3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,271 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले 522 दिनों में सबसे कम है. वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो एक दिन में 285 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है. 

भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,918 है, जिनका इलाज चल रहा है. यह संख्या पिछले 522 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो कि 0.39% हैं. 

रिकवरी रेट 98.26 फीसद है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस को 11,376 लोगों ने मात दी गई है. अभी तक कुल 3,38,37,859 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 57,43,840 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 112.01 करोड़ लोगों को कोरोना टीका की डोज दी जा चुकी है. 

Nov 14, 2021 19:07 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले, एक मरीज की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर महीने के दौरान अब तक संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. अक्टूबर में संक्रमण से चार जबकि सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी. (भाषा) 
Nov 14, 2021 18:04 (IST)
जायडस कैडिला का कोविड रोधी टीका अभी केवल वयस्कों को लगाया जाएगा: सूत्र
जायडस कैडिला का कोविड-19 रोधी टीका 'जायकोव-डी' सरकार के राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी केवल वयस्कों (Adults) को ही लगाया जाएगा. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस टीके को अब कभी भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है. (भाषा) 
Nov 14, 2021 15:14 (IST)
ठाणे जिले में कोविड-19 के 155 नए मामले, दो मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,564 हो गई है जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,553 पर पहुंच गई. (भाषा) 
Nov 14, 2021 14:32 (IST)
दिल्ली में जुलाई-अक्टूबर के दौरान 25 बार एक दिन में 60 के आसपास मामले सामने आए
दिल्ली में जुलाई से अक्टूबर के दौरान चार महीने में 25 बार ऐसा हुआ जब एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 के आसपास मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए, जो आठ अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे. (भाषा)  
Nov 14, 2021 14:25 (IST)
अब तक 112 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी गई
देश में बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,37,859 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है. देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 112.01 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. 
Nov 14, 2021 13:21 (IST)
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.01 प्रतिशत, पिछले 51 दिनों से दो प्रतिशत से कम
दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है. यह पिछले 41 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.01 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 51 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
Advertisement
Nov 14, 2021 12:58 (IST)
285 मरीजों की मौत होने से जान गंवाने वालों की संख्या 4,63,530
देश में इस अवधि में 285 मरीजों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,530 हो गई है. 
Nov 14, 2021 11:53 (IST)
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1.35 लाख
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,35,918 हो गई है जो पिछले 522 दिनों (17 महीनों) में सबसे कम है.

Advertisement
Nov 14, 2021 11:15 (IST)
पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या 522 दिनों में सबसे कम
इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले 522 दिनों में सबसे कम है. 
Nov 14, 2021 10:14 (IST)
कोविड-19ः देश में 24 घंटे में दर्ज हुए 11,271 नए केस
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण बीते 24 घंटे में 11,271 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले 11,850 मामले सामने आए थे.
Advertisement
Nov 14, 2021 09:04 (IST)
कईयों को पहली डोज नहीं मिली, ऐसे में बूस्टर डोज देना सही नहीं: यूरोप में कोरोना केस बढ़ने पर WHO
WHO ने कहा कि ये नहीं देखना कि कितने लोगों को टीका लगाया गया है. देखना यह है कि किसे टीका लगाया गया है. पिछले एक सप्ताह में करीब 20 लाख कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.


Nov 14, 2021 07:58 (IST)
कोविड के उपचार में प्रभावी पाई गई है फाइजर की दवा
फाइजर कंपनी का कहना है कि उसकी एंटीवायरल कोविड दवा पैक्सलोविड संक्रमित रोगी को अस्पताल में भर्ती कराने या उसकी मृत्यु की आशंका को 89 प्रतिशत तक कम कर देती है.
Advertisement
Nov 14, 2021 06:01 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 809 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 934 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना से संक्रमित 14 मरीजों की शनिवार को मौत हो गई. एएनआई के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 9,751 हैं. अब तक कुल 26,68,001 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल 36,273 लोगों की मौत हुई है.
Nov 14, 2021 05:58 (IST)
एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 999 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में इस दिन 1,020 मरीज स्वस्थ हो गए. इस दौरान 49 मरीजों की मौत होल गई. महाराष्ट्र में कोविड के एक्टिव केस  12,219 हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित हुए कुल 64,66,913 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल 1,40,565 लोगों की मौत हुई है.

Nov 14, 2021 05:48 (IST)
केरल में कोरोना के 6468 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल में शनिवार को कोविड से 23 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव केस 68,630 हैं.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: AIP और जमाते इस्लामी के समर्थन वाले निर्दलीय किसका खेल बिगाड़ेंगे?