4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 23,285 नए मामले दर्ज होने के साथ संक्रमितों की कुल तादाद 1,13,08,846 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में अब तक 1.09 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत हो गया.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई.

वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बारे फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 409 नए मरीज सामने आए. दो महीने बाद ऐसा हुआ है जब 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस सामने आए थे. 

Coronavirus updates in Hindi:

Mar 12, 2021 23:04 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 603 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 603 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,67,176 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,883 हो गयी है.
Mar 12, 2021 22:49 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 385 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 से शुक्रवार को चार और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 385 नए मामलों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,069 तक पहुंच गई है जबकि 2,74,273 लोगों में अबतक संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Mar 12, 2021 20:21 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 15817 नए मामले, 56 और मरीजों की मौत
महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.यह वर्ष 2021 में महाराष्‍ट्र में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों की सबसे बड़ी संख्‍या है.
Mar 12, 2021 20:21 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 210 नए मामले आए, दो महीने में सबसे अधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 210 नए मामले आए, जो गत दो महीने में सबसे अधिक है. इसके साथ ही राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से अबतक 8,91,388 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Mar 12, 2021 19:57 (IST)
पंजाब के वित्त मंत्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. बादल ने आठ मार्च को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''मैं सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मैं अगले कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा.''
Mar 12, 2021 19:40 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,780 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,780 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,87,792 हो गई है. इसके अलावा 3,377 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 12, 2021 19:35 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 82 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 82 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 55,758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से कम से कम 40 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 804 लोगों की मौत हुई है जबकि 54,209 लोग ठीक हो चुके हैं.
Mar 12, 2021 16:31 (IST)
दिल्ली में कोरोना के नए मामले फिर 400 के पार, 2 और लोगों की हुई मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,42,870 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,936 पर पहुंच गई. इस दौरान 356 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,29,841 लोग ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
Mar 12, 2021 15:51 (IST)
मनोज वाजपेयी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 जांच में अभिनेता मनोज वाजपेयी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं. वाजपेयी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता ने पिछले महीने कानू बहल निर्देशित फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू की थी. बहल के संक्रमित पाए जाने के बाद वाजपेयी की कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Mar 12, 2021 15:46 (IST)
पुणे में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद नयी पाबंदियां लगाई गईं
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के मामलों में हाल में देखी गई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तब बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही होटलों एवं रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है.

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि नयी पाबंदियों के तहत स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि होटलों एवं रेस्तरांओं को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी और घर तक खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां इसकी वजह से प्रभावित नहीं हों. (भाषा)
Advertisement
Mar 12, 2021 15:33 (IST)
शादी में शामिल हुए 700 लोग, आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू प्रतिबंधों के बीच ठाणे के कल्याण में एक विवाह में करीब 700 लोग शामिल हुए जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. निकाय प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी. (भाषा)
Mar 12, 2021 15:13 (IST)
पंचायत चुनावों में जमावड़ा, नियमों की अनदेखी से महाराष्ट्र में बढ़े संक्रमण के मामले : विशेषज्ञ
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को विशेषज्ञ इस साल मध्य जनवरी में ग्राम पंचायत के हुए चुनाव और आम लोगों के साथ नेताओं द्वारा कोविड-19 से जुड़े नियमों के पालन में बरती ढिलाई से जोड़कर देखते हैं. (भाषा)
Advertisement
Mar 12, 2021 15:12 (IST)
यूएस ओपन और कनाडा ओपन कोविड-19 के कारण रद्द
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा. (भाषा)
Mar 12, 2021 12:24 (IST)
कोरोना से जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा लोग
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,306 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,667, तमिलनाडु के 12,535, कर्नाटक के 12,381, दिल्ली के 10,934, पश्चिम बंगाल के 10,286, उत्तर प्रदेश के 8,741 और आंध्र प्रदेश के 7,179 लोग थे. (भाषा)
Mar 12, 2021 11:43 (IST)
पिछले 78 दिनों में आज सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई. (भाषा)
Mar 12, 2021 10:51 (IST)
कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद भी संक्रमित मिले दो स्वास्थ्य अधिकारी
महाराष्ट्र के जालना जिले में कुछ दिन पहले कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले के दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ दिन पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी. हालांकि, दोनों को कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हुए थे. अधिकारी ने कहा, ''जब उनके नमूनों की जांच की गई तो वे संक्रमित मिले.'' (भाषा)

Mar 12, 2021 10:13 (IST)
कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हुए
दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हो गए हैं.
Mar 12, 2021 08:36 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस के 2,840 नए मामले आए
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,840 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कुल मामले 4,28,344 पहुंच गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 मरीजों की मौत के बाद अबतक 9,356 संक्रमितों की जान जा चुकी है. (भाषा)
Mar 12, 2021 08:29 (IST)
केंद्र ने कहा- महामारी को हल्के में न लें, कोरोना खत्म नहीं हुआ
महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर केंद्र ने लोगों को सावधान रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी है, क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. इस वायरस को हल्के में न लें.

Mar 12, 2021 07:05 (IST)
नागपुर जिले में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा

महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे के बीच नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.घोषणा में कहा गया है कि सब्जियां, फ्रूट शॉप, मिल्‍क बूथ जैसी जरूरी सेवाएं लॉकडाउन के दौरान जारी रहे. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्‍य में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के कारण राज्‍य के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है.
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी