3 years ago
नई दिल्ली:

Covid-19: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,850 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस दौरान 12,403 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,38,36,483 हो गई है. वहीं देश में अब 1,36,308 एक्टिव मामले ही बचे हैं. यह पिछले 274 दिनों में सबसे कम हैं. इसके साथ देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में अब 0.40 फीसद मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. इसी अवधि के दौरान देश में 555 लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

दूसरी ओर दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसद हो गई है और पिछले 40 दिनों से यह 2 फीसद से कम बनी हुई है. इसके साथ ही देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.05 फीसद है, जो कि पिछले 50 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. 

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 58,42,530 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक 111.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 13, 2021 22:36 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 245 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,91,614 हो गयी, जबकि तीन और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,143 पर पहुंच गयी. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 251 रोगी संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,45,415 हो गयी.
Nov 13, 2021 22:36 (IST)
रूस में कोविड-19 के मामले हर दिन तोड़ हैं रिकॉर्ड
रूस में कोविड-19 के मामले हर दिन एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 90 लाख के पार चली गयी है. सितंबर मध्य से रूस में आ रहे संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में पिछले सप्ताह कमी नजर आयी लेकिन राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को कहा कि संक्रमण से 1,241 लोगों की मौत हुई है जो बुधवार को हुई मौतों से दो अधिक है.
Nov 13, 2021 22:35 (IST)
भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 111.95 करोड़ खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत दी जा रही कुल खुराकों की संख्या शुक्रवार को 111. 95 करोड़ के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 52 लाख से अधिक (52,28,385) खुराक दी गई थीं तथा इस संख्या के और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक आएंगे.
Nov 13, 2021 20:14 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले, महामारी से किसी की मौत नहीं, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत: अधिकारी
Nov 13, 2021 17:45 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नये मामले, 41 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 925 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,22,345 हो गयी जबकि 41 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,576 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
Nov 13, 2021 17:44 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 15 नए मामले
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन संक्रमण के 15 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,71,403 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10,050 है. जिलों में से कोविड-19 के 12 नए मामले गुरुग्राम में सामने आए.
Advertisement
Nov 13, 2021 17:44 (IST)
देश में कोविड-19 के 11,850 नये मामले, 555 मरीजों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,850 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,26,036 हो गई. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,308 हो गई है जो पिछले 274 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारियां सामने आईं.
Nov 13, 2021 17:43 (IST)
कोविड टीके की खुराक नहीं लेने वालों को ठाणे नगर निगम की बसों में यात्रा की अनुमति नहीं होगी: महापौर
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के महापौर नरेश म्हस्के ने शनिवार को कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे नगर निगम (टीएमसी) द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह घोषणा ठाणे नगर निकाय के इस बयान के कुछ दिनों बाद हुई है कि जिन कर्मचारियों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा.
Advertisement
Nov 13, 2021 17:41 (IST)
कोविड-19 : केरल में 6,674 नए मामले सामने आए, कर्नाटक में संक्रमण दो मरीजों की मौत
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,674 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,48,756 हो गई है जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 35,511 हो गयी. वहीं, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,91,369 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,140 पर पहुंच गयी.
Nov 13, 2021 17:39 (IST)
राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 18.53 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध : केन्द्र
केन्द्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 123 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 18.53 करोड़ (18,53,90,836) खुराकें अब भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना बाकी है.
Advertisement
Nov 13, 2021 15:13 (IST)
कोविड टीके की खुराक नहीं लेने वालों को ठाणे नगर निगम की बसों में यात्रा की अनुमति नहीं होगी: महापौर
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे नगर निगम (टीएमसी) द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (भाषा) 
Nov 13, 2021 14:01 (IST)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 58.42 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 58,42,530 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक 111.40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. 
Advertisement
Nov 13, 2021 13:07 (IST)
कोरोना की दैनिक संक्रमण की दर 0.94 फीसद, 40 दिनों से 2 फीसद से है नीचे
कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है. यह पिछले 40 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले 50 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. (भाषा)
Nov 13, 2021 12:30 (IST)
स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
Nov 13, 2021 11:55 (IST)
इलाज कराने वालों की संख्या 1.36 लाख, कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत
Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,308 हो गई है जो कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
Nov 13, 2021 11:11 (IST)
दैनिक वृद्धि लगातार 36 दिनों से 20,000 से नीचे
कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि लगातार 36 दिनों से 20,000 से नीचे है और यह 139 दिनों से 50,000 से कम बनी हुई है.
Nov 13, 2021 10:52 (IST)
अब 1,36,308 एक्टिव मामले ही बचे. यह पिछले 274 दिनों में सबसे कम
देश में अब 1,36,308 एक्टिव मामले ही बचे हैं. यह पिछले 274 दिनों में सबसे कम हैं. इसके साथ देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. 
Nov 13, 2021 09:56 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 11,850 नए मामले आए सामने
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 11,850 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि के दौरान देश में 555 लोगाों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

Nov 13, 2021 08:53 (IST)
कोविड-19ः केरल में 6,674, नए मरीज मिले, 59 की मौत
केरल में कोविड-19 के 6,674 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,48,756 हो गई है जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 35,511 हो गई. (भाषा) 
Nov 13, 2021 04:45 (IST)
डीबीटी ने कोविड-19 के लिए एक लाख जीनोम और डीएनए अनुक्रमण किये
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने अभी तक कोविड-19 के लिए एक लाख जीनोम और डीएनए अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) किये हैं और उद्योग जगत को अनुसंधान एवं विकास तथा उत्पाद विकास के लिए 57,000 नमूनों के पांच कोविड-19 जैव संग्राहक या भंडार उपलब्ध कराये. उन्होंने यह घोषणा भी की कि राजीव गांधी जैवप्रौद्योगिकी केंद्र (आरजीसीबी) के दूसरे परिसर में टीका परीक्षण और अनुसंधान केंद्र बनाया जाएगा. सिंह ने कहा कि इस केंद्र में एक बीएसएल3 केंद्र भी होगा, जो कोरोना वायरस जैसे विषाणुओं से निपटने में सक्षम है. (भाषा) 
Nov 13, 2021 04:44 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नये मामले, 41 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 925 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,22,345 हो गयी जबकि 41 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,576 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. बीते 24 घंटे में 945 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,65,893 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,290 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.64 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. (भाषा) 
Nov 13, 2021 04:43 (IST)

हरियाणा में कोविड-19 के 15 नए मामले

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन संक्रमण के 15 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,71,403 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10,050 है। जिलों में से कोविड-19 के 12 नए मामले गुरुग्राम में सामने आए. हरियाणा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 107 है, जबकि स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 7,61,223 है। राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.68 प्रतिशत है. (भाषा)

Featured Video Of The Day
100 DAYS OF MODI 3.0 | PM Modi के एक बयान ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया | Khabar Pakki Hai