3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन' स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है. देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है. 

Jan 18, 2022 23:40 (IST)
आगरा में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 602 नए मामले सामने आए. जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,253 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 602 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस दौरान 678 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए.
Jan 18, 2022 23:07 (IST)
केरल में कोविड-19 के 28,481 नये मामले, पाबंदियों पर बृहस्पतिवार को फैसला लेगी राज्य सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,481 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,07,312 हो गई है. केरल में सेामवार को संक्रमण के 22,946 नये मामले आए थे.
Jan 18, 2022 22:36 (IST)
नोएडा में कोरोना के 1,265 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में मंगलवार कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,265 नए मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोरोना से पीड़ित 10,428 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 3,150 लोग ठीक हुए. जनपद में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 469 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 18, 2022 22:24 (IST)
कोविड-19 : कर्नाटक में 41,457 नये मामले; बेंगलुरू में अकेले 25,595 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में संक्रमण के 41,457 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 2.5 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है.
Jan 18, 2022 21:51 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,87,254 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,038 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Jan 18, 2022 21:41 (IST)
मुंबई में सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ी, 24 घंटों में 6,149 केस
महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है.मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6149 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट करीब 13 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हुई है. शहर में कोराना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 47,700 है. वैसे, सोमवार की तुलना मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्‍या में कुछ इजाफा हुआ है.
Advertisement
Jan 18, 2022 21:40 (IST)
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 158.74 करोड़ खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 158.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को कुल 3,70,32,672 खुराक दी गई हैं. मंगलवार शाम सात बजे तक 65 लाख (65,85,945) से अधिक खुराक दी गई.
Jan 18, 2022 20:41 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 17,119 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,119 नए मामले सामने आए जोकि अब तक राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले रहे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक संक्रमण के कुल 9,56,112 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,174 तक पहुंच गई.
Advertisement
Jan 18, 2022 19:05 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 22.47% हुआ, 24 घंटे में 11684 नए मामले, 38 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99% की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है.दिल्‍ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज हैं.
Jan 18, 2022 18:24 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14,803 नए मामले सामने आए, 12 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई वहीं 14,803 नए लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
Advertisement
Jan 18, 2022 12:38 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नये मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत
ज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 11,086 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन से 597 ज्यादा हैं जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से जान चली गई.दैनिक संक्रमण दर 14.96 प्रतिशत से बढ़कर 15.62 प्रतिशत हो गई है. 
Jan 18, 2022 12:12 (IST)
सपा विधायक व अज्ञात के खिलाफ कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संभल जिले के असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 
Advertisement
Jan 18, 2022 10:25 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 152 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,536 हो गई, जिनमें से 844 लोग अभी उपचाराधीन हैं. लेह जिले में 132 और करगिल जिले में 20 लोग संक्रमित पाए गए. 
Jan 18, 2022 10:05 (IST)
COVID-19 Updates : भारत में एक्टिव केस बढ़कर 17,36,628 हुए
कुल टीकाकरण - 158.04 करोड़ डोज 

भारत में एक्टिव केस - 17,36,628

कुल मामले के 4.62% पर एक्टिव केस 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jan 18, 2022 09:54 (IST)
भारत में कोरोना से 310 और मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में 310 मरीजों की मौत होने के साथ ही भारत में कुल मृतकों की संख्या 4,86,761 हो गई है. और उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 17, 36,628 तक पहुंच गई है. 
Jan 18, 2022 09:53 (IST)
ओमिक्रॉन के अब तक कुल 8,891 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 8, 891 मामलों की पुष्टि हुई है.
Jan 18, 2022 09:16 (IST)
मिजोरम में कोरोना के 1280 नए मामले
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1280 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,758 हो गई है.
Jan 18, 2022 09:15 (IST)
ठाणे जिले में 4,583 नये मामले, छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 4,583 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,659 हो गई.इस दौरान जिले में वायरस से छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,664 हो गई है.
Jan 18, 2022 09:13 (IST)
घटी पॉजिटिविटी रेट
भारत में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट में भी कम दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी रेट 19.65% से घटकर 14.43% पहुंच गई है. 

Jan 18, 2022 09:13 (IST)
नए मामलों में कमी
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 
Jan 18, 2022 09:02 (IST)
Coronavirus Live Updates : आंध्र प्रदेश के पूर्व CM को हुआ कोरोना
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नायडू ने कहा कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द टेस्ट कराने के लिए कहा है.
Jan 18, 2022 06:01 (IST)
असम में कोरोना के 6,982 ताजा मामले दर्ज
असम में सोमवार को कोरोना के 6,982 ताजा मामले दर्ज किए गए. यह महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के बुलेटिन में कहा गया है कि 
राज्य  में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,53,717 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने कहा कि सोमवार को किए गए 64,919 नमूनों की जांच में नए संक्रमणों का पता चला. पॉजटिविटी रेट 10.75 प्रतिशत है.राज्य में 20 मई, 2021 के बाद से नए संक्रमणों में यह एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है. महामारी की दूसरी लहर के चरम पर, पिछले साल 20 मई को 6,573 मामले सामने आए थे.
Jan 18, 2022 06:00 (IST)
मणिपुर में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक मणिपुर में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 39 हो गई जबकि एक दिन पहले यह संख्या केवल सात थी. मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो सिंह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 32 नए मामलों का पता चला है. उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और टीके की दोनों खुराक लगवाने का आग्रह किया.
Jan 18, 2022 05:53 (IST)
एंटीवायरल दवा 'मोलनुपिराविर' देने के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को जिला, निकाय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा कि वे उपचार के दौरान वयस्क कोविड-19 मरीजों को एंटीवायरल दवा 'मोलनुपिराविर' देने के दौरान ''पूरी सतर्कता बरतें और निश्चित परिस्थितियों'' में ही इसका उपयोग करें. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ प्रदीप व्यास ने पत्र में जिला एवं निकाय प्रशासन से अनुरोध किया कि वे सावधानी के साथ मोलनुपिराविर का उपयोग करें और सुझाव अनुसार ही इसकी खुराक दें. इस दवा को केवल आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है, जिसे निर्धारित परिस्थितियों में उपयोग के लिए राज्य के कोविड उपचार प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है.
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS