3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले कई दिनों से 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं जबकि 499 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले 3,11,44,229 पहुंच गए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस को हराने में सफल रहे हैं. फिलहाल, देश में 4,21,665 लोगों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.35 फीसद है. 

रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर पांच प्रतिशत  से नीचे वर्तमान में 2.08 फीसदी पर है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.61 फीसद है, लगातार 28वें दिन संक्रमण दर तीन प्रतिशत के नीचे है. 

Here are the Live Updates of Coronavirus in Hindi:

Jul 20, 2021 00:52 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस के 402 नए मामले, 14 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले आए हैं जो नौ फरवरी के बाद सबसे कम हैं. वहीं 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 15,716 हो गई है.
Jul 20, 2021 00:51 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 40 नये रोगी, 99 मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं, जबकि सात रोगियों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 40 नये रोगियों के साथ कुल रोगियो की संख्या बढ़कर 17,07,884 हो गयी है, जबकि सात रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,728 हो गयी है.
Jul 20, 2021 00:50 (IST)
कोविड-19: महाराष्ट्र में 6,017 नए मामले आए, 22 फरवरी के बाद सबसे कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है. इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 62,20,207 तक पहुंच गए, जबकि 66 मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा. कोविड-19 से हुई नई मौतें पिछले एक सप्ताह में सबसे कम हैं.
Jul 20, 2021 00:49 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,257 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 11 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19,948 पहुंच गई है.
Jul 20, 2021 00:48 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 316 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,169 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 316 मामले आए हैं.
Jul 19, 2021 19:25 (IST)
केरल में कोरोना वायसरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,70,868 हो गयी है. सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है.
Advertisement
Jul 19, 2021 16:13 (IST)
इंग्लैंड में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जॉनसन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में कोविड-19 लॉकडाउन के आधिकारिक तौर पर समाप्त होने के बीच लोगों से वायरस बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की सोमवार को अपील की. इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के संपर्क में आने के कारण जॉनसन खुद भी पृथक-वास में चले गए हैं.

जॉनसन ने वायरस के डेल्टा स्वरूप के बेहद संक्रामक होने को लेकर भी जनता को आगाह किया, जिसके कारण देश में संक्रमण की दर ऊंची बनी हुई है. (भाषा)
Jul 19, 2021 16:07 (IST)
COVID-19 India : यूपी में कोरोना के 40 नए केस
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए. कोरोना वैक्सीन की लगभग 4,03,00,000 डोज़ दी जा चुकी है. (ANI)
Advertisement
Jul 19, 2021 16:02 (IST)
Coronavirus Updates: धार्मिक कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल, आयोजकों के खिलाफ केस
गुजरात के भावनगर शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 से अधिक लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया.

राज्य सरकार ने हाल में एक अधिसूचना में कहा था कि खुले क्षेत्र में होने वाले सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी, वहीं बंद परिसरों में अधिकतम 50 फीसदी क्षमता के अनुरूप ही लोग शामिल हो सकेंगे तथा इनकी संख्या भी 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए. (भाषा)
Jul 19, 2021 15:23 (IST)
Coronavirus Live Updates: ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ मुहिम के कारण देश ने 24 दिन में 30 से 40 करोड़ का आंकड़ा छुआ: मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि 10 करोड़ लोगों को कोविड-19 के टीके की खुराक देने में 85 दिन का समय लगा, जबकि ''सबको टीका, मुफ्त टीका'' अभियान के कारण 30 करोड़ से 40 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को केवल 24 दिन लगे. सार्वभौमिक टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हो गया था. (भाषा)

Advertisement
Jul 19, 2021 14:19 (IST)
COVID-19 India : असम में वैक्सीन के लिए लंबी लाइन
असम की राजधानी गुवाहाटी में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी लाइन लगी. असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, "राज्य में वैक्सीन काफी है. हमने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी है." (ANI)
Jul 19, 2021 14:07 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 335 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के 335 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,488 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रविवार को वायरस से संक्रमित हुए मरीजों में 67 से अधिक बच्चे हैं. पूर्वोत्तर के राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,003 है जबकि 21,363 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. अब तक कम से कम 122 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. (भाषा) 

Advertisement
Jul 19, 2021 13:11 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में मिले 42 नए मरीज
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,745 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि चार महीने बाद पुडुचेरी में 50 से कम मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,778 बनी हुई है. अस्पतालों से 125 मरीजों को छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,926 हो गई है. पुडुचेरी में 1041 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)

Jul 19, 2021 12:55 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल में कोविड-19 के 256 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 256 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,820 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि महामारी से एक और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 202 हो गई. राज्य में अब 4,211 मरीजों का उपचार चल रहा है. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 38407 हो गई. राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 89.69 प्रतिशत है. (भाषा) 
Jul 19, 2021 11:33 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं.  मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42,15,43,730 से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं.

सोमवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 39,55,31,378 खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,60,12,352 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं. (भाषा)
Jul 19, 2021 11:27 (IST)
COVID-19 India : टीकाकरण में लाई जा रही तेजी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि चालीस करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए. टीकाकरण अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. 

Jul 19, 2021 10:27 (IST)
Coronavirus Updates: टोक्यो ओलंपिक में कोविड के 3 नये मामले
खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नये मामले सामने आये लेकिन, इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. जो तीन नये मामले सामने आये हैं उनमें खेलों से जुड़ा एक व्यक्ति है जो चीबा में रह रहा है. उसके अलावा एक ठेकेदार और एक पत्रकार का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है. इन सभी को 14 दिन के पृथकवास पर भेज दिया गया है. ठेकेदार सैतामा में रहता है.  

आयोजन समिति ने कोविड-19 मामलों की अपनी दैनिक सूची में इन तीन नये मामलों का खुलासा किया. इससे खेलों से जुड़े मामलों की कुल संख्या 58 हो गयी है. (भाषा)
Jul 19, 2021 10:15 (IST)
Coronavirus Live Updates: एक दिन में 38 हजार से ज्यादा केस
पिछले 24 घंटे में 38,164 नए केस और 499 मौतें 

24 घंटे में टीकाकरण : 1363123

देश में कोरोना के कुल मामले - 3,11,44,229

कुल टीकाकरण - 40.64 करोड़ डोज 

अब तक कोरोना से ठीक हुए लोग - 3,03,08,456 

रिकवरी रेट - 97.32 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 38,660 

देश में कुल एक्टिव केस - 4,21,665
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.08 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.61 फीसदी, 28वें दिन 3% से नीचे

कुल कोरोना टेस्ट - 44.54 करोड़ 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 19, 2021 07:01 (IST)
कर्नाटक सरकार ने कोविड को लेकर राज्य में 2 अगस्त की सुबह 6 बजे तक लागू रहने वाले दिशानिर्देश जारी किए हैं. 26 जुलाई से कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. यह इजाजत केवल उन छात्रों, शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली है. छात्रों की उपस्थिति वैकल्पिक है.

Jul 19, 2021 06:58 (IST)
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,649 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य के 3,46,649 संक्रमितों में से 3,41,192 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 337 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. 
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी