3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि रविवार की सुबह कोविड के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 दर्ज हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42,665,534 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 346 दर्ज की गई है. कोविड से अब तक देश में 5,09,011 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही 24 घंटों में 91,930 कोरोना के संक्रमण से रिकवर हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,677,641 हो चुकी है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 478,882 है और एक्टिव केस कुल मामलों का 1.12 फीसदी हैं. 
साथ ही रिकवरी रेट 97.68 है, जबकि डेथ रेट 1.19 फीसदी है. 

Feb 14, 2022 14:51 (IST)
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,004 पहुंच गए. (भाषा) 
Feb 14, 2022 11:50 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 156 नए मामले, एक और मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 156 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,07,222 हो गई है. साथ ही एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,846 हो गई है. (भाषा) 

Feb 14, 2022 11:12 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुले
गौतमबुद्ध नगर में सोमवार से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं और सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं. 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूलों को खोल दिया गया है. (भाषा) 
Feb 14, 2022 10:00 (IST)
देश में 4.78 लाख सक्रिय मामले, कुल मामलों का 1.12 फीसद
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर के 4,78,882 हो गई है. यह कुल मामलों का 1.12 फीसदी है. 

Feb 14, 2022 09:23 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 31113 नए मामले आए सामने, 24 फीसदी की गिरावट
देश में पिछले 24 घंटे में नए कोविड-19 मामलों में 24 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. देश में कोरोना संक्रमण के 34,113 नए केस सामने आए हैं.

Feb 14, 2022 06:03 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 512 नए मामले, 27 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 512 नए मामले आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,10,901 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 27 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21,017 हो गई है. पश्चिम बंगाल में कुल 12,643 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
Advertisement
Feb 14, 2022 05:56 (IST)
असम में कोविड संक्रमण के 79 नए मामले आए
असम में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में गत दिन के मुकाबले करीब 54 प्रतिशत की कमी आई और 79 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत दर्ज की गई. यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दी. मिशन ने बताया कि शनिवार को 172 संक्रमण के नए मामले आए थे. राज्य में अब तक 7,23,495 लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि राज्य में अब तक 7,952 लोगों की जान गई है. इस समय राज्य में 2,499 उपचाराधीन मरीज हैं.(भाषा)
Feb 14, 2022 05:52 (IST)
मेघालय में 58 नए लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
मेघालय में रविवार को कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले आए और 156 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 92,991 मामले आए हैं जिनमें से 90,678 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. गत 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या 1,562 तक पहुंच गई है. (भाषा)
Advertisement
Feb 14, 2022 05:42 (IST)
नगालैंड में कोरोना के 23 नए मामले दर्ज किए गए
नगालैंड में स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 23 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 35,196 हो गई है जबकि दो और मौतों से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 752 हो गई है.(भाषा)
Featured Video Of The Day
मंदिरों पर हुए हमले तो PM Modi ने Justin Trudeau को लेकर कही ये बात