Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. कल देश में कोरोना के 2.09 मामले सामने आए थे. वहीं देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है. देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं. कल देश में 18.31 लाख सक्रिय मामले थे. वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.20 फीसद हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,54,076 दर्ज की गई है, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,30,198 हो गई है. देश में कोरोना के मामले घटने के साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69 फीसद रह गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसद है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,212 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 20 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 6,212 नए संक्रमित मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 1,230, जोधपुर में 633, उदयपुर में 495, अलवर में 410, चित्तौड़गढ़ में 396, कोटा में 320 संक्रमित शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भोपाल, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,243 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,73,744 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,901 नये मरीज सामने आये जबकि इसी दौरान 26 रोगियों की मौत हो गई. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस वायरल बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,233 हो गई है और 4,901 ताजा मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,24,200 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्थानीय विशेष अदालत ने मंगलवार को 2008 के अहमदाबाद श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में फैसला टाल दिया क्योंकि संबंधित न्यायाधीश जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. एक विशेष लोक अभियोजक ने यह जानकारी दी.
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी पर आई नई स्टडी (New Study) बताती है कि तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का नया स्वरूप ऑमिक्रॉन के मूल स्वरूप से भी तेजी से फैल रहा है. इतना ही नहीं अगर किसी को पहले हल्के लक्षणों के साथ ओमिक्रॉन हो गया हो तो उसमें नए स्वरूप के लिए ज्यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी नहीं होगी.