए ही आपूर्ति रोकी नहीं रखी जा सकती.
Apr 22, 2021 18:44 (IST)
कोरोना के हालात को लेकर कल बैठकें करेंगे PM मोदी, प्रचार के लिए नहीं जाएंगे बंगाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.
Apr 22, 2021 15:07 (IST)
राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण इसके उपचार में आने वाली दवाओं और ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति पर विचार करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है, जिसमें ऑक्सीजन आपूर्ति और दवाइयों की कमी पर विशेष रूप से चर्चा होगी. बता दें कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,366 हो गयी है. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केंद्र सरकार से राज्य का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने और रेमडेसिविर इंजेक्शन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात की और पत्र भी लिखा है.
Advertisement
Apr 22, 2021 14:25 (IST)
मध्य प्रदेश के भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है.
Apr 22, 2021 14:22 (IST)
दिल्ली-एनसीआर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट
नोएडा के बड़े कैलाश हॉस्पिटल ने भी ऑक्सीजन को लेकर मदद मांगी है. अस्पताल ने बताया है कि उसके पास बस 4 घंटों का ऑक्सीजन बचा है. स्थिति ऐसी है कि अस्पताल ने नए कोविड मरीजों की भर्ती बंद कर दी है. ध्यान देने वाली बात है कि यह अस्पताल नोएडा से वर्तमान बीजेपी विधायक डॉक्टर महेश शर्मा का है.
Advertisement
Apr 22, 2021 14:10 (IST)
ओडिशा से विमान से ऑक्सीजन लाने के किए जा रहे हैं प्रयास : अरविंद केजरीवाल
ऑक्सीजन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन की खेप विमानों से लाने के प्रयास चल रहे हैं. केजरीवाल ने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने को लेकर केंद्र और उच्च न्यायालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति पहुंचने लगी है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली को ऑक्सीजन की बढ़ायी गयी मात्रा में से अधिकतर हिस्से की आपूर्ति ओडिशा से होनी है और सैकड़ों किलोमीटर की दूरी के कारण दिल्ली सरकार समय बचाने के लिए विमान से इसकी आपूर्ति किए जाने पर विचार कर रही है.
Apr 22, 2021 13:05 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड के हालात पर जताई चिंता
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कोविड को लेकर स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा है कि देश में कोविड के हालात नेशनल इमरजेंसी जैसे हो गए हैं. कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भी जारी किया है. देश की शीर्ष अदालत अब खुद ऑक्सीजन की सप्लाई, जरूरी दवाओं की सप्लाई, वैक्सीन लगाने का तरीका और प्रक्रिया और लॉकडाउन के मुद्दे पर विचार करेगी.
Advertisement
Apr 22, 2021 12:30 (IST)
वैक्सीनेशन : शनिवार से 18 से ऊपर वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. इसके लिए शनिवार से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. अब 18 से ऊपर का कोई भी शख्स अगर वैक्सीन लेने की इच्छा रखता है तो वो शनिवार से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
Apr 22, 2021 10:45 (IST)
आज कोरोना के आंकड़े-
24 घंटे में दर्ज हुए मामले- 3,14,835
एक दिन में मौतें- 2,104
एक दिन में ठीक हुए- 1,78,841
कुल मामले- 1,59,30,965
कुल रिकवरी- 1,34,54,880
कुल मौतें- 1,84,657
एक्टिव मामले- 22,91,428
कुल वैक्सीनेशन- 13,23,30,644
Advertisement
Apr 22, 2021 10:31 (IST)
अप्रैल में कोरोना का कहर
अप्रैल के पहले 22 दिन में कुल मिलाकर 37,81,630 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और इस महीने अब तक कुल 22,189 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई है. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज़्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार 12वां दिन है, और लगातार 16वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस सामने आए.
Apr 22, 2021 10:28 (IST)
एक दिन में दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 3 लाख के पार
गुरुवार को भारत में ेएक दिन में 3 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,14,835 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 59 लाख पार कर 1,59,30,965 हो गई है. पिछले एक दिन में 2,104 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 1,84,657 हो गई है.
Apr 22, 2021 09:54 (IST)
24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,14,835 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए.
Apr 22, 2021 09:26 (IST)
21 अप्रैल को कोरोना जांच: 16.51 लाख लोगों की कोरोना जांच
Apr 22, 2021 09:24 (IST)
CPI (M) के नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का गुरुवार की सुबह कोविड-19 से निधन हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Apr 22, 2021 08:32 (IST)
Corona Update India: मोदी ने मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर शोक जताया
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और कहा कि धर्मशास्त्र तथा आध्यात्मिक ज्ञान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से दुख हुआ, धर्मशास्त्र और अध्यात्म के मामलों में गहरी जानकारी रखने के लिए उन्हें याद किया जाएगा.
Apr 22, 2021 08:31 (IST)
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 56 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं भागलपुर में तेरह-तेरह, दरभंगा, गया एवं जहानाबाद में चार-चार, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, बक्सर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1897 हो गयी.
Apr 22, 2021 08:31 (IST)
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 14,519 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,519 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,88,818 हो गई है.
Apr 22, 2021 08:31 (IST)
Rajasthan Corona Update: पूरे देश में हो नि:शुल्क टीकाकरण: गहलोत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण नि:शुल्क होना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करेंगे.
Apr 22, 2021 08:31 (IST)
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले मामले आए, 249 रोगियों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। इसके अलावा 249 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है, एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है.
Apr 22, 2021 08:30 (IST)
Jharkhand Corona Update: झारखंड में संक्रमण से और 45 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 1547 लोगों की मौत हुई है.राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के 4,969 नये मामले सामने आये हैं, अभी तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Apr 22, 2021 08:30 (IST)
Uttarakhand Corona Updtae: उत्तराखंड के मुख्य सचिव कोरोना वायरस से संक्रमित, 4802 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट में उनके महामारी से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमितों की संख्या 134012 हो गई हैं. संक्रमण से 34 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1953 हो गई है .
Apr 22, 2021 08:30 (IST)
Telangana Corona Update: तेलंगाना के मुख्यमंत्री की जांच की गईं, डॉक्टरों ने कहा- स्थिति स्थिर
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बुधवार को यहां एक अस्पताल में चिकित्सा जांच की गईं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थित स्थिर है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. राव फिलहाल यहां से 70 किलोमीटर दूर एरावल्ली में अपने फार्महाउस में पृथक वास में हैं.
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump