3 years ago
नई दिल्ली:

Covid-19 : देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22,775 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि एक दिन पहले संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 16,764 था. कल के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में 36 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के चलते सक्रिय मामलों में भी एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. देश में सक्रिय मामले फिर एक लाख को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 1,04,781 हो गए हैं. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम है, फिलहाल यह 0.30 फीसद है. साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 98.32 फीसद दर्ज की गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले कुछ दिनों में संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में कम बनी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 8,949 लोग कोरोना से ठीक होने में सफल रहे हैं, जिसके बाद कोरोना को मात देने वाले कुल लोगों की संख्‍या 3,42,75,312 हो गई है. 

Jan 01, 2022 15:17 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 22 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,500 हो गई. (भाषा) 
Jan 01, 2022 14:20 (IST)
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या एक लाख के पार पहुंची
देश में अब सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है. अब सक्रिय मामले बढ़कर 1,04,781 हो गए हैं. 

Jan 01, 2022 13:42 (IST)
कोविड-19: देश में 22,775 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए जो छह अक्टूबर के बाद से सर्वाधिक हैं. साथ ही 406 और लोगों की मौत हो गई है. (भाषा) 
Jan 01, 2022 12:33 (IST)
अंडमान निकोबार में कोविड-19 के आठ नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के आठ नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,728 हो गई है. (भाषा)
Jan 01, 2022 12:01 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के अब तक 1,431 मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. ओमिक्रॉन के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. (भाषा) 
Jan 01, 2022 11:36 (IST)
यदि कोविड-19 के मामले बढ़ते रहे तो कड़े प्रतिबंध लागू होंगे: अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में अब तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं और यदि कोविड-19 के नए मामले बढ़ते रहे तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं. (भाषा) 

Advertisement
Jan 01, 2022 09:00 (IST)
केंद्र ने राज्यों से कहा: कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करें
देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करने की सलाह दी है. (भाषा) 

Jan 01, 2022 05:48 (IST)
तमिलनाडु में ओमीक्रोन के 76 मामले सामुदायिक प्रसार का संकेत: डॉ सुब्रमण्यम
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि शुक्रवार को ओमीक्रोन के 76 मामले राज्य में कोरोना वायरस के इस स्वरूप के सामुदायिक प्रसार का संकेत है और टीकाकरण ही इसके और प्रसार को रोकने का एकमात्र हल है. सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चेन्नई में 10 लड़कियों समेत 34 विद्यार्थी कोविड से संक्रमित पाये गये हैं और वे कोविड देखभाल केंद्र में उपचार करा रहे हैं.(भाषा) 
Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: हमारा उद्देश्य एक समावेशी समाज बनाना है: Unsoo Kim, CEO, Hyundai Motor India Limited