3 years ago
नई दिल्ली:
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
भारत में जारी कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार घटती जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 38, 792 कोरोना नए माामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 624 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 429, 946 मामले हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो संख्या अब 30, 946 074 हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 30, 104,720 है. देशभर में कोरोना से अब तक कुल 411,408 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 38,76,97,935 हो चुका है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
Jul 15, 2021 00:10 (IST)
केरल में कोविड-19 के 15,637 नए मामले आए, 128 मौतें हुईं
केरल में बुधवार को कोरोना के 15,637 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,03,310 हो गए. वहीं 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,938 हो गई.
केरल में बुधवार को कोरोना के 15,637 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,03,310 हो गए. वहीं 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,938 हो गई.
Jul 15, 2021 00:02 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 9,268 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,268 नए मामले सामने आए जबकि 5,091 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान 1,112 मरीजों की मौत भी हो गई.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,268 नए मामले सामने आए जबकि 5,091 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान 1,112 मरीजों की मौत भी हो गई.
Jul 14, 2021 23:57 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले आए, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई तथा 90 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से सुल्तानपुर तथा मेरठ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,704 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई तथा 90 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से सुल्तानपुर तथा मेरठ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,704 हो गई है.
Jul 14, 2021 23:56 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी.
Jul 14, 2021 23:52 (IST)
सिक्किम में कोविड-19 के 169 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 के 169 नये मामले आने के साथ ही पहाड़ी राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 22,792 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 के 169 नये मामले आने के साथ ही पहाड़ी राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 22,792 हो गयी है.
Jul 14, 2021 22:21 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 41 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,074 बनी हुई है. संक्रमण मुक्त हुए 71 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे अब तक कुल 8,13,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,074 बनी हुई है. संक्रमण मुक्त हुए 71 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे अब तक कुल 8,13,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Advertisement
Jul 14, 2021 20:53 (IST)
मुंबई में दो दिनों के बाद संक्रमण के मामले 500 के पार, 10 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गयी है.
Jul 14, 2021 19:31 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर पर पर पाया दिल्ली ने नियंत्रण : सत्येंद्र जैन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर राष्ट्रीय राजधानी ने नियंत्रण पा लिया है. साथ ही उन्होंने इस बात जोर दिया कि सरकार महामारी से लड़ने के लिये अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर राष्ट्रीय राजधानी ने नियंत्रण पा लिया है. साथ ही उन्होंने इस बात जोर दिया कि सरकार महामारी से लड़ने के लिये अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है.
Advertisement
Jul 14, 2021 19:31 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 40 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5,120 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि इस अवधि में 40 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5,120 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि इस अवधि में 40 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है.
Jul 14, 2021 17:15 (IST)
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमण दर 0.1 फीसदी हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज (बुधवार) जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 77 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,281 हो गई है. अब तक 25,021 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज (बुधवार) जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 77 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,281 हो गई है. अब तक 25,021 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
Advertisement
Jul 14, 2021 16:33 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए मामले, 65 और लोगों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 2,074 नए ममाले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,45,749 हो गई. वहीं, संक्रमण से 65 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,795 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आई है, लेकिन आठ जुलाई से लगभग 60 लोगों की रोजाना कोविड-19 से मौत हो रही है. राज्य में सामने आए 2074 नए मामलों में से 1,192 पृथक केन्द्रों और अन्य 882 संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 443, कटक में 283 और पुरी में 133 मामले सामने आए. खुर्दा में सबसे अधिक 20 लोगों की पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत भी हुई. इसके बाद, बारगढ़ में 10 और सुंदरगढ़ में 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से भी हुई है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 15:30 (IST)
Covid-19 News: एफआईएच कोविड-19 के कारण पहले विश्व हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट को स्थगित करने को बाध्य
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इस साल होने वाले पहले एफआईएच विश्व हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट को बुधवार को 2022 तक स्थगित कर दिया. कोविड-19 महामारी को लेकर दुनिया भर में छाई 'अनिश्चितता' के कारण ऐसा किया गया. 'एफआईएच हॉकी फाइव्स लुसाने 2021' प्रतियोगिता का आयोजन इस साल सितंबर में करने की योजना थी लेकिन अब इसे अगले साल तक टाल दिया गया है. एफआईएच के सीईओ थियेरी वील ने बयान में कहा, ''इस साल होने वाली प्रतियोगिता में एक साल का विलंब निराशाजनक है विशेषकर हॉकी फाइव्स को वैश्विक स्तर पर फैलाने में इसकी भूमिका को देखते हुए. हम हालांकि इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस प्रतियोगिता के प्रचार करने की पूर्ण क्षमता को बचाने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ फैसला किया.''
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 14, 2021 13:55 (IST)
कोविड-19: अदालत का हत्या के आरोपी को जमानत देने से इनकार
मुंबई की एक अदालत ने अपनी कलाकार पत्नी और उसके वकील की 2015 में हत्या करने के मामले में गिरफ्तार चिंतन उपाध्याय और अन्य आरोपी को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के आधार पर अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है. अदालत ने अंतरिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा कि जेलों में बंद आरोपी ''बाहरी सामाजिक माहौल'' के संपर्क में आने वाले समाज के कामकाजी लोगों की तुलना में अधिक ''सुरक्षित'' है. अदालत का विस्तृत आदेश मंगलवार को उपलब्ध कराया गया. चिंतन उपाध्याय और प्रदीप राजभर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों, कोरोना वायरस स्वरूपों और वैश्विक महामारी का हवाला देकर अस्थायी जमानत का अनुरोध किया था. मुंबई की कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भम्भानी की 11 दिसंबर, 2015 को हत्या की गई थी.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 13:15 (IST)
कोविड-19 मौत पर एचएमआईएस, सीआरएस के आंकड़ों की तुलना से लगाए अनुमान गलत हैं : सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया में आयी उन खबरों को बुधवार को ''अनुमान और अटकलबाजी'' बताते हुए खारिज कर दिया जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के आंकड़ों के आधार पर कोविड-19 की उच्च मृत्यु दर का दावा किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में कुछ अनुमान पर आधारित खबरें आयी हैं जिसमें एचएमआईएस के आंकड़ों के आधार पर कोविड-19 के कारण अधिक लोगों की मौत होने का दावा किया गया है. मंत्रालय ने कहा, ''खबर में निष्कर्ष निकालने के लिए सिविल पंजीकरण व्यवस्था (सीआरएस) और एचएमआईएस के आंकड़ों की तुलना की गयी है. ऐसी खबरें अनुमान और अटकलों पर आधारित है जिनका कोई ठोस आधार नहीं है.''
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 12:58 (IST)
भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 38, 792 नए केस सामने आए और 624 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 429, 946 मामले हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो संख्या अब 30, 946 074 हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 30, 104,720 है. देशभर में कोरोना से अब तक कुल 411,408 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 38,76,97,935 हो चुका है.
Jul 14, 2021 11:47 (IST)
COVID-19 संकट के बीच कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के यूपी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने पूछा है कि कोविड संकट के बीच कांवड़ यात्रा क्यों?
Jul 14, 2021 11:19 (IST)
Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 295 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 295 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,98,565 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 21, दुर्ग से 11, बालोद से चार, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से दो, धमतरी से नौ, बलौदाबाजार से सात मामले आए. महासमुंद से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर चांपा से 31 मामले आए. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,565 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है तथा 9,80,933 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 4150 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण से कुल 13,482 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,452 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3134 लोगों की मौत हुई है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 10:03 (IST)
Corona News: इराक के अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से 92 लोगों की मौत
इराक के दक्षिण में स्थित दी कार प्रांत के एक अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में लगी आग में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 92 हो गयी है. यह देश में करीब तीन महीने में दूसरी इस तरह की त्रासदी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नासिरिया शहर के अल-हुसैन टीचिंग हॉस्पिटल के कोरोना वायरस वार्ड में आग से सैकड़ों लोग घायल हो गए. प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़मी ने एक आपात बैठक बुलाई थी और दी कार प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक, अस्पताल के निदेशक और शहर के नागरिक सुरक्षा प्रमुख को निलंबित करने और गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 09:43 (IST)
Covid-19: पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,821 हो गई. इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,199 तक पहुंच गई. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार संगरूर में दो और बठिंडा, फरीदकोट और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक रोगी की मौत हुई. मृतकों की संख्या में मौत के एक पुराने मामले को शामिल किया गया है, जिसकी जानकारी पहले नहीं मिली थी. बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,427 है. 168 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,80,195 हो गई है. राज्य में अब तक 1,14,44,310 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 09:14 (IST)
कोरोना अपडेटः झारखंड में कोविड-19 के 43 नये मामले
झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,371 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में लगातार चौथे दिन पिछले चौबीस घंटों में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5119 पर स्थिर रही. राज्य में 3,40,862 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 390 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कुल 43,712 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 43 संक्रमित पाये गये. रांची में आठ और पूर्वी सिंहभूम में 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 08:53 (IST)
Corona News: संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के दो कक्षों में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने के लिए एक यूवी-सी प्रौद्योगिकी लगाई जाएगी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ने इस तकनीक का विकास किया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ''मंत्री ने बताया कि शुरुआत में सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के कक्ष संख्या 62 और 63 में इस तकनीक को लगाया जाएगा.''
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 14, 2021 06:36 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 354 और नासिक में 76 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिन में कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,135 हो गई. वहीं, नासिक में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,96,429 हो गए. ठाणे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,854 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, नासिक के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 76 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,96,429 हो गए. वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,437 हो गई. जिले में अभी तक कुल 3,86,348 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,18,366 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,638 है.
Jul 14, 2021 06:35 (IST)
महाराष्ट्र: रायगढ़ में केंद्रीय कारागार में 68 कैदी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के केंद्रीय कारगार में कम से कम 68 कैदियों और एक कर्मचारी के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जेल अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की सोमवार को जांच कराई गई थी, जिसमें 68 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
अधिकारी ने कहा कि संक्रमितों में जेल का एक कर्मचारी भी शामिल है और सभी को नेहुली गांव में कोविड-19 केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि अलीबाग शहर में लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस बीच, जिला प्रशासन ने अलीबाग तालुका में 36 गांवों में कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की है.
Jul 14, 2021 06:34 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,567 नए मामले सामने आए, 18 रोगियों की मौत
आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 3,034 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 18 और रोगियों की मौत हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 19,26,988 हो गई है. इनमें से 18,87,236 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मृतकों की कुल संख्या 13,042 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 26,710 है.
Jul 14, 2021 06:33 (IST)
मेघालय ने कोविड-19 के 365 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
मेघालय में मंगलवार को 365 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 55,218 हो गए, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 918 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि 506 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि ईस्ट खासी हिल्स जिले, जिसके अंतर्गत शिलांग आता है, में सबसे अधिक 80 नए मामले आए, इसके बाद वेस्ट गारो हिल्स में 61 और वेस्ट जयंतिया हिल्स में 53 मामले आए हैं.
चार मौतें ईस्ट खासी हिल्स में और एक वेस्ट जयंतिया हिल्स में हुई. राज्य में अब 3,964 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 50,336 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. उन्होंने बताया कि मेघालय में कोविड-19 के लिए 7.47 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक 8.23 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है.
Jul 14, 2021 06:31 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले, 113 मरीज ठीक हुए
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,305 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गुजरात में अब तक इस घातक वायरस के कारण 10,074 लोग जान गंवा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 113 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जिसके साथ ही राज्य में अब तक 8,13,512 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 719 मरीज उपचाराधीन हैं और राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 98.69 फीसदी है.
Jul 14, 2021 06:30 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई. इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम से लगभग 10,978 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,38,734 हो गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,04,406 है. इसके अलावा संक्रमण दर 96.21 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है.
Jul 14, 2021 06:29 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए, 5 और मरीजों की मौत
पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,821 हो गई. इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,199 तक पहुंच गई. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार संगरूर में दो और बठिंडा, फरीदकोट और फतेहगढ़ साहिब में एक-एक रोगी की मौत हुई. मृतकों की संख्या में मौत के एक पुराने मामले को शामिल किया गया है, जिसकी जानकारी पहले नहीं मिली थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,427 है. 168 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,80,195 हो गई है. राज्य में अब तक 1,14,44,310 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,844 हो गई है. इनमें से एक मामला पुराना है. मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. मृतकों की संख्या 809 है.
Jul 14, 2021 06:28 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 43 नये मामले, मौत एक भी नहीं
झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,371 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में लगातार चौथे दिन पिछले चौबीस घंटों में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5119 पर स्थिर रही.
राज्य में 3,40,862 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 390 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कुल 43,712 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 43 संक्रमित पाये गये. रांची में आठ और पूर्वी सिंहभूम में 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC