3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 24 करोड़ 11 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 49 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 40 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,40,94,373 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 13,058 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 19,470 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 164 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 34 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.52 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 83 हजार से अधिक है. असम में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. राज्य में कोरोना के 353 नए मामले सामने आए और 229 मरीज स्वस्थ हो गए. राज्य में अब एक्टिव केस 2,238 हैं. असम में अब तक कोविड संक्रमण के कुल 6,07,119 मामले दर्ज हुए हैं.

Oct 20, 2021 23:22 (IST)
हिमाचल में कोविड-19 के 117 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 117 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,21,936 हो गयी. इस बीच संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 3,711 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 20, 2021 23:18 (IST)
असम में कोविड-19 के 308 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में बुधवार को कोविड-19 के 308 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,07,427 पर पहुंच गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. इसमें यह कहा गया है कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 5,958 हो गई.
Oct 20, 2021 22:20 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,825 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गयी जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,866 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 20, 2021 20:43 (IST)
मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 और मिजोरम में 665 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83,158 हो गई. मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 1,439 है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. वहीं, मिजोरम में कोविड-19 के 665 और ओडिशा में 559 नए मामले सामने आए.
Oct 20, 2021 18:27 (IST)
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 25 नए मामले आए सामने
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे के दौरान एक भी शख्‍स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है जबकि इस अवधि में 25 केस दर्ज किए गए हैं. सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 310 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 96 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 केसों को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के मामलों का कुल आंकड़ा 14,39,466 हो गया है.
Oct 20, 2021 17:17 (IST)
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते ब्रिटेन के स्वास्थ्य प्रमुखों ने सख्त नियमों की वकालत की
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 40,000 से अधिक मामले सामने आने के मद्देनजर देश की स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रमुखों ने सरकार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने जैसे सख्त कोविड-19 रोकथाम नियमों को लागू करने का अनुरोध किया है.
Advertisement
Oct 20, 2021 17:14 (IST)
महाराष्ट्र में डेढ़ साल बंद रहने के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं बहाल
महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले डेढ़ साल से बंद रहे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के परिसरों को विद्यार्थियों के लिए बुधवार को फिर से खोल दिया गया. राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार कक्षाओं में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली हों. ऐसे में जो छात्र कक्षा में प्रत्यक्ष मौजूदगी की शर्त पूरी नहीं करते हैं, उनके लिए ज्यादातर कॉलेजों ने ऑनलाइन कक्षाओं के विकल्प खुले रखे हैं.
Oct 20, 2021 06:01 (IST)
मुंबई में रेस्तरां मालिकों ने मध्यरात्रि तक रेस्तरां चलाने की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है. होटल के मालिक और इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्य निरंजन शेट्टी ने एएनआई से कहा, "यह एक समझदारी भरा फैसला है. हम सभी सावधानियां बरतेंगे और सभी नियमों का पालन करेंगे." मुंबई में कोविड से जुड़ी पाबंदियों में और ढील दी गई है.
Advertisement
Oct 20, 2021 05:56 (IST)
केरल में कोविड-19 के 7,643 नए मामले सामने आए हैं. एएनआई के अनुसार केरल में मंगलवार को 77 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्य में 10,488 मरीज स्वस्थ हो गए. राज्य में अब एक्टिव केस 80,262 हैं.
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: JMM की आंधी में पिछड़ गया NDA, Hemant Soren की कल्पना' साकार