भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले कई दिनों से 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं जबकि 499 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले 3,11,44,229 पहुंच गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस को हराने में सफल रहे हैं. फिलहाल, देश में 4,21,665 लोगों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.35 फीसद है.
रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे वर्तमान में 2.08 फीसदी पर है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.61 फीसद है, लगातार 28वें दिन संक्रमण दर तीन प्रतिशत के नीचे है.
Here are the Live Updates of Coronavirus in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले आए हैं जो नौ फरवरी के बाद सबसे कम हैं. वहीं 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 15,716 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये हैं, जबकि सात रोगियों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 40 नये रोगियों के साथ कुल रोगियो की संख्या बढ़कर 17,07,884 हो गयी है, जबकि सात रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,728 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है. इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 62,20,207 तक पहुंच गए, जबकि 66 मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा. कोविड-19 से हुई नई मौतें पिछले एक सप्ताह में सबसे कम हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,257 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 11 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 19,948 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 316 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,169 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 316 मामले आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,70,868 हो गयी है. सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए. कोरोना वैक्सीन की लगभग 4,03,00,000 डोज़ दी जा चुकी है. (ANI)
असम की राजधानी गुवाहाटी में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी लाइन लगी. असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, "राज्य में वैक्सीन काफी है. हमने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी है." (ANI)