3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 23 करोड़ 82 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 39 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,39,85,920 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 14,313 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 26,579 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 181 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 33 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.50 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख 14 हजार से अधिक है. पंजाब में मंगलवार को 20 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,01,913 हो गई. संक्रमण के नए मामलों में से पांच पटियाला और तीन-तीन मामले फरीदकोट और कपूरथला से आए.

Oct 13, 2021 23:28 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड कर्फ्यू में दी गई ढील
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 कर्फ्यू की अवधि 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी और इसके साथ ही इसे मध्यरात्रि से केवल पांच घंटे के लिए सीमित कर दिया है. अब कर्फ्यू रात बारह बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा जो कि इससे पहले रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए लागू था. सरकार ने विवाह समारोह समेत सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने पर लगी पाबंदियों में भी ढील दी है और अब 250 लोग एकत्र हो सकते हैं.
Oct 13, 2021 22:52 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,079 और कर्नाटक में 357 मामले सामने आए
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई. इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है. वहीं, कर्नाटक में 357 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,82,089 हो गई है. 10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,916 तक पहुंच गई है.
Oct 13, 2021 22:02 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बुधवार को 1,77,288 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,333 हो गयी है.
Oct 13, 2021 21:59 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले
तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 6,68,450 हो गए और मृतकों की संख्या 3,934 पर पहुंच गई. राज्य में अभी 4,211 रोगी उपचाराधीन हैं.
Oct 13, 2021 20:49 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,280 नये मामले, संक्रमण से 19 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,280 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 26,82,137 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 35,833 लोगों की मौत हुई है.
Oct 13, 2021 20:41 (IST)
महाराष्ट्र में कॉलेज, विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर से दोबारा खुलेंगे : उदय सामंत
महाराष्ट्र में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए 20 अक्टूबर से दोबारा खोला जाएगा और कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके छात्रों को ही कक्षा में उपस्थित रहने की अनुमति रहेगी. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की.
Advertisement
Oct 13, 2021 20:27 (IST)
अक्टूबर में कोविड रोधी टीकों की 28 करोड़ खुराकों का उत्पादन होगा: मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि कुछ ही दिनों में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा. उन्होंने कहा कि भारत टीके की आपूर्ति को मजबूत कर रहा है और अक्टूबर में 28 करोड़ से ज्यादा खुराकों का उत्पादन होगा.
Oct 13, 2021 20:12 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 771 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत बाद मृतकों की कुल संख्या 18,935 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 771 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 15,78,482 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Advertisement
Oct 13, 2021 18:40 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले, लगातार तीसरे दिन किसी की मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,089 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है.
Oct 13, 2021 18:20 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 नए मामले सामने आए
मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 नए मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के 1,08,790 मामले सामने आ चुके हैं और 367 रोगियों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
Oct 13, 2021 16:21 (IST)
दशहरा के बाद स्थिति के आधार पर कोविड-19 नियमों में राहत: कर्नाटक के CM बोम्मई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि सीमावर्ती जिलों में लागू कोविड-19 नियमों में दशहरा के बाद स्थिति की समीक्षा के आधार पर छूट देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
Oct 13, 2021 15:58 (IST)
पुडुचेरी में कोवड-19 के 59 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,210 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में 33, कराइकल में 10, माहे में नौ और यानम में सात मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां 651 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Advertisement
Oct 13, 2021 15:57 (IST)
देश में 214 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,823 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 226 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,189 हो गई.
Oct 13, 2021 15:55 (IST)
ब्रिटेन के नागरिकों के लिए भारत आने को लेकर 1 अक्टूबर को गाइडलाइन में बदलाव किया गया था. अब उसको वापस लेकर फिर से पुरानी 17 फरवरी को जारी गाइडलाइन ही बहाल कर दी गई है.
Oct 13, 2021 05:27 (IST)
चंडीगढ़ में संक्रमण के पांच मामले आने से इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 65,285 हो गई. मृतकों की संख्या 820 है. शहर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39 है.
Oct 13, 2021 05:27 (IST)
असम में कोविड-19 के नए मामले और मौत की संख्या में मंगलवार को कमी दर्ज की गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 226 नए मामले दर्ज किए गए जो पिछले दिन के मुकाबले 44 कम हैं. नए मामलों में से कामरूप मेट्रोपोलिटन में सबसे अधिक 76 मामले आए. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 5,934 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,664 है.
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News