3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,105 ने मामले सामने आए हैं. इस दौरान सामने आया मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला है. पिछले 24 घंटे में 3,998 मौतों  सामने आई हैं. मौतों के आंकड़ों में यह उछाल महाराष्ट्र में मौतों का बैकलॉग (पिछला संशोधित आंकड़ा) जोड़े जाने के कारण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को ये आंकड़े जारी किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में एक्टिव केस की तादाद 407170 रह गई है. जबकि कुल संक्रमित मरीजों के अनुपात में एक्टिस केस 1.30 फीसदी हैं. देश भर में अब तक कुल 3,03,90,687 लोगों को कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक 41.54 करोड़ कोविड के टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. कोरोना महामारी से रिकवरी दर वर्तमान में 97.36 प्रतिशत है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 36,977 मरीज ठीक हुए हैं.

Here are the Updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Jul 22, 2021 00:18 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत, संक्रमण के 68 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की बुधवार को मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 68 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक कुल 5,98,521 लोग संक्रमित हुए हैं. एक मीडिया बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में संक्रमण से अब तक 16,246 लोगों की मौत हुई है.
Jul 21, 2021 23:05 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 55 नये मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आए हैं. बुधवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नये मरीज मिलने के बाद राज्‍य के अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है.
Jul 21, 2021 22:27 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8159 नए मामले, 165 मरीजों की मौत
कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8,159 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 1249 ज्यादा हैं. मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 6910 मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान 165 और मरीजों की मौत हो गई जो कि एक दिन पहले की तुलना में 18 ज्यादा है. मंगलवार को यहां 147 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई थी.
Jul 21, 2021 21:47 (IST)
भारत में अब तक कोविड टीके की 41.76 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 टीके की कुल 41.76 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को टीके की 20.83 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 10,04,581 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक और 95,964 को दूसरी खुराक दी गई.
Jul 21, 2021 21:39 (IST)
मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 15 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,704 तक पहुंच गयी.
Jul 21, 2021 21:36 (IST)
कोविड-19: कर्नाटक में 1,639 नए मामले, 36 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,639 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,88,341 हो गई और मरने वालों की संख्या 36,262 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. दिन में 2,214 को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,26,411 हो गई.
Advertisement
Jul 21, 2021 21:30 (IST)
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये. उनमें उदयपुर से छह, बांसवाडा से चार, जयपुर से तीन मामले हैं.
Jul 21, 2021 19:31 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड कर्फ्यू 30 जुलाई तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने बुधवार को एक आदेश में कहा, "कोविड-19 की स्थिति की गहन समीक्षा के बाद और संक्रमितों की संख्या में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने कर्फ्यू 30 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है जो रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू है."
Advertisement
Jul 21, 2021 18:17 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,527 नए मामले, 19 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बुधवार को 2,527 नए मामले सामने आए हैं और 19 मरीजों की मौत हो गई. इस अवधि में 2,412 मरीज संक्रमण मुक्त हुए लेकिन यह संख्या नए संक्रमित मरीजों की संख्या से कम रही और इस तरह से राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में आंशिक वृद्धि हुई.
Jul 21, 2021 16:06 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 नए COVID-19 केस, 4 की मौत
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले कुछ दिनों से 100 से नीचे बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 566 हो गई है.
Advertisement
Jul 21, 2021 14:33 (IST)
Covid-19 News: ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने के बयान को लेकर प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना

कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने संबंधी बयान को लेकर केंद्र सरकार तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि ये मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात बढ़ा दिया और ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की . केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 21, 2021 13:01 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे केरल में लोगों ने घरों में मनायी बकरीद

केरल के कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझने के कारण सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदियों के चलते मुस्लिम समुदाय ने बुधवार को अपने घरों में सादगी से बकरीद मनायी. ईदगाहों तथा मस्जिदों में इस साल बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने नमाज नहीं पढ़ी क्योंकि सरकार ने इस महीने संक्रमण के मामलों में गिरावट होने के बाद भी महामारी के फिर से फैलने की आशंका के चलते सख्त पाबंदियां लागू की हुई हैं. महामारी संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए केवल 40 लोगों को ही एक साथ नमाज पढ़ने की अनुमति दी गयी है जिसके चलते दक्षिणी राज्य में मस्जिदों में चहल-पहल नहीं देखी गयी. मस्जिदों में नमाज पढ़ते समय लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए देखा गया. लोगों की सुरक्षा पर विचार करते हुए ज्यादातर मस्जिद प्राधिकारियों ने नमाजियों को ''वुजू'' (सफाई) करने के बाद और अपना ''मुसल्ला'' (बिछाने का कपड़ा) लेकर सुबह ईद की नमाज के लिए आने को कहा. नमाज पढ़ने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाने से भी बचते दिखे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 21, 2021 12:07 (IST)
Covid-19 News: क्यूबा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले बढ़े

क्यूबा में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है और एक करोड़ 10 लाख की आबादी वाले देश में रोजाना औसतन करीब 6,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. विनाशकारी आर्थिक परिणामों के बावजूद पर्यटन उद्योग बंद किए जाने, कड़े प्रतिबंधों और पृथक-वास नियमों जैसे कदमों के कारण देश में अब तक अन्य लातिन अमेरिकी देशों की तुलना में संक्रमण के मामले कम थे, लेकिन अब यहां रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या बढ़ी है और हर रोज औसतन करीब 6,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. क्यूबा में संक्रमण के अब तक कुल तीन लाख मामले सामने आए हैं, जिनमें में एक लाख मामले जुलाई के पहले तीन सप्ताह में सामने आए हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 21, 2021 11:25 (IST)
कोविड-19: महाराष्ट्र ने संक्रमण के आंकड़ों का किया पुन: मिलान, भारत में एक दिन में 3,998 मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 से मौत के 3,998 मामले सामने आने के बाद देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,18,480 हो गई. महाराष्ट्र के 14वीं बार संक्रमण के आंकड़ों का मिलान करने के कारण एक दिन में मौत के इतने मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,16,337 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र ने 14वीं बार राज्य में संक्रमण के आंकड़ों का मिलान किया, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 2,479 और उससे हुई मौत के मामलों की संख्या 3,509 बढ़ गई.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 21, 2021 10:41 (IST)

क्या कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत सारे कोविड मरीज़ ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ गए? कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल के इस सवाल का राज्यसभा में जो लिखित जवाब स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिया, वह हैरान करने वाला है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट की वजह से बड़ी तादाद में कोरोना मरीज़ों की मौतें हुई. लेकिन मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में  स्वस्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण कुमार ने लिखित में दिए जवाब मैं कहा - स्वास्थ्य राज्य का विषय है. मौत की रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय को रेगुलर बेसिस पर मुहैया कराते हैं. राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. 
Jul 21, 2021 09:48 (IST)
Corona Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 189 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 189 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,358 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 189 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 18, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से तीन, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से एक, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से 10, गरियाबंद से छह, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से छह, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से सात, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से छह, कोरिया से एक, सूरजपुर से चार, जशपुर से 13, बस्तर से 20, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से सात, कांकेर से 13, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 21 और अन्य राज्य सके एक मामला है।

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 21, 2021 09:40 (IST)
Covid-19 के कारण मौत के मामले काफी कम हुए, लेकिन 'Delta' स्वरूप को लेकर सचेत रहना होगा: बाइडन


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मौत के मामलों में टीकाकरण कार्यक्रम के कारण काफी कमी आई है, लेकिन देश को कोविड-19 के 'डेल्टा' स्वरूप को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. बाइडन ने लोगों के टीकाकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जिन मरीजों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है और जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, उनमें से ''वस्तुत: सभी'' वे लोग हैं, जिन्हें टीके नहीं लगे थे. अत्यधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले 'डेल्टा' स्वरूप बी.1.617.2 का सबसे पहले भारत में गत दिसंबर में पता चला था और अब यह तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. अमेरिका के कुछ हिस्सों में संक्रमण के 80 प्रतिशत नए मामलों का कारण 'डेल्टा' स्वरूप है. बाइडन ने मंगलवार को अपने प्रशासन के छह महीने पूरे होने पर अपने मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में कहा कि कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में तेजी से कमी आई है और टीकाकरण कार्यक्रम के कारण मौत के मामलों में करीब 90 प्रतिशत की गिरावट आई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 21, 2021 06:56 (IST)
असम के डिब्रूगढ़ के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बीजे बोरकाकोटी ने कहा है कि हमने कोरोना के दो अलग-अलग स्वरूपों- अल्फा और डेल्टा के दोहरे संक्रमण का पता लगाया है. एक महिला चिकित्सक दोनों वेरिएंट से एक साथ संक्रमित पाई गईं. यह चिंता का विषय है.
Jul 21, 2021 06:51 (IST)
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल गफूर शाह बुखारी ने कहा है कि हमें कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता है. हमने जामा मस्जिद में सीमित लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत देने का फैसला किया था. 15-20 लोग ही नमाज अदा करेंगे.
Jul 21, 2021 06:48 (IST)
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान 189 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,358 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 9,83,520 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 3334 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित कुल 13,504 लोगों की मौत हुई है.
Jul 21, 2021 06:47 (IST)
मध्य प्रदेश में मंगलवार को राज्य के 51 में से 42 जिलों में कोविड वैक्सीन के डोज नहीं लगाए गए. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के सागर जिले में सर्वाधिक 1737 खुराक दी गईं, जबकि सतना में मात्र एक खुराक दी गई. 
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal और Atishi जाएंगे चुनाव आयोग